Monday, September 23, 2024
Breaking News

गिरता रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होते जा रहा है क्योंकि बाजार में डॉलर की मांग ज्यादा है काफी समय से मंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और अन्य देशों की तुलना में भारत का रुपया तेजी से गिर रहा है हम जितना निर्यात करते हैं उससे ज्यादा वस्तुओं और सेवाओं का आयात करते हैं करीब 83% डॉलर में वस्तुओं का आयात करते हैं और 14% निर्यात करते हैं इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉलर क्यों मजबूत हो रहा है।
दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि निवेशकों का मोहभंग हो रहा है और विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। कारण कि भारत की तुलना में अमेरिका की ब्याज दरें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। निवेश में गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के बीच भारतीय रुपये की मांग कम हो गई है।कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी भी डॉलर को मजबूत कर रही है। घटते निर्यात के कारण विदेशी मुद्रा का खजाना लगभग खाली होते जा रहा है। कच्चे तेल का भाव बढ़ते जा रहे हैं और उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा नहीं है कि डॉलर के मुकाबले सिर्फ रुपया ही कमजोर हुआ है दुनिया की सभी मुद्राएं डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गई है।

Read More »

डाकिया डाक के साथ ला रह है गंगोत्री-यमुनोत्री का गंगाजल

श्रवण मास के अवसर डाक विभाग लगा रहा है शिवालयों पर गंगाजल वितरण के कैंप

हाथरस। ‘डाकिया आया है गंगोत्री का गंगाजल लाया है’ यहां कोई फिल्मी गाना नहीं बल्कि हकीकत है। अगर आप चार धाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हों तो कोई बात नहीं, क्योंकि आपके ब्रजद्वार (हाथरस) में अब गंगोत्री-यमनोत्री सहित चार धाम का जल उपलब्ध है और इस पवित्र जल की उपलब्धता का स्रोत है डाक विभाग।‘डाकिया डाक लाया, डाकिया डाक लाया’ पुरानी हिन्दी फिल्म का यह गाना अपने जमाने के हिट गानों में से है। जिस पर बतौर अभिनेता राजेश खन्ना ने बखूबी डाकिये का रोल अदा किया था, लेकिन अब तो हकीकत में डाक और डाकिया की बात बेमानी सी लगती है।

Read More »

रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर और शहीद प्लाटून को दी श्रद्धांजलि

सिकंदराराऊ।कारगिल विजय दिवस के पावन दिवस के अवसर पर व्यापरी नेता विपिन वार्ष्णेय एवं संयुक व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, अलीगढ़ के उद्योगपति ललित कुमार वार्ष्णेय ने अपने परिवार के साथ समुद्र तल से 15000 फीट की ऊँचाई पर स्थित रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर शैतान सिंह और उनकी पूरी शहीद प्लाटून को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उसके उपरांत स्मारक के अधिकारियों व उनके सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कारगिल विजय दिवस की बधाई दी ।इस अवसर पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे देश में भारतीय जवानों की अनेक वीरगाथाएँ प्रचलित हैं। लेकिन कारगिल विजय दिवस के रूप में भारतीय जवानों ने अनूठी मिसाल प्रस्तुत की थी , वह बहुत ही अनूठी है।जयपाल चौहान ने कहा कि देश आज यदि सुरक्षित है तो वह भारतीय सेना की बजह से है।इस अवसर पर सभी भारतीय सेनिकों ने अपने स्वागत एवं सम्मान पर आभार व्यक्त किया व सभी को सुभकामनाएँ दी और अस्वस्त किया कि वे इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे ।

Read More »

जूते चप्पल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र भवानीगढ़ चौराहा स्थित जूते चप्पल जूते की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित रजबहा निकट शिवगढ़ निवासी छोटू की चप्पल जूते की दुकान है जो रोज की तरह शाम करीब 8 बजे दुकान बन्द करके घर चले गए। रात 9 बजे दुकान से तेजी से धुआं निकल रहा था एवं जूते चप्पल के जलने से उठती तेज गंध को लेकर पड़ोसी दुकानदारों को दुकान में आग लगने का अंदेशा हुआ तो पड़ोस के एक व्यापारी ने दुकान मालिक को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा तो व्यापारी उनके घर पहुंचा तो दुकानदार का भाई मुन्ना आया और जैसे ही उसने दुकान को खोला, आग की तेज लौ बाहर निकलने लगी, तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था दुकान में रखा सारा सामान धू-धू कर जल चुका था।

Read More »

एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां की छापेमारी

सासनी। एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार ने क्षेत्र. के झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की। जिसमें कई चिकित्सकों के अभिलेख पूरे न होने पर खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी को लेकर झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों को छोडकर भाग गये। और कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों में बंद हो गये। कुछ ने अपने शटर गिरा दिए। वहीं एसडीएम ने पूर्णानांद आयुर्वेदिक ओषधालय का भी निरीक्षण किया। जहां डा. लोकेश शर्मा द्वारा एसडीएम को अपने सभी अभिलेख दिखाए और कहीं भी कोई त्रुटि नहीं मिली।

Read More »

खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण, मची खलबली

सासनी। कस्बा में डीएम रमेश रंजन के आदेशानुसार अफसरों ने चैकिंग अभियान चलाकर पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील वार बीज निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी नामित कर बीज की दुकानों जांच कराने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में तहसील सासनी में उप कृषि निदेशक हंसराज एवं संतोष कुमार ने खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। बीज की दुकानों पर छापे की कार्यवाही की खबर पाते ही दुकानदारों मे खलबली मच गई।

Read More »

पुलिस ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

सासनी। बुधवार को एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव ने मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें। समस्या का समाधान किया जाएगा।

Read More »

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह 

हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में बार-बार बुलाये जाने एवं केंद्र सरकार द्वारा अपनी ताकत का दुरुपयोग कर एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने और केंद्र सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में किया गया।

Read More »

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ महोत्सव में मिली बिजली की जानकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 27 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर, रायबरेली में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता वाई एन राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

Read More »

पटल परिवर्तन के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

हाथरस। बागला जिला अस्पताल परिसर में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की गई। परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि समूचे उत्तर प्रदेश भर में सरकार ने नीति विरुद्ध बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के पटल परिवर्तन किए हैं।

Read More »