Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी खुन्नस में दो पक्ष भिड़े

पुरानी खुन्नस में दो पक्ष भिड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भदरस में पुरानी खुन्नस को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे पत्थर चलें। जिससे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भदरस निवासी द्देदा लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के कन्घई लाल, धर्मेंद्र व वीरेन दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे विरोध पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी उसके पुत्र सोमनाथ राजकुमार व पत्नी को चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।