Sunday, September 22, 2024
Breaking News

कांग्रेस ही सभी को सम्मान देती है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में निरंतर वार्डो में जाकर बीजेपी के झूठे बयानों की पोल खोलने एवं कांग्रेस की उपलब्धियों को बताने के लिए पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है। जोन 5 का अंतिम सम्मेलन नगला नाई में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभासद विनोद कर्दम व संचालन सरदार आर.के.राजू ने किया।
सम्मेलन में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि दलितों को यदि किसी ने सम्मान दिया है और उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

Read More »

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अनूप वार्ष्णेय अध्यक्ष बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गोविन्द चौक, घण्टाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मन्दिर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। संचालन महामंत्री बांकेबिहारी वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में 14 जुलाई को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं समाज के सभी लोगों से राय ली गई। बैठक में अनूप वाष्र्णेय को सर्वसम्मति से श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील की कि रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य के भागी बनें।

Read More »

चुरसैन काण्ड का आरोपी गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा पुलिस ने गांव चुरसैन में हुए दुष्कर्म व हत्या की घटना के फरार मुख्य आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना चन्दपा के एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गांव चुरसैन में गत 21 जून को घटित महिला के साथ दुष्कर्म व 23 जून को जलाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी हाशिम पुत्र सफाकत अली उर्फ टिलुआ निवासी गांव चुरसैन को हाथरस के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

आंगनबाड़ी केन्द्र से सामान व रिकाॅर्ड चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के नाई का नगला में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का बीती रात्रि को अज्ञात चोर हजारों की कीमत का सामान व रिकाॅर्ड को चोरी कर ले गये। घटना की पता चलने में क्षेत्र में खलबली मच गई है।
नाई का नगला स्थित आंगनबाडी केन्द्र की संचालिका कंचनलता, लतेश वार्ष्णेय, शशिवाला, शिक्षामित्र अंजू सक्सैना व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक अनिल कुमार ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय नाई का नगला में आंगनबाडी केन्द्र चल रहा है तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने कमरे का जंगला काटकर आंगनबाडी का सारा सामान, रिकाॅर्ड एवं विद्यालय का पुराना रिकाॅर्ड चोरी कर ले गये। उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

तेज वोल्टेज से दौड़ा करंटःउपकरण फुंके बुआ-भतीजी घायलःभर्ती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के गांव कोरना में आज सुबह अचानक तेज वोल्टेज आ जाने से कई घरों के उपकरण फुंक गये और एक घर में करंट की चपेट में आकर बुआ-भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गईं तथा घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया।

Read More »

विद्युत करंट से महिला की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने घर में लोहे के टट्टर पर सो रही एक महिला को टट्टर पर करंट लग जाने से महिला की दर्दनात मौत हो गई तथा घटना से पूरे क्षेत्र में भारी कोहराम मच गया।
शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित मौहल्ला विद्यापति नगर करीब 49 वर्षीय श्रीमती सविता वाष्र्णेय पत्नी राजकुमार वार्ष्णेय गत मंगलवार की रात अपने घर में पडे लोहे के टट्टर पर सो रही थी तथा तभी रात को अचानक आयीं बारिश की बूंदों के दौरान टट्टर के नीचे से गुजर रही घर के विद्युत तारों में से उसमें करंट आ गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें नाजुक हालत में अलीगढ रैफर कर दिया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »

वार्ड 12 में समस्याओं का अम्बार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड नं. 12 की सभासद रजिया बेगम अंसारी ने अधिशासी अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि उनके वार्ड में स्थित शीतला माता मंदिर के पास पुलिया बैठने के कारण जलभराव हो रहा है जिसके कारण चारों ओर गन्दगी का घोर साम्राज्य व्याप्त हो गया है। गन्दगी के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि कूड़ेदानों को बाउन्ड्री टूट जाने की वजह से कूड़ा रोड पर फैल पड़ा रहता है।
सभासद ने कहा है कि वार्ड में लाइटें भी खराब पड़ी हुई हैं तथा कुल्लू पहलवान के पास का नाला बन्द पड़ा हुआ है। इन समस्याओं से पहले भी अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुंका है लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समधान न होने के कारण वार्ड की जनता बेहद परेशान है। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।

Read More »

कांग्रेसी नौटंकीबाज हैं-पी. के. चौहान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कल बैनीगंज में पुतला दहन कर फिर पानी डालकर आग बुझाने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की योगी सरकार व पुलिस प्रशासन जनहित में निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और फिर भी कांग्रेसी बेशर्मी से ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के सहप्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार चौहान ने कहते हुये कहा है कि कांग्रेस का उ. प्र. में कोई जनाधार नहीं है। फिर भी कांग्रेसी ऊल-जलूल हरकतें करते रहते हैं। जिले में कांग्रेसी लोग किसी भी विधानसभा में अपनी जमानत तक बचा नहीं पाते और बातें लम्बी-लम्बी करते हैं तथा कल पुतला दहन करने के बाद फिर आग बुझाते हैं। इससे साफ है कि यह लोग नौटंकीबाज हैं।
श्री चौहान ने कहा है कि योगी सरकार के शासन में पुलिस प्रशासन बेहद निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और कोतवाली इंस्पेक्टर जे. एस. पवार ने अच्छा व सराहनीय कार्य किया है, जो इन कांग्रेसियों को अक्ल दी।

Read More »

बूलगढ़ी में पंचायत कमेटी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक ग्राम पंचायत बूलगढ़ी में राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भगवान के छविचित्र पर माल्यार्पण किया गया। ग्राम पंचायत बूलगढ़ी की विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा की गई। जिसमें अमन राणा अध्यक्ष विहिप, रामनरेश मंत्री, अर्जुन सिसौदिया सहमंत्री, राजेश शर्मा संरक्षक मनोनीत किये गये। बजरंग दल के राज सिसौदिया संयोजक, मनोज शर्मा सहसंयोजक, डा. दुष्यन्त प्रताप गौरक्षा, सुख सागर सुरक्षा प्रमुख को नवीन दायित्व सौंपे गये। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड., जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र एवं बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर सभी दायित्ववानों का स्वागत किया।

Read More »

विहिप बजरंग दल की वार्ड कमेटी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की बैठक जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. की अध्यक्षता में बागला मार्ग पर हुई। बैठक में संगठन के विस्तार की श्रृंखला में वार्ड नं. 23 की समिति के दायित्वों में विश्व हिन्दू परिषद के सचिन शर्मा अध्यक्ष, मदन अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, रूपेश चौहान उपाध्यक्ष, सचिन पचौरी मंत्री, रामकुमार व चमन कुमार सहमंत्री एवं बजरंग दल के यश रावत संयोजक, राहुल कश्यप व राज वर्मा सहसंयोजक मनोनीत किये गये। वार्ड नं. 7 से नीरज कुमार सहसुरक्षा प्रमुख व अंकित कुमार बजरंग दल के दायित्वों की घोषणायें की गईं। समस्त दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री कैलाश कूलवाल की संस्तुति पर नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा की गई।

Read More »