Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1000)

Jan Saamna Office

डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना

तहसील दिवस पर हैण्डपंम, विद्युत की समस्या आने पर सबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 60 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना।

Read More »

तीन निजी कंपनियों का रोजगार मेला 17 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तीन निजी कंपनी के पदों की भर्ती हेतु जिला सेवायोजना कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 17 मई को किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय माती रोड से प्राप्त की जा सकती है। आनलाइन आवेदक सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड में अपने पंजीयन अपने आडी के माध्यम से भी कर सकते है। साक्षात्कार हेतु मूल प्रमाण पत्रों सहित अभ्यर्थी 17 मई को प्रातः 10ः30 जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित हो। निजी कंपनियों में भर्ती संबंधी जानकारी सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त करें।

Read More »

किसान दिवस 16 मई को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 16 मई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान दिवस में सिचाई, ऊर्जा, कृषि उत्पादन, सहकारिता, पशुपालन आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Read More »

कर्नाटक चुनाव में मिली सफलता पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कर्नाटक विधानसभा के आए चुनाव नतीजों ने जहां कांग्रेसियों को फिर से मायूस किया वही भाजपाई काफी गदगद दिखे। भाजपाइयों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए जगह-जगह जश्न मनाया व ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर भांगडा किया एवं मिठाई बांटी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा के विकास के एजेंडे पर अपनी मुहर लगाई है। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव विगत 12 मई को संपन्न हुए थे। चुनाव से पूर्व भाजपा, कांग्रेस सहित जेडीएस नेताओं ने विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए जमकर धुआंधार प्रचार किया।

Read More »

छात्रों को स्कॉलरशिप व फीस वापसी न मिलने से छाई मायूसी

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकार से आस लगाए छात्रों को इस बार स्कॉलरशिप व फीस वापसी न मिलने से मायूसी छाई है वही बीएड, बीपीएड छात्रों को अगले सेमेस्टर में एडमीशन की चिंता सताने लगी है। छात्रों को इंतजार था कि फीस वापसी आ जाने से छात्रों की पढ़ाई बीच में अधूरी नहीं छूटेगी परन्तु अधिकांश छात्रों को पढ़ाई पूरी करने की चिंता सताने लगी है। मजबूर छात्र समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहे है। शायद ही कुछ कारणों से उनका स्कॉलर न आया हो परन्तु समाज कल्याण विभाग पहुंचते ही पता चलता है कि बजट का अभाव के कारण फीस वापसी व स्कॉलर नही आ सका है। समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाकर मजबूर छात्र बैरंग वापस लौट आते है। छात्रों का स्कालरशिप व फीस वापसी न आने से उनका सरकार के प्रति दिन पर दिन गुस्सा बढ़ रहा है। बीपीएड छात्र अनूप कुमार, अमित प्रजापति, नितीस, जितेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि स्कॉलर व फीस न आने से एडमीशन की मुश्किलें बढ़ गयी है। सरकार से उम्मीद नही थी कि वह छात्रों को स्कॉलर व फीस वापसी नहीं देंगे। यदि सरकार ने इसी तरह का रवैया बनाये रखा तो वह दिन दूर नहीं की छात्र एकता की ताकत सरकार को आने वाले चुनावों में भी भुगतना पड़ सकता है। वही समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि बजट कम होने के कारण सभी छात्रों को स्कालरशिप व फीस वापसी नहीं मिल सकी है। बजट में जितना भी पैसा था वो छात्रों को भेजा जा चुका है। बजट के लिए धन सरकार से मांगा गया है जैसे ही धन आता है। वैसे ही वह छात्रों के खाते में ट्रान्सफर कर दिये जायेंगे।

Read More »

बाबा साहब के 127वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुद्ध धम्म पंचशील चेतना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया

कानपुर, राजीव रूहेला। शहर में बाबा साहब भीमराव डाॅ0 आम्बेडकर के 127वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुद्ध धम्म पंचशील चेतना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। चेतना यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने भाग लिया। इस चेतना यात्रा में वीरेन्द्र कुमार व बाबूलाल ने बताया कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आमजन के बीच जागरूकता पैदा करना हैं व सामाजिक भेदभाव जैसी समस्या को खत्म करना है। वही अरूण कुमार व दिनेश गौतम का कहना था कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना एवं मानव कल्याण हेतु जीवन पर्यन्त कार्य किया उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए धम्म देशाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »

