कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाघिकारी के आदेशानुसार अब गली-गली में रिक्शे, ठेले, ठिलियों पर अंडे, मछली व चिकन बेचे जा सकेंगे। जिसके लिये आप मजिस्ट्रेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हुऐ पास बनवा कर इनकी बिक्री कर सकते है।
जिसके लिये किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
कानपुर जिलाघिकारी डाॅ ब्रह्मदेव तिवारी ने निर्देशित करते हुऐ कहा है कि ये सब भी फूड श्रृंखला में आते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिसे बिक्री किया जा सकता हैं।
कोरोना महामारी की लड़ाई में शिक्षकों को भी मैदान में उतारने की तैयारी
ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन रखना साबित होगा खतरनाक

Read More »
सुरक्षा में सेंध जहरीली शराब पीने से दो की मौत छः गंभीर
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के मवई भच्छन गाॅव में जहरीली शराब पीने से ट्रक ड्राईवर समेत एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी व छः अन्य गंभीर हैं जिन्हे सीएचसी ले जाया गया जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर किया गया हैं।
जानकारी पर पता चला की गाॅव के ट्रक चालक अनूप सचान (33) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वापासी में अनूप कही से शराब की बोतल लेकर लौटा था। जिसे गाॅव के प्रधान रणधीर यादव, स्वास्थ्य कर्मी अनूप सचान (30), रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवके शर्मा व लालजी के साथ शाम को बैठ कर पी गयी थी। देर रात सभी शराब पीने वालों की एक साथ हालत खराब हो गयी। जिन्हे सीएचसी ले जाया गया था। जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर कर दिया गया।
फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी में मेडिकल स्टोर संचालक बने डॉक्टर
कोरोना के योद्धाओं की मृत्यु पर उनके आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख
कोरोना में सभी सरकारी नौकरी पेशा वालों को समय से वेतन व मानदेय देने के निर्देश
अब बस दवा की दरकार- संजय रोकड़े
कोरोना की महामारी के चलते आज पूरा संसार दहशत में है। आमजन को एक तरफ इससे होने वाली मौत का डऱ सता रहा है तो दूसरी तरफ भूखमरी की चिंता भी परेशान करने लगी है। इन सबके अलावा इसकी दवा न होना सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। मतलब यह भी कह सकते है कि इसकी दवा का न होना आज विश्व के सामने बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। अब वक्त रहते इसके उपचार के लिए दवा और इलाज के सही तरीके खोजना बेहद जरूरी हो गया है। हालाकि कई देश इसकी दवा खोजने के काम में जुटे है।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सराहनीय कार्य से जरूरतमंदों को मिल रही बड़ी राहत
दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक
चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।
Read More »