Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1041)

Jan Saamna Office

छात्र नेता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पहुंचे, बोले छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व दिवंगत छात्र नेता जितेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों छात्रों ने पुष्पान्जलि अर्पित की। इस दौरान बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी दिवंगत छात्र नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कल्याणपुर के इंद्रानगर रोड स्थित डाक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय छात्रावास में पूर्व दिवंगत छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह को याद किया गया। इस दौरान छात्र नेता की श्रद्धान्जलि सभा में छात्रावास के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कानपुर विश्वविद्यालय के भी छात्र उपस्थित रहे। विधायक अभिजीत सांगा ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के रूप में देखी जाती है क्योंकि छात्रों के भविष्य पर ही देश की तरक्की निर्भर रहती है।

Read More »

कोमल फाउण्डेशन का सराहनीय प