फिल्म बन्धु के सहयोग से पी-3 फिल्म का करायेंगे निर्माण: केपी ओबराय

सक्रियता उम्र की मोहताज नही, बल्कि मन मस्तिष्क, दिमाग से है रहती
एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास संग्रणीय पुस्तकः चेयरमैन हास्पिटल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रनियां निवासी सीनियर सिटीजन व समाजसेवी उम्र लगभग 80 वर्ष केपी ओबराय जोकि जिन्दादिली के मिसाल है उनकी खास बात यह है कि ये जहां भी जाते है युवाओं, वृद्धों, महिलाओं को सकारात्मक, रचनात्मक कार्या के प्रति संवेदनशील सर्तक होने व बने रहने की शिक्षा देते है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते है। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय स्वर संसार सोसाइटी के निर्देशन में, बीआरएस फिल्म कृत साई के दर आओं, सरदार भगत सिंह आदि पर गीतों की तैयार सीडी जिसमें गायक उदय, मधु, अन्जना आदि ने गायकी के स्वर दिये है जिसका रिप्रिन्ट का विमोचन सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से कलेक्ट्रेट के सामने बरगद के पेड के नीचे एक सादे कार्यक्रम में कराया। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय ने सहायक निदेशक सूचना से फिल्म बन्धु के बारे में जानकारी ली और कहा कि वे शीघ्र ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, लखनऊ,आजमगढ़, कुशीनगर, सारनाथ आदि चिन्हित स्थलों को सूट कराकर अपनी फिल्म पी-3 (पवित्र-प्रिय-प्रेम) की स्क्रीपट तैयार कर फिल्म बन्धु में रखेंगे।

Read More »

इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित बच्चों को एडीएम ने हरी झंडी व मशाल सौंप कर किया रवाना

एडीएम ने टीम रवाना होने से पूर्व जूडे कराटे टीम के डेमो देख शुभकामनाओं के साथ किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभाकक्ष के प्रागढ़ में एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, टीओ केके पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चें जोकि इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे जनपद की टीम को मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चयनित किए गए बच्चो को जिन्हे स्टेडियम जम्मूकश्मीर में एक सप्ताह के आयोजित चैम्पियनशिप मे भाग लेने जाना है को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एडीएम विद्याशंकर सिंह ने बच्चो को रवाना करने से पूर्व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मेडल लेकर तथा विजय होकर आये। इस मौके पर सुपर मार्शल एकेडमी के अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव शाजिद ने इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता एक सप्ताह जोकि जम्मूकश्मीर में चलेगी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, नवागत एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, जिला होमगार्ड अधिकारी सत्येन्द्र कुमार आदि भी सहित बडी संख्या में बच्चे आदि भी उपस्थित थें। बच्चो ने इस मौके पर मशाल जलाकर कलेक्टेªट के प्रागढ़ में चक्कर लगाया तथा अपने कराटो का भी प्रर्दशन किया। इस मौके पर डिम्पल, दिव्या, रंगोली आदि एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रायें अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खनिज विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनिज पट्टाधारकों तथा अन्य शिकायत कर्ताओं आदि के संबंधी प्रकरणों, शिकायतों का तत्काल निराकरण करें किसी भी दशा में लंबित न रखे। जिन्हें विधिवत खनिज संबंधी पट्टा/कार्य सौंपा गया है वे ऐसे खनिज पट्टाधारक खनिज विभाग के दिशा निर्देशाे के अनुरूप ही खनिज संबंधी जिस कार्य का पट्टा है कार्य करें, निर्धारित पट्टे में जो दिशा निर्देश दिये गये है उन्हीं के अनुरूप ही कार्य किया जाये। प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने निर्र्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेकर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने खनिज संबंधी अधिकारियों से कहा कि खनिज संबंधी जो भी शिकायतें आये उसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल निराकरण करें तथा उसको फाईलवद्ध करें। उन्होंने कहा कि खनिज करते समय पर्यावरण संबंधी नियमों में भी किसी भी प्रकार की उल्लंघन न हो जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा हो वहां आमआदमी को भी बता दिया जाये कि वे खनिज संबंधी शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जारी है। प्रतिबंधित खतरनाक स्थलों पर न प्रवेश करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जहां खनिज संबंधी कार्य चल रहा है वहां की सडको को भी देख लिया जाये। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम भोगनीपुर राजीव पाण्डेय, सिकन्दरा दीपाली कौशिक, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीओ भोगनीपुर महेन्द्र पाल सिंह, पीडी एसके पाण्डेय, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, सीओ सिकन्दरा अर्पित कपूर सहित पट्टा मालिक, खनन निरीक्षक, सुमित गुप्ता, परवेन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Read More »

शिशु, किशोर, तरूण संबंधी स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद को लक्ष्य आवंटित किये गये है योजना अन्तर्गत जनपद के युवक, युवतियों को स्वरोजगार स्थापनार्थ कैटेगरी संबंधी शिशु रू. 50 हजार तक, किशोर रू0 50 हजार से 5 लाख तक, तरूण रू 5 लाख से अधिक एवं 10 लाख तक किसी एक के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी योजना में आवेदन करने हेतु किसी भी बैंक शाखा में सम्पर्क स्थापित करने के साथ ही कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात से भी सम्पर्क किसी भी कार्य दिवस में कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी www.mudra.org.in पर भी उपलब्ध है। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से प्राप्त यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »