Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1018)

Jan Saamna Office

नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन दो अप्रैल को

50 वर्षीय नशा प्रेमी जन ईनाम व नशा छोड़ने के लिए प्रतियोगिता में ले भाग
सम्पर्क करें देव समाज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व उपक्रीड़ाधिकारी
नशा व्यक्ति के शरीर को धीरे-धीरे खोखला व शून्य की ओर करता है अग्रसित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को विज्ञानमूलक शिक्षा प्रसार समिति व देवसमाज के प्रबन्धक केएस चैहान ने बताया कि वे जनपद में नशामुक्ति मैराथन दौड़ दो अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अकबरपुर हाईवे पुल के नीचे से संचालन करेंगे जोकि माती, नबीपुर, बाराजोड से होकर अकबरपुर स्टेडियम में समाप्त होगी। दौड़ में 50 वर्षीय नशा प्रेमी जो पुड़िया, तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट, शराब का सेवन करता है वह 77 वर्षीय धावक केएस चैहान के साथ 21 किलोमीटर मैराथन दौड जीतकर 50 हजार रूपये का नगद ईनाम विज्ञान मूलक शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री/प्रबन्धक केएस चैहान से प्राप्त कर सकता है अन्यथा हारने पर उसे पुड़िया, तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब आदि नशे को त्याग करना होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्ति हेतु दौड का आयोजन विज्ञान मूलक शिक्षा प्रचार समिति द्वारा कराया जा रहा है।

Read More »

पूर्व मुख्य सचिव स्मृतिशेष आईएएस कृपा नारायन को तीसरी पुण्य तिथि पर किया गया याद

आईएएस स्मृतिशेष मुख्य सचिव कृपा नारायण मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे
आईएएस कृपा नारायण दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहें, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करते थे प्रोत्साहित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में अनमोल यादें फोरम के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के पास उत्तर प्रदेश व गोवा राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन श्रीवास्तव को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, किसान, मजदूर सभी को बराबर का सम्मान देते थे।

Read More »

वर्ष 2018-19 हेतु 30 करोड़ रू0 योजना का हुआ अनुमोदन

प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास कर प्रदेश का चौमुखी सर्वांगीण विकास कर रही है: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप तैयार गांव-गांव में विकास कार्यों को परस्पर सहयोग से युद्धस्तर पर पूरा कराने में अपनी अहम भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि विकास व निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में एजेण्डे के अनुसार गत बैठक की पुष्टि के अनुसार जिला पंचायत की राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्य योजना मु0 30 करोड का अनुमोदन प्रदान किया गया। कार्य योजना में जिला पंचायत सभागार के आधुनिकरण एवं साज सज्जा कराये जाने का भी प्रस्ताव भी सम्मलित करने का प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने सीडीओ के आईएएस पर पदोन्नति होने पर दी बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने जिला पंचायत कार्यालय के सामने वर्ष 1996 बैच के पीसीएस अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को शासन द्वारा 15 मार्च को आईएएस में पदोन्नति होने पर माल्र्यापण व पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है। पदोन्नति हुए आईएएस मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह इलाहाबाद के मूल निवासी है तथा जनपद में 30 मई 2017 से मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व केदारनाथ सिंह उत्तराखण्ड राज्य में पौडीगढबाल एसडीएम, बाराबंकी, मिर्जापुर, लखनऊ, बांदा के एसडीएम सिटी मजिस्टेªट वाराणसी कानपुर, एडीएम एटा, बांदा, भदौई, सीडीओ फतेहपुर, सीतापुर, कुशीनगर रहे तथा अब कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनात है।

Read More »

भाऊपुर पनकी के मध्य गेट नं0 85-सी का मरम्मत के कारण रहेगा बन्द

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1038/13-15 भाऊपुर पनकी के मध्य गेट नं0 85-सी का मरम्मत कार्य होने के कारण 25 व 26 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 86-बी तथा 88 सी रहेगी। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

