Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सर्विस बुक के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे शिक्षक !

कानपुर देहात। अगर आप बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मचारी हैं तो आप अपने सेवा रिकॉर्ड को संभालकर खुद भी रखें क्योंकि विभाग से आपकी सर्विस बुक कब गायब हो जाए यह पता नहीं। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के भरोसे काफी हद तक नहीं रहें। एक बार फिर से वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने का मामला सामने आया है। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से अमरौधा विकासखंड के 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हो गई हैं जिसको लेकर शिक्षक सर्विस बुक के लिए अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
लेखाधिकारी द्वारा तीन बार नोटिस दिए जाने के बावजूद संबंधित बाबू सर्विस बुक वापिस नहीं कर पा रहे हैं। इससे शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने से उनके विभिन्न भुगतान लटकने के आसार दिखाई दे रहे हैं जबकि सर्विस बुक वापस करने के लिए तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी ने तीन बार नोटिस जारी कर एफआईआर तक की चेतावनी दे दी है। बावजूद इसके सर्विस बुक कार्यालय में खोजे नहीं मिल रही हैं।

Read More »

मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे से दादो जाने के लिए बन रहे नवनिर्मित पुल से महावतपुर असहट को जाने वाला पक्का मार्ग बंद कर दिया गया । उसी के बगल से एक कच्चा रास्ता पुल के मार्ग पर जोड़ दिया गया है । जिसमें से लोगों का आवागमन होता है जहा शनिवार की सुबह मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची ।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास एम्बुलेंस किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीवा गांव में गर्भवती महिलाओं को लेने गई थी। जहां वह महिलाओं को लेकर वापस लौट रही थी इस दौरान जैसी ही एंबुलेंस महावतपुर असहट गांव को पार कर पुल के मार्ग में पहुची कि उसी दौरान रास्ता खराब होने की वजह से चालक द्वारा एंबुलेंस नियंत्रित के बावजूद अनियंत्रित हो गई और कच्चे रास्ते में एक तरफ आकर लटक गई । गानीमत तो यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए एंबुलेंस को किसी प्रकार से वहीं पर खड़ा कर दिया अन्यथा अगर एम्बुलेंस पलट जाती तो 10 फीट नीचे खंदक पर जा गिरती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था । कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को लटका देखा मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । कुछ देर बाद जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया तब जाकर एंबुलेंस मरीज को लेकर वापस गई । वही बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं की जांच कराने के लिए उन्हें लेकर जा रही थी इस दौरान एंबुलेंस हादसे का शिकार होते होते बच गई ।

Read More »

दो व्यक्तियों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मृत्यु

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आज हो रही लगातार तेज बारिश के चलते खेतों में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपए की आर्थिक राहत राशि अनुमन्य की है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत के देशराज मोहल्ला निवासी अल्लाह बख्श (20 वर्ष) पुत्र इकबाल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उन्होंने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के परिजनों को अनुमन्य 4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।

Read More »

शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महानगर महिला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के मार्गदर्शन में महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें फिरोजाबाद क्लब चौराहे से लेकर कोटला चुंगी चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
व्यापार मंडल की महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने एसपी सिटी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी पुल के नीचे एवं फिरोजाबाद क्लब के नीचे नगर निगम द्वारा ऑटो स्टैंड बनाया गया। उसके बावजूद भी ऑटो मैंन रोड पर आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण वहां जाम के हालत बने रहते है।

Read More »

महाराष्ट्र की राजनीति में अभी भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे भारी

मुंबईः मंगलेश्वर (मुन्ना) त्रिपाठी। राजनीति में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। आज की राजनीति कल किस स्वरूप में करवट लेगी, किसी को पता नहीं। खासकर महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर दौड़ाएं तो एक बात साफ नजर आती है कि यहां मौकापरस्त राजनीति चरम पर है। केंद्र सरकार के ईडी और सीबीआई के हंटरों से डरे विपक्ष में भगदड़ मच गई है। केंद्र सरकार ने भी वाशिंग मशीन का दरवाजा खोल रखा है। जांच के दायरे में आनेवाले विपक्षी दल के नेता दरवाजे से अंदर घुस कर, स्वच्छ और निर्मल होकर बाहर निकल रहे हैं।
सोची-समझी रणनीति के तहत, बाहर आते ही वे अपने पूर्व पार्टी प्रमुख पर भाषाई अटैक शुरू कर देते हैं। समझ में नहीं आता कि जिस पार्टी प्रमुख ने उनके कद को इतना बड़ा बनाया, देश की जनता ने कई बार उन्हें वोट देकर विजई बनाया, उसी पार्टी प्रमुख में उन्हें इतनी बुराई कैसे नजर आने लगती है ? पार्टी बदलने वाले नेताओं को जनता का कितना आशीर्वाद प्राप्त होता है, यह तो आने वाला चुनाव तय करता है। वैसे नेता हमारी सोच से कहीं ज्यादा चालाक होते हैं। पार्टी बदलने वाले नेता जानते हैं कि जनता की अदालत में उनका क्या हश्र होनेवाला है।

Read More »

आलाधिकारियों ने रामेश्वर महादेव धाम, गोमती नदी एवं सई नदी के संगम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा राजेपुर स्थित रामेश्वर महादेव धाम, गोमती नदी एवं सई नदी के संगम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। सावन में अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना रहती है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में तैनात कर्मचारी/अधिकारी सामंजस्य बनाकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ताकि जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दर्शनार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिये आवश्यक जगहों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More »

परिवार नियोजन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगा सारथी वाहन

-सीएमओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
-परिवार नियोजन का मनपसंद साधन अपनाने की अपील
फिरोजाबाद। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दंपति सम्पर्क चरण के दौरान सारथी वाहन जन-जन तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाएगा। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन ने अपने कार्यालय से जन संदेश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ने सभी सुयोग्य दंपति से परिवार नियोजन का मनपसंद साधन अपनाकर जीवन खुशहाल बनाने की अपील की।
डॉ रामबदन ने बताया कि सारथी वाहन का संचालन दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान सात से 10 जुलाई तक 4 कार्य दिवसों में किया जाएगा।

Read More »

जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया वृक्षारोपण

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में प्रदेश भर में 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वृक्षों को रोपित करने का कार्य जोरों पर है। इस मुहिम में प्रतिभाग कर रही समाजसेवी संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 के पदाधिकारियों ने जनपद फतेहपुर के राधा नगर में स्थित तेज स्टेट मैरिज लॉन में वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण का रूप निखारने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में 35 करोड़ वृक्षारोपण किए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित है उसमें सभी प्रदेशवासियों से प्रतिभाग करने की अपील की गई जिससे सरकार के लक्ष्य एवं हमारे उत्तर प्रदेश की धरती को हरीदृभरी, सुंदर और पर्यावरण सहित बनाने में भूमिका हो सके, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है इसलिए वृक्षारोपण कर जीवन सवारने का कार्य अवश्य करें।

Read More »

लाभार्थियों को नवनिर्मित आवासों की चाभी वितरित की गयी

कानपुर देहात । कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में हाउसिंग फार ऑल के लक्ष्य के माध्यम से गरीब सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे फूटे मकानों में रहने वालें परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नवनिर्मित आवासों के चाभी वितरण, गरीब परिवारों को चिकित्सा व्यय के अतिरिक्त भार से मुक्त कराने तथा आमजनता को रू0 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन ईको पार्क माती सामुदायिक भवन में किया गया।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान की उपस्थिति सहित जिलाधिकारी नेहा जैन, नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।

Read More »

चंद्रप्रभु मंदिर में चार माह तक बिराजेगी गणिनि माताएं

फिरोजाबाद। नगर के चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवास कर रहीं आर्यका गणिनि 105 पुराणमती माताजी एवं 105 दिव्यमती माताजी के पावन चातुर्मास हेतु शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा चातुर्मास की व्यवस्था हेतु कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राहुल जैन इसोली ने मंगलाचरण के साथ किया। इस अवसर पर चंद्रप्रभु भगवान एवं आचार्य विद्यासागर गुरुदेव के चित्र का अनावरण मुकेश जैन दुर्गेश एवं रितेश जैन ने किया तथा धीरेन्द्र जैन एवं सुधीर जैन राजकीय ठेकेदार ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात वर्षयोग समिति के पदाधिकारीयों ने मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, ललितेश जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, अशोक जैन तुलसी, विनोद जैन मिलेनियम, सतेंद्र जैन सोली, संभव प्रकाश जैन, अरुण जैन पीली कोठी, आदि का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन ने कहा कि नगर में मुनि व्यवस्था संघ की स्थापना की जानी चाहिए, जिससे नगर में आयोजित होने वाले जिन साधुओं के चातुर्मास निर्विघ्न संपन्न हो सकें।

Read More »