Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपनों पर करम गैरों पर सितम ये हैं पुलिस, भव्य विदाई समारोह में जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

अपनों पर करम गैरों पर सितम ये हैं पुलिस, भव्य विदाई समारोह में जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

इटावा| उत्तर प्रदेश के इटावा में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों को मुर्गा बनाकर उन्हें सजा भी दे रही है और उनका चालान भी काट रही है। लेकिन खुद इटावा पुलिस कोरोना वायरस से बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है और सरकार को पुलिस ठेंगा भी दिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो कोतवाली पुलिस का इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और जनता पुलिस से सवाल कर रही है कि यह नियम आपके लिए नहीं है। शहर कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर की जिनका एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के द्वारा अन्य थाने में स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके बाद 21 मई को थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर खुद कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर बिना मास्क लगाए विदाई समारोह में दिखाई दिए। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के दिखे और तो और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी नजारा देखने को नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि वायरल वीडियो होने के बाद अभी तक एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के द्वारा पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही जनता पुलिस से सवाल कर रही है कि जब जनता नियमों का उल्लंघन करती है तो पुलिस उनका चालान काटती है अब ऐसे ने पुलिसकर्मी खोज नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो इनका चालाक कौन काटेगा।