अनिल जैन राज्यसभा सदस्य के प्रथम कानपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। डॉक्टर अनिल जैन राज्यसभा सदस्य के प्रथम कानपुर आगमन पर उनका पंडित उपवन पर भव्य स्वागत किया गया। उनको प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित भी किया गया। डॉ अनिल ने अपने स्वागत में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के पिछले 15 वर्षों के सरकार के रिकॉर्डों को तोड़ेगी और हर धर्म क्षेत्र भाषा-भाषी के लोगों तक उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाएगी आज कानून व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर है। भ्रष्टाचार समाप्त है गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़कर के जा रहे हैं। कानपुर में भी अद्वितीय विकास कानपुर के लोगों को देखने को मिलेगा।प्रत्येक स्थिति पर कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा पार्टी करेगी। उनके स्वागत में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी, अनीता गुप्ता, दीपक सिंह, सुनील बजाज, कमल तिवारी, रघुनंदन भदौरिया, प्रमोद विश्वकर्मा, अभिनव दीक्षित, किरण तिवारी, नम्रता अवस्थी, सुमित तिवारी, राजू सोनकर, अजीत छाबड़ा, ज्ञान मिश्रा, प्रकाश पाल, संजीव जैन आदि थे।

Read More »

ट्रक से कुचलकर मां-बेटी की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हमीरा मऊ के सामने सड़क पार कर रही मां-बेटी ट्रक की चपेट में आ गई जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटी ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हमीरा मऊ निवासी मोनू प्रजापति की पत्नी रामसखी 45 वर्ष शुक्रवार अपराहन अपनी पुत्री सुरेखा 30 वर्ष पत्नी अनिरुद्ध प्रजापति निवासी ग्राम रायपुर पतारा को सवारी में बैठाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ने मां-बेटी को सड़क पर रौंद दिया जिससे रामसखी की मौके पर ही मौत हो गई तथा अस्पताल ले जाते समय सुलेखा ने भी दम तोड़ दिया घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सबको हाईवे मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया कई घंटे चले जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों से जाम खुलवाया तथा सबों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर के आगामी चुनावी व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई और बैठक में पहुंचे कानपुर ग्रामीण प्रभारी आनंद प्रकाश वर्मा व प्रभात मिश्रा का फूल माला से स्वागत किया और उनके विचार सुने इस मौके पर प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष मदन सोलंकी, रामाश्रय प्रजापति, गजेंद्र सिंह, पहलवान आसिफ हुसैन, लक्ष्मी शंकर पांडे, मुन्नीलाल दिवाकर, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सलीम कुरैशी, अमरदीप सोनकर, संजय सोनकर, रामबाबू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

24 मार्च को उर्स व दस्तारबंदी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला आयशा नगर स्थित मदरसा भिलाडिया में 24 मार्च शनिवार को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर एक जलसा उर्स ए गरीब नवाज वह जिसने दस्तारबंदी कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मदरसा प्रबंधक मंजूर अंसारी ने बताया कि कालपी शरीफ से साहिबे सज्जादा नशीन चैरा शरीफ से हुजूर गया से मिलत बरेली से शायर आरिफ रजा फतेहपुरी सिकंदरा से गुलाम रसूल एवं स्थानीय मौलाना व शायर गण भी मौजूद रहेंगे उन्होंने जलसे को कामयाब बनाने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने की पुरजोर गुजारिश भी की है।

Read More »

24 मार्च को माता का भंडारा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र के गांव स्योंदी ललईपुर में बड़े धूमधाम से भंडारे की तैयारी चल रही है। पत्रकार विवेक पाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भंडारे की बड़े धूमधाम से तैयारी की जा रही है जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामीण शामिल रहेंगे गांव के बाहर माता काली के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को रखा गया है। जिस की तैयारी 1 दिन पहले पूरे ग्रामीणों की मदद से की जा रही है मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें आसपास के इलाकाई लोगों तथा ग्रामीणों को भी भोजन करने का बुलावा भेजा गया है।

Read More »