Saturday, April 26, 2025
Breaking News

सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी में बन रहे आक्सीजन प्लांट का कार्यवाहक कुलपति ने किया निरीक्षण

सैफई,इटावा। कोविड .19 की दूसरी लहर के मध्य विश्वविद्यलय में बन रहे दूसरे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था से अतिशीघ्र आक्सीजन प्लांट चालू करने का निर्देश दिया तथा बताया कि विश्वविद्यालय में समुचित मात्रा में कोविड एवं नॉन कोविड वार्डों के लिए आक्सीजन उपलब्ध है। नये आक्सीजन प्लांट के बन जाने से आकस्मिक डिमान्ड बढ़ने पर बिना रूकावट के कोविड.19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविंग वार्डों को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव के साथ कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एसपी सिंह, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 अमित चैाधरी, डा0 राजमंगल तथा प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ रमाकान्त यादव ने बताया कि जल्दी ही 1000 लीटर क्षमता वाला यह आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा।

Read More »

अपनों पर करम गैरों पर सितम ये हैं पुलिस, भव्य विदाई समारोह में जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

इटावा| उत्तर प्रदेश के इटावा में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों को मुर्गा बनाकर उन्हें सजा भी दे रही है और उनका चालान भी काट रही है। लेकिन खुद इटावा पुलिस कोरोना वायरस से बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है और सरकार को पुलिस ठेंगा भी दिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो कोतवाली पुलिस का इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और जनता पुलिस से सवाल कर रही है कि यह नियम आपके लिए नहीं है। शहर कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर की जिनका एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के द्वारा अन्य थाने में स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके बाद 21 मई को थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर खुद कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर बिना मास्क लगाए विदाई समारोह में दिखाई दिए।

Read More »

अपना घर आश्रम ने तीन प्रभुओ को परिवार के किया सुपुर्द

फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में निवास कर रहे तीन ऐसे प्रभु की याददाश्त वापस आने पर उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया गया। अनिल लहरी ने बताया कि रविवार को तीन ऐसे प्रभुओं की याददाश्त वापस आई है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया है। जिनमें दिल्ली के राजेंद्र राम, दूसरे गांव नानौता सहारपुर निवासी नीरज, तीसरे प्रभुजी असिफ जिला जालौन निवासी को उनके परिवार के सदस्यों को अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामां, अनिल लहरी एवं समस्त युवा साथियों ने सुपुर्द किया|

Read More »

जमीअत हिंद के नेतृत्व में उलेमाओं ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। जमीअत हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ्ती तनवीर अहमद के नेतृत्व में उलेमाओं के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सीओ सिटी हरि मोहन सिंह को सौंपा है। जिसमें उन्होने एक न्यूज चैनल के एंकर के द्वारा इस्लाम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रोष प्रकट किया। साथ ही न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Read More »

विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद।  उत्तर क्षेत्र के बौद्धाश्रम तिलक नगर में एक विवाहिता को परिजनों ने मारपीट की घायल कर दिया। विवाहिता के परिजनों ने देवर व परिजनों पर विषाक्त पिलाने का आरोप लगाया।  उत्तर क्षेत्र के बोद्धाश्रम तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय रेखा पत्नी सतेन्द्र को अर्ध अचेत हालत में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »

फिरोजाबाद: बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी,घर में छाया मातम

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र धातरी के समीप अज्ञात ट्रक के रौंदने से एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा निवासी 25 वर्षीय रिक्कू पुत्र मोहन सिंह अपनी बहन की शादी का निमंत्रण बाॅटने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान सिरसागंज क्षेत्र धातरी के समीप अज्ञात ट्रक ने रौंदने से इसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन की बारात 24 मई को आने वाली है।

Read More »

विद्यार्थियों ने पोस्टर से दिया कोरोना नियमों के पालन का संदेश

फिरोजाबाद। कोरोना जागरूकता विषय पर वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने वैज्ञानिक डॉ ए. पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

देवदूत शिक्षण संस्थान ने गरीबों को खिलाया भोजन

टूंडला/फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार लाॅकडाउन में गरीब, जरूरतमंद एवं साधु संतों के भोजन के पैकिट एवं खाना खिलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी में गरीबो को लगभग पंद्रह दिनों लगातार भोजन कराया जा रहा है।  देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा रामलीला परिसर स्थित सिल्लोडी सरकार बगीची में गरीबों को भोजन खिलाया कराया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नूतन राठौर एवं उनके पति नीरज सिंह राठौर मौजूद रहे। उन्होंने अपने हाथों से गरीबों एवं साधु संतों को भोजन परोस कर खिलाया। इससे पूर्व उन्होंने सिल्लोड़ी सरकार बगीची में देवदूत शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षो से नि-स्वार्थ मानव सेवा कर गरीब एवं असहाय परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा इस लाॅकडाउन में गरीब, जरूरतमंद लोगों एवं साधु संतों को भोजन कराया जा रहा है। वह बढ़ा पुण्य का काम है। ऐसे संगठन के सभी लोग बधाई के पात्र है।

Read More »

गांव के विकास के लिए हमेशा करती रहूंगी कार्य-मिथलेश कुमारी

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत मोढा की नवनिर्वाचित प्रधान मिथलेश यादव का राम विहार कॉलोनी (मोढा) में ग्रामीणों ने शाॅल एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधान संघ के जिला महामंत्री रामनिवास यादव ने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि ग्राम पंचायत मोढा को पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। अब हम सबको मिलकर इससे और आगे ले जाना है इसके लिए सभी को साथ लेकर तन, मन और धन से समर्पित होकर कार्य करना है। सभी लोगों ने जिस जोशीले अंदाज में स्वागत और सम्मान किया है। उसी जोश के साथ पंचायत के विकास और सम्मान में सहयोग करें। जिससे हमारी पंचायत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर सकें और हम सब ग्रामीण अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें। नवनिर्वाचित प्रधान मिथलेश यादव ने कहा कि आप सभी ने मेरा स्वागत करके जो सम्मान मुझे दिया है उसके लिए में आजीवन आपकी आभारी रहूंगी। गांव के विकास और आप के सम्मान को बढ़ाने के लिए हमेशा पूरी ताकत के साथ काम करती रहूंगी। आप लोग मेरा इसी प्रकार सहयोग करते रहे।

Read More »

संबंधों में समीपता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन स्थित सेवाकेंद्र पर ‘‘संबंधों में समीपता विषय’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार के हर सदस्य को समीप की कला सीखाने के लिए लगभग जिले के 500 परिवार नेएक साथ भोजन किया। संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के युवा प्रभाग की तरफ से मई का महीना ’मेरा परिवार, शक्ति व सुरक्षाकवज’ के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही कि कहा कि आजकल नेट की दुनिया, टी.बी. और मोबाइल से हम अपनो से ही दूर होते जा रहे है। फेसबुक पर हमारे हजारों दोस्त हैं।

Read More »