Sunday, September 22, 2024
Breaking News

दलित बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्य कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा है।
बसपा के नगर महासचिव लोकेश पिप्पल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि दलित बाहुल्य क्षेत्रो में जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। वहीं गलियां खराब है। सबसे ज्यादा नगला मिर्जा बडा एवं विजय नगर में हालात खराब है। सर्विस रोड के नाले चौक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बरसात के दिनों में जलभराव होने के कारण घरों में सड़क का गंदा पानी घुस जाता हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से नगला मिर्जा बड़ा से विजय नगर सर्विस रोड के नालों को नगला बरी चौराहे से अण्डर ग्राउण्ड नाला बनवाकर शीतल खॉ रोड नाले से जोड़ दिया जाये।

Read More »

मुद्रा प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीएसी) सेंटर का नगर विधायक ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर मुद्रा प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीएसी) सेंटर का फीता काट एवं कैश वैन का पूजन कर शुभारम्भ किया। इससे शहर की जनता को नई योजना कैश मैंनेजमेंट का लाभ मिलेगा। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

सात जुलाई तक वन महोत्सव का हो रहा है आयोजन

कानपुर देहात । सम्पूर्ण देश में दिनांक 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी कारण मुख्यमंत्री के द्वारा भी इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य सम्पूर्ण प्रदेश में रखा गया है। वृक्षारोपण के पूर्व इस सप्ताह वनों एवं वन्यजीवों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2023 को जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के लोदीपुर ग्राम के पंचायत भवन में प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार की अध्यक्षता में सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात, ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात, पी0पी0 त्रिपाठी, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार, कानपुर देहात, राकेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानुपर देहात एवं उमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सरवनखेड़ा की उपस्थिति में जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वन महोत्सव एवं वृक्ष बारात का आयोजन किया गया।
उक्त जनजागरूकता कार्यक्रम में ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुये आगामी वर्षाकाल में जनपद कानुपर देहात में 55.15 लाख पौधरोपण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी।

Read More »

30 सितंबर तक चलेगा स्कूल चलो अभियान

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने के लिए सोमवार से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया है। सभी स्कूलों के शिक्षक अपने आस पास के क्षेत्रों में अभिभावकों से संपर्क कर विद्यार्थियों का प्रवेश करा रहे हैं। विभाग द्वारा आउट आफ स्कूल बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश कराने पर जोर दिया जा रहा है। 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक बीते चार वर्षों में परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 40 लाख बढ़ी है। अब कुल विद्यार्थियों की संख्या 1.91 करोड़ पहुंच गई है। सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाकर उनका सत्यापन किया जा रहा है। शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किन्हीं कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ दी है, उन्हें चिह्नित करें और स्कूल में दाखिला दें।

Read More »

भोगनीपुर में 11 जुलाई को आयोजित होगा अप्रेंटिस एवं रोजगार मेला

कानपुर देहात । भोगनीपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संयुक्त तत्वाधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 11/07/2023. स्थान आई टी आई परिसर भोगनीपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे अप्रेंटिस मेले एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइड से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आई डी की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक 10/07/2023 तक ऑनलाईन आवेदन करे।

Read More »

फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से शुरू होगा अभियान

रायबरेली। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रशिक्षकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएनएम सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जनपद में 10 अगस्त से फाइलेरिया से बचाव के दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है जिसके तहत आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल (आईडीए) दवा खिलाई जाएगी। इस क्रम में सभी ब्लॉक समय से माइक्रोप्लान बनाएं और माइक्रोप्लान 10 जुलाई तक जिले पर उपलब्ध कराएं।

Read More »

रसूलाबाद में 6 जुलाई एवं राजपुर ब्लाक में 7 जुलाई को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण

कानपुर देहात । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) नारामऊ द्वारा दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों जैसे- ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि के वितरण हेतु दो दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने एवं दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र किये जाने सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि आयोजित शिविर दिनांक 6 जुलाई को विकास खण्ड रसूलाबाद में प्रातः 10ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित रहेगा, इसी प्रकार दिनांक 7 जुलाई को उपरोक्त समय में विकास खण्ड राजपुर में आयोजित होगा। शिविर में उक्त कार्य हेतु निम्न लिखित अधिकारियों द्वारा दायित्यों का निर्वहन किया जायेगा, जो इस प्रकार है।

Read More »

सशस्त्र बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटने का किया प्रयास

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने बड़ा दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया है। केंद्र की संचालिका के विरोध और आसपास के लोगों के दौड़ने के कारण बदमाशों को भागना पड़ा है। घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
इस समय अचानक से पूरे ऊंचाहार थाना क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ आ गई है। अपराधी पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों के सामने पुलिस भी लाचार नजर आ रही है। ऊंचाहार कोतवाल द्वारा मीडिया को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, पिछली बार हुई सशस्त्र बदमाशों के साथ लूट में कोतवाल ने पीड़ित को झूठा करार दिया था और अब एक बार फिर सशस्त्र बदमाशों के हौसले बुलंद हुए।
मामला मंगलवार की दोपहर का है, थाना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है। इस केंद्र का संचालन पास के गांव बाहरपुर निवासी पूजा करती है।

Read More »

कृषकों को चूहा एवं छछून्दर से बचाव के बारे में दी जानकारी

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज विकास खंड अमरौधा क्षेत्र के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में स्वास्थ्य विभाग, आशा आंगनवाड़ी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा लोगों को साफ- सफाई प्रतिदिन करने, जलभराव आस पास न होने देने आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी प्रकार नगर पंचायत कंचौसी क्षेत्र के अंतर्गत एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया तथा नालियों की साफ-सफाई की गई।

Read More »

महापौर ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील

-अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर से निकली गई जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की गरिमामयी मौजूदगी में जेडएसओ संदीप भागर्व के निर्देशन में एक जागरूकता रैली नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुरूप्रभावों से अवगत कराया।
सोमवार को नगर निगम परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु एक जागरूकता रैली महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की मौजूदगी में नगर निगम परिसर से निकाली गई। रैली गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट होते हुए घण्टाघर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »