Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला

छात्र-छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला

कानपुर,जन सामना। रिलीफ मेडिकेयर चेरिटबल ट्रस्ट के द्वारा कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रीसर्च कानपुर में छात्र/छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किस तरह से आकस्मिक चिकित्सा को करना है व क्या.क्या सावधानियाँ होनी चाहिए व बहुत सी ऐसी बातें जो एक नर्स को ध्यान में रखनी चाहिए। ये सब बताया गया है, लगभग 300 छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया। रिलीफ मेडिकेर चेरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अमरजीत ने ट्रस्ट के आगामी लक्ष्य के बारे में विस्तार पुर्वक बताया।डॉक्टर संदीप मित्रा व डॉक्टर शुभंगी जो कि आकस्मिक चिकित्सा के विशेषज्ञ है दो दिवसीय कार्यशाला में बतौर छात्रध्छात्रओं को बहुत सी चीजों से अवगत कराया।इसके साथ ही सी॰पी॰आर और इंटुबेसन का सजीव प्रायोगिक शिक्षण किया गया। कार्यशाला में छात्र/छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी बहुत सी नई तकनीकी के बारे में जाना संस्थान की प्रधानाचार्या मिसज गिरजा ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला में छात्/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व भविष्य में इस तरह के अन्य प्रयोगशालाओं के आयोजन कराने के लिए भी कहा है वही पर मौजूद रेजिस्टार ऑफ कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अमित वालिया ने भी छात्र/छात्राओं को मोटिवेट किया इस मौके पर कालेज का स्टाप व आदि लोग मौजूद रहे।