Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाकिया डाक के साथ ला रह है गंगोत्री-यमुनोत्री का गंगाजल

डाकिया डाक के साथ ला रह है गंगोत्री-यमुनोत्री का गंगाजल

श्रवण मास के अवसर डाक विभाग लगा रहा है शिवालयों पर गंगाजल वितरण के कैंप

हाथरस। ‘डाकिया आया है गंगोत्री का गंगाजल लाया है’ यहां कोई फिल्मी गाना नहीं बल्कि हकीकत है। अगर आप चार धाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हों तो कोई बात नहीं, क्योंकि आपके ब्रजद्वार (हाथरस) में अब गंगोत्री-यमनोत्री सहित चार धाम का जल उपलब्ध है और इस पवित्र जल की उपलब्धता का स्रोत है डाक विभाग।‘डाकिया डाक लाया, डाकिया डाक लाया’ पुरानी हिन्दी फिल्म का यह गाना अपने जमाने के हिट गानों में से है। जिस पर बतौर अभिनेता राजेश खन्ना ने बखूबी डाकिये का रोल अदा किया था, लेकिन अब तो हकीकत में डाक और डाकिया की बात बेमानी सी लगती है। क्योंकि जमाना व्हट्ऐप, ट्यूटर, फेसबुक और एसएमएस का आ गया है। जिसके चलते डाक का क्रेज बहुत कम हो गया है। लिहाजा विभाग पर काम घटा तो विभाग के उच्चाधिकारियों की मंत्रणा के परिणाम स्वरूप अब डाक विभाग काम की तलाश में है और उसने नये-नये काम तलाशना शुरू कर दिया है। इसी के चलते डाक विभाग ने अब गंगोत्री-यमनोत्री सहित चार धामों का जल मंगाया है और उस पवित्र जल को बतौर 30 रूपये सुविधा शुल्क लेकर प्रति बोतल सप्लाई किया जा रहा है। अगर आपको पवित्र गंगाजल की आवश्यकता है तो आप डाक विभाग से इस पवित्र गंगाजल को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि श्रवण मास के मौके पर डाक विभाग की तरफ से शिवालयों पर गंगाजल वितरण के लिए कैंप भी लगाये जा रहे हैं। आप चाहें अपने नजदीकी डाक कार्यालय से आर्डर देकर गंगाजल मंगा सकते हैं।