Monday, September 23, 2024
Breaking News

बीते दिनों हुई दहेज हत्या की घटना के आरोपी गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दहेज लोभियों की मांग पूरी ना होने पर ससुराल जनो ने बीती दो दिन पहले महिला को फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी है ।सूचना पर पहुँचे सलोन सीओ और कोतवाल ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर घटना स्थल की गहनता से जांच कराई।वही लड़की के पिता ने पति समेत कई लोगो के विरुद्ध बेटी को जान से मार डालने की तहरीर देकर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था। सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिव सेवक मजरे ममुनी ऋचा पांडे(25)पत्नी नितेश मिश्रा की बुधवार तड़के घर के बेडरूम के अंदर चूल्ले से लाश लटकती पाई गई थी। सूचना पर सीओ अमित सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। इस घटना में सीओ अमित सिंह ने बताया था कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी सजंय त्यागी ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।

Read More »

तेज रफ्तार बाइक ने खड़े ट्रक चालक को रौंदा,दोनों घायल

हाथरस।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंद्राराऊ मागर् स्थित केलौरा चैराहे के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आती एक बाइक टकरा गई। दुघर्टना में बाइक चालक तथा ट्रक के चालक को गंभीर चोट आयी हैं। दोनों घायलों को बागला जिला अस्पताल में भतीर् कराया गया है।बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के केलौरा चैराहे के पास प्रधान ढाबे पर ट्रक चालक सुरजीत उम्र 40 साल पुत्र रोशन लाल निवासी गया बिहार रात्रि लगभग एक बजे अपने ट्रक के टायर चैक कर रहा था।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-डीएम

हाथरस। जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार मंडल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा व्यापार मंडल, व्यापार बंधुओं को वृक्षारोपण कर संरक्षित करने का आव्हान किया।जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गए निदेर्शों पर की गई कायर्वाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कायर्वाही करने के निदेर्श दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कायर्वाही करने के निदेर्श दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

सिकन्द्राराऊ। पुरदिलनगर मागर् स्थित अंडरपास पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगोें से मृतक की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान जनपद एटा के गांव लखीमपुर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन भी पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कायर्वाही की मांग की है।

Read More »

साहब! ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक 213 की बजाय कर रहे 119 रूपये का भुगतान

सासनी। साहब! हम गरीब मजदूर हैं और दिन भर मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालन करते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक हमारे हक पर कट मार कर 213 रूपये के स्थान पर मात्र 119 रूपये का भुगतान कर रहे हैं। हमें हमारा पूर्ण भुगतान कराया जाए।उक्त गुहार आज मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों द्वारा एसडीएम से शिकायत करते हुए दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर सासनी के ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों को 213 रूपये के स्थान पर 119 रूपये का भुगतान किया है। ग्राम प्रधान से मनरेगा मजदूरों ने इस संबंध में शिकायत की तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने धमकी दी कि अगर किसी ने भी इस संबंध में कोई शिकायत आदि की तो उन्हें आगे से कोई भी कार्य नहीं दिया जाएगा।

Read More »

बरौली में संघर्ष,5 घायल

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरोली में बीती रात रंजिशन संघर्ष हो गया और संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा झगड़े की खबर से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई और सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई।थाना क्षेत्र के गांव बरौली में बीती रात्रि को रंजिशन एक ही परिवार के लोगों में आपस में पहले वाद विवाद फिर संघर्ष हो गया।

Read More »

सुरक्षा के मध्य हुई जुमे की नमाज

सिकन्द्राराऊ। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के मध्य सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज से पूवर् मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण कर हर गतिविधि का जायजा लेते दिखाई दिए। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। जुमे की नमाज को शांतिपूणर् माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पर सभी गतिविधियों का जायजा लेते रहे। बता दें कि गत शुक्रवार को कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मुस्लिम समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर सड़कों पर उतर आए थे और नारेबाजी कर नूपुर शमार् का पुतला दहन कर दिया था। जिससे कस्बा पुरदिलनगर में उपद्रव हो गया था।

Read More »

25 क्वाटर्र सहित गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 25 क्वाटर्र देशी शराब के साथ राजेश पुत्र सियाराम निवासी मौहल्ला शाह गली मेंडू को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई सत्यभान सिंह, सिपाही विपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, श्रीकान्त शामिल थे।

Read More »

योगिनी एकादशी पर धूमधाम के साथ की गई परिक्रमा

सिकंदराराऊ ।योगिनी एकादशी उत्सव के शुभ अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर नौरंगाबाद पश्चिमी में मंदिर के सेवायत गौरांग प्रभू जी के निर्देशन में श्री बांके बिहारी लाल की तृतीय परिक्रमा सम्पन हुई । आज की परिक्रमा में भक्तों का बिहारी जी के प्रति आस्था और प्रेम देखते ही बनता था। लोग बिहारी जी की भक्ति में लीन होकर हरे राम हरे कृष्ण के जाप में भक्ति विभोर होकर मग्न हो गए । परिक्रमा मार्ग में जगह जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा की।

Read More »

कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ जारी, जल्द ले सकेंगे बोटिंग का लुत्फ

कानपुर नगर। जल क्रीड़ाओं के प्रथम ट्राइयल की तिथि नजदीक आ रही है, कार्य गति और खेल भावना को बनाए रखने के लिए, “कानपुर बोट क्लब“ की कार्यकारी समिति ने आज कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ जारी किया। कार्यक्रम का आयोजन आज गंगा बैराज बोट क्लब की खूबसूरत लोकेशन पर किया गया।
कानपुर बोट क्लब का “लोगो“ समग्र रूप से “वाटर स्पोर्ट्स, रिवर लाइफ एंड द नेचर“ का प्रतीक है।

Read More »