भदोही के वरिष्ठ पत्रकार की गूढ निधन का जल्द खुलासा करने के लिए एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए सरकार से मांग
प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने जनपद भदोही, उ.प्र. के पत्रकार जयशंकर दुबे (संजय) की कथित सड़क हादसे से हुई शाजिशन हत्या कि जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करने का निर्देश देने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से पत्रकार की कथित सड़क हादसे का रूप देकर निर्मम हत्या की गई है, वह बहुत ही दुखद है एवं चौथे स्तंभ को दबाने की कुत्सित प्रयास है, जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।
किसान खेती की समस्या अपने मोबाइल पर प्राप्त करें समाधान
कानपुर देहात, जन सामना। हमेशा मौसम में परिवर्तन होने के कारण जनपद में बोई जाने वाली समस्त फसलों में विभिन्न कीट-रोगों के प्रकोप का धनत्व बढ़ जाता है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रक्षा अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि जिसके निवारण हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली योजना के अन्तर्गत कृषक भाई अपनी फसलों में लगने वाले कीटध्रोग एवं अन्य समस्या को अपने मोबाइल नम्बर 9452247111 – 9452257111 पर एसएमएस अथवा वाट्शएप द्वारा मोबाइल भेजकर निःशुल्क फसल की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
Read More »संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर चकिया में निकाला गया मार्च,दिया ज्ञापन
चकिया/चन्दौली, जन सामना। किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करो,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी किसानों की उपज के सरकारी खरीद की गारंटी का कानून बनाओ।बिजली बिल 2020 रद्द करो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करो,किसानों तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।दिल्ली किसान आंदोलन जिंदाबाद, दिल्ली किसान आंदोलन के नेताओं का दमन बंद करो,किसान नेताओं पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लो। तानाशाहीमोदी सरकार मुर्दाबाद सहित तमाम नारों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीयआह्वान अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसान नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने चकिया में मार्च कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चकिया को सौंपने के बाद स्थानीय गांधी पार्क में हुई। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि मोदी शाह की सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने तथा इसे तोड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। किंतु जिस तरीके से पूरे देश से दिल्ली के किसानों व उनके आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। नए.नए समुदाय के लोग आंदोलन में बड़ी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं।
छात्र-छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला
कानपुर,जन सामना। रिलीफ मेडिकेयर चेरिटबल ट्रस्ट के द्वारा कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रीसर्च कानपुर में छात्र/छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किस तरह से आकस्मिक चिकित्सा को करना है व क्या.क्या सावधानियाँ होनी चाहिए व बहुत सी ऐसी बातें जो एक नर्स को ध्यान में रखनी चाहिए। ये सब बताया गया है, लगभग 300 छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया। रिलीफ मेडिकेर चेरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अमरजीत ने ट्रस्ट के आगामी लक्ष्य के बारे में विस्तार पुर्वक बताया।डॉक्टर संदीप मित्रा व डॉक्टर शुभंगी जो कि आकस्मिक चिकित्सा के विशेषज्ञ है दो दिवसीय कार्यशाला में बतौर छात्रध्छात्रओं को बहुत सी चीजों से अवगत कराया।इसके साथ ही सी॰पी॰आर और इंटुबेसन का सजीव प्रायोगिक शिक्षण किया गया। कार्यशाला में छात्र/छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी बहुत सी नई तकनीकी के बारे में जाना संस्थान की प्रधानाचार्या मिसज गिरजा ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला में छात्/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व भविष्य में इस तरह के अन्य प्रयोगशालाओं के आयोजन कराने के लिए भी कहा है वही पर मौजूद रेजिस्टार ऑफ कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अमित वालिया ने भी छात्र/छात्राओं को मोटिवेट किया इस मौके पर कालेज का स्टाप व आदि लोग मौजूद रहे।
भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगी सपा
कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी नगर पदाधिकारियों सदस्यों फ्रंटल अध्यक्षों विधानसभा अध्यक्षों की प्रथम मासिक बैठक सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने किया|बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान मीटिंग के दौरान तेवर में नजर आए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गद्दारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी व कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता सक्रिय नहीं है। उनसे किस तरह से काम लेना है यह मुझे आता है! इसलिए अभी समय है संभल जाओ पार्टी का साथ दें वरना जो लोग पार्टी का साथ नहीं दे रहे हैं, वे लोग अपने हाथों से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं! नगर संगठन सभी पदाधिकारी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस कर तैयार रहें क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा का चुनाव है। डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं फ्रंटल के पदाधिकारी एवं विधान सभा के पदाधिकारी वार्ड स्तर एवं बूथ स्तर पर टोलियां बनाकर घर घर जाकर जनता से संपर्क करके समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में जाकर बताएंगे एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच जाकर उजागर करेंगे।
किसानों के चक्का जाम के समर्थन में संयुक्त विपक्षी मोर्चा का धरना
कानपुर,जन सामना। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी एवं सहयोग विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में संगठनों के आवाहन पर देशव्यापी चक्का जाम समर्थन में कामरेड राम आसरे पार्क चौराहे पर धरने का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में सभी विपक्षीकारी सहित कानपुर जिला कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व कारी साथियों ने अपना संबोधन किया! पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा सरकार पूरी तरह निरंकुशता की तरफ धीरे.धीरे अग्रसर हो रही है। किसानों को काम करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं सरकार अपने पैसों और अपनी संवैधानिक ताकत का दुरुपयोग कर किसानों के अंदर भय पैदा करने का प्रयास कर रही है। मुकदमे बात.बात पर किसान नेताओं पर किसानों के पक्ष पर बोलने वालों के ऊपर लादे जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कटीले तार लोहे की किले, सीमेंटेड ब्लॉक लगवाए जा रहे हैं। इतनी तो सुरक्षा चीन और पाकिस्तान की सीमाओं में सरकार आज तक सरकार न कर सकी! यह व्यवहार देश के नागरिकों के साथ इस सरकार के पतन का कारण बनेगा! धरने में अशोक तिवारी, गोविंद नारायण, सीमा कटियार, मोहम्मद रफी, उमाकांत टेकचंद, अमित केसरवानी, चमन खन्ना, संयुक्त विपक्षी मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे!
पेट्रोल डीजल की वृद्धि को लेकर सपाइयों ने चार पहिया वाहन को घोड़े से खींच कर प्रदर्शन
कानपुर,जन सामना। निरंतर डीजल पेट्रोल की वृद्धि को लेकर समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में संगीता टॉकीज चौराहे पर चार पहिया वाहन को घोड़े से खींच कर अनोखा प्रदर्शन किया! कवलजीत सिंह मानू ने कहा कि मोदी सरकार ने लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि कर रही हैं। जिससे आम जनता का जीना मुहाल हो गया है, बढ़ती जा रही कीमतों में व्यापार चौपट कर दिया, भाड़ा और महंगा हो गया है। टेंपो, बस, मोटरसाइकिल, कार चलाना दूबर हो गया है। डीजल पेट्रोल की कीमतों पर सरकार जनता पर बोझ डाल रही है अभी कुछ दिन पहले एलपीजी गैस के मूल्य में वृद्धि से जनता उबर नहीं पाई थी। अब डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने मार दिया है। रोज कमाने खाने वालों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है, समाजवादी पार्टी युवा सिख मोर्चा के माग करती है, जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए! सपा युवा सिख मोर्चा अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं,गौरव नारंग, उपेश कुमार, लक्ष्मण दास, प्रमोद सिंह, चरणजीत सिंह, मोहम्मद यूनुस, अखलाक अहमद, विशाल आदि लोग उपस्थित हुए!
