Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 7 फरवरी को सीएनजी आटो कार रैली का आयोजन,देंगे स्वच्छता का संदेश

7 फरवरी को सीएनजी आटो कार रैली का आयोजन,देंगे स्वच्छता का संदेश

कानपुर,जन सामना। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पी०सी०आर०ए० भारत सरकार के तेल एंव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में 16 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक हरित एवम स्वच्छ उर्जा टेगलाइन के साथ एक महीने का सक्षम.संरक्षण क्षमता महोत्सव अभियान का आयोजन कर रहा है। जिसकी वार्ता सी0यू0जी0एल के कार्यालय लखीमपुर में प्रेस वार्ता की गई वार्ता के दौरान हिरदेश कुमार प्रबंध संचालक सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड एवं सुनील कुमार डीसी कमर्शियल भारत पेट्रोलियम ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना हैं। साथ ही साथ देश के तेल आयात की निर्भरता को भी कम करना है । भारत सरकार की इस पहल के तहत कानपुर में भी दिनांक 07 फरवरी को सक्षम सीएनजी आटो, कार रैली का आयोजन सेन्ट्रल यू0पी0 गैस लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।सी०यू०जी०एल० अपने कानपुर महानगर, उन्नाव झाँसी एंवम बरेली में पाइपलाइन के माध्यम से घर.घर नेचुरल गैस पहुँचाने का प्रयास कर रही है। यह गैस घर में खाना बनाने वाली एल0पी0जी0 गैस का पर्याय है । नेचुरल गैस एल0पी0जी0 की तुलना में बहुत ही सुरक्षित एंवम किफायती है। इसके प्रयोग से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता है ।अभी तक हम कानपुर महानगर में 1.00.000 से ज्यादा तथा बरेली को मिलाकर 1.50.000 से ज्यादा घरो में पीएनजी सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं । नेचुरल गैस का उपयोग वाहनो में पैट्रोल एवम डीजल के स्थान पर भी किया जाता है। यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे महानगर में आटो, स्कुल बसे तथा कई व्यक्तिगत वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं। पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं!आज के समय में हमारा देश 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ अग्रसर हैं। इस परिस्थिति में यह हमारा परम दायित्व हैं कि हम सभी प्रकृतिक संसाधनो के सही उपयोग को ध्यान में रखते हुये कार्य करे तथा आने वाले पीडी के भविष्य को सुधारे ।सीएनजी आटो/ कार रैली के कार्यक्रम का आरंभ मोतीझील ग्राउंड नं0 01 से प्रातः 08 बजे दिनांक 07 फरवरी 2021 को किया जायेगा । यह यात्रा मोतीझील ग्राउंड नं० 01 से प्रारम्भ होकर चुन्नीगंज से फुलबाग से होते हुये बजरीयों 80 फीट रोड से होते हुये अमर जवान ज्योति पर तकरीबन 15 किमी की दूरी तय करके समाप्त होगी।