Friday, November 15, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य केंद्र से मोटरसाइकिल चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर खड़ी हीरो मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए घटना का पता चलने पर बाइक स्वामी उसकी तलाश में दर दर भटकता रहा। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम कटरी निवासी कांमता प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी नीता गुप्ता को आंगनवाडी मीटिंग में शामिल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर आया था। कैंपस में बाइक लाक कर वह अंदर चला गया। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक मौके से गायब थी काफी ढूंढने तलाश करने के बाद भी जब मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

पुरानी खुन्नस में दो पक्ष भिड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भदरस में पुरानी खुन्नस को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे पत्थर चलें। जिससे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भदरस निवासी द्देदा लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के कन्घई लाल, धर्मेंद्र व वीरेन दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे विरोध पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी उसके पुत्र सोमनाथ राजकुमार व पत्नी को चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

चार दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र में घटी 4 घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात करीब 10ः00 बजे ग्राम शीतलपुर राहा निवासी रुप सिंह का पुत्र राघवेंद्र सिंह जो दुदाही करता है वह अपनी बाइक से दूध बेच कर वापस गांव लौट रहा था मूसानगर रोड स्थित पालिका तिराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार इवसमतव ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली दुर्घटना में रविंद्र का दाया पैर दो जगह से टूट गया है।

Read More »

ट्यूबवेल बोरिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैजूपुर में ट्यूबवेल बोरिंग करीब-करीब करवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्यवाही की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बैजूपुर निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र मुरारी का ट्यूबवेल ग्राम डूंगरपुर मौजे में स्थित खेतों में लगा है। पिछले दिनों वैजूपुर का ही राम शंकर पुत्र नारायण मुरारी के ट्यूबवेल से लगभग 50 मीटर दूरी पर अपना ट्यूबवेल लगा रहा था। मानक के विपरीत करीब बोरिंग कराने को लेकर मुरारी द्वारा विरोध किया गया और इसकी शिकायत स्थानीय एसडीएम से भी की गई ।मुरारी का कहना है इसी बात से नाराज राम शंकर ने मंगलवार शाम अपने पुत्र गोविंद उर्फ नंदू पुत्रियों कल्पना और अंजना अपनी पत्नी रानी को लेकर मेरे घर पर चढ़ आए और मुझे बुरी तरह मारा-पीटा है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

एसएसपी ने थाना खैरगढ व मक्खनपुर का किया निरीक्षण

एसएसपी ने रात्रि में शहर में चलाया संघल चैकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र ने मंगलवार की रात में एनबीडब्लू व वांछितोंकी गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दबिश देकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये तथा स्वंय भ्रमणशील रहकर थाना खैरगढ़, मक्खनपुर का भ्रमण किया। निरीक्षण में सभी थानध्यक्ष दबिश में थाने से बाहर पाये गये। फलस्वरूप पूरे जनपद में कुल 21 वारण्टी व 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रास्ते में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की संघनता से चैकिंग की मक्खनपुर तिराहे पर खड़ी पीआरवी 0654 को भी चैक किया। तदोपरान्त शहर में रात्रि एक बजे से तीन बजे तक नालबन्द चैराहा से कम्पनी बाग चैराहा तक पैदल गस्त करते हुये रास्ते में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की गयी।

 

Read More »

घटते हुए जलस्तर को वर्षा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण द्वारा ही पूरा किया जा सकता है-डीएम

वृक्षारोपण के लिए जनपद को मिला है 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देश दिए कि पूरी तत्परता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने बताया कि जनपद में सामाजिक वानिकी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जनपद का अधिकांश हिस्सा डार्क जोंन में आता है। घटते हुए जलस्तर को वर्षा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।

Read More »

काले तेल के कारोबार पर जिलाधिकारी का छापा, आरोपी पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार की मध्य रात्रि में गोपनीय रूप से प्राप्त हुई सूचना पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग व उप जिलाधिकारी सिरसागंज के साथ संयुक्त रूप से छापामार की कार्यवाही तहसील सिरसागंज क्षेत्रांतर्गत वैष्णों ढाबा पर की गयी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यवाही के समय पाया गया कि वैष्णों ढाबा पर अवैध रूप से नकली कोलतार ढाबा मालिक के संरक्षण में बनता हुआ पकडा गया। इसी स्थान पर एक अत्यधिक पुराना टेंकर खडा कराया गया। जिसके रजिस्ट्रेशन नं0 मिट चुके है जिसमें एक योजना के तहत मथुरा रिफायनरी से आने वाले 05 टेंकरों को पकडा गया।

Read More »

लखनऊ में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की कांग्रेसियों ने की निंदा

कांग्रेसियो ने तहसील सदर में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंप, कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लांठी चार्ज की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की। बुधवार को कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय में सौंपा है।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी के संयुक्त रूप में कहा कि प्रदेश सरकार के इसारे पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक कार्यवाही व लाठी चार्ज किया गया। वह निंदनीय है। जिसकी भत्र्सना करते है। साजिद बेग व लाला राईन गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना नाकामियों को छुपाने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर हिटलर शाही तरीके से लाठी चार्ज किया है। वह घोर निंदनीय है। हम लोग जनता की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने नहीं देंगे। हाजी नसीर अहमद व सतीश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ में युवक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता शांति पूर्वक तरीके से जन आंदोलन कर रहे थे। साथ ही अन्य मांगो के अतिरिक्त रोजगार देने की मांग कर रहे थे। उनके साथ हुए घटना की कांग्रेसीजन निंदा करते है। ज्ञापन देने वालों में नरेश कुमार यादव, विक्रम सिंह एडवोकेट, चांद कुरैशी, आमिर अली, आजम खान, अजय शर्मा, मौ. हसन, जाविद उमर, अतुल पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

जेल की महिलाओं को मिला स्वरोजगार, बनायेगी कपडे़ं के फोल्डर्स

जिला कारागार मेें कैदी महिलाओं को डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को जिला कारागार में कैदी महिलाओं के लिये कपडें के फोल्डर्स बनाये जाने के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किए। स्टेट बैंक के सौजन्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा यह कार्य्रक्रम चलाया जा रहा हैं।

Read More »

जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर चार में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट, मरीजों में मचा हड़कंप

डीएम-एसएसपी के साथ सीएमओं ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
जाॅच टीम से नमूना लेने के बाद घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर चार में उस समय हड़कंप मच गया। जब दोपहर के समय अचानक एक प्लास्टिक की बोतल जोरदार धमाके के साथ फट गयी। घटना के बाद वार्ड में बोतल लाने वाला मरीज परिजनों के साथ अस्पताल से गायब हो गया। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र सीओ डा. अरूण कुमार के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह चैकी का स्टाॅप मौके पर पहुंच गया। दोपहर तक बोतल फटने के बाद उसमें भरे पदार्थ की जाॅच करने के लिए आगरा से टीम को भी बुलाया गया।

Read More »