7 फरवरी को सीएनजी आटो कार रैली का आयोजन,देंगे स्वच्छता का संदेश
कानपुर,जन सामना। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पी०सी०आर०ए० भारत सरकार के तेल एंव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में 16 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक हरित एवम स्वच्छ उर्जा टेगलाइन के साथ एक महीने का सक्षम.संरक्षण क्षमता महोत्सव अभियान का आयोजन कर रहा है। जिसकी वार्ता सी0यू0जी0एल के कार्यालय लखीमपुर में प्रेस वार्ता की गई वार्ता के दौरान हिरदेश कुमार प्रबंध संचालक सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड एवं सुनील कुमार डीसी कमर्शियल भारत पेट्रोलियम ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना हैं। साथ ही साथ देश के तेल आयात की निर्भरता को भी कम करना है । भारत सरकार की इस पहल के तहत कानपुर में भी दिनांक 07 फरवरी को सक्षम सीएनजी आटो, कार रैली का आयोजन सेन्ट्रल यू0पी0 गैस लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।सी०यू०जी०एल० अपने कानपुर महानगर, उन्नाव झाँसी एंवम बरेली में पाइपलाइन के माध्यम से घर.घर नेचुरल गैस पहुँचाने का प्रयास कर रही है। यह गैस घर में खाना बनाने वाली एल0पी0जी0 गैस का पर्याय है । नेचुरल गैस एल0पी0जी0 की तुलना में बहुत ही सुरक्षित एंवम किफायती है। इसके प्रयोग से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता है ।अभी तक हम कानपुर महानगर में 1.00.000 से ज्यादा तथा बरेली को मिलाकर 1.50.000 से ज्यादा घरो में पीएनजी सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं । नेचुरल गैस का उपयोग वाहनो में पैट्रोल एवम डीजल के स्थान पर भी किया जाता है। यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे महानगर में आटो, स्कुल बसे तथा कई व्यक्तिगत वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं। पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं!आज के समय में हमारा देश 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ अग्रसर हैं। इस परिस्थिति में यह हमारा परम दायित्व हैं कि हम सभी प्रकृतिक संसाधनो के सही उपयोग को ध्यान में रखते हुये कार्य करे तथा आने वाले पीडी के भविष्य को सुधारे ।सीएनजी आटो/ कार रैली के कार्यक्रम का आरंभ मोतीझील ग्राउंड नं0 01 से प्रातः 08 बजे दिनांक 07 फरवरी 2021 को किया जायेगा । यह यात्रा मोतीझील ग्राउंड नं० 01 से प्रारम्भ होकर चुन्नीगंज से फुलबाग से होते हुये बजरीयों 80 फीट रोड से होते हुये अमर जवान ज्योति पर तकरीबन 15 किमी की दूरी तय करके समाप्त होगी।
बर्रा पुलिस ने पकड़े दो चोर, चोरी का सामान बरामद
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित पूर्णचन्द स्कूल के सामने से देर रात बर्रा पुलिस ने दो युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ा। पकड़े गये आरोपियों के पास से छीने गयेे मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गये युवकों की पहचान मेहरबान सिंह का पुरवा निवासी नवनीत श्रीवास्तव पुत्र नेतालाल व सुमित पाण्डेय पुत्र सुनील बताया गया। दोनों युवकों के पास से पल्सर मोटरसाईकिल भी बरामद होना बताया गया है। यह भी बताया गया कि नवनीत श्रीवास्तव के पिता सेल टेक्स विभाग में कार्यरत हैं।
दो शातिर वाहन चोर पकड़े, कार बरामद
हाथरस, जन सामना। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गाडी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से से चोरी की एक होण्डा सिटी गाडी एवं घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार तथा गाडियों के लॉक तोडने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गयी होण्डा सिटी कार नं. यूपी 16 एन 3990 एवं घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार नं. यूपी 80 एयू 4308 व गाडियों का लॉक तोडने के उपकरण बरामद किये हैं। गत 23 जनवरी को अमित कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी सिकन्द्राराऊ रोड कस्बा हाथरस जंक्शन द्वारा तहरीर दी कि 20 जनवरी की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के सामने खडी उनकी होण्डा सिटी कार नं. यूपी 16 एन 3990 चोरी कर ले गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र खुलासा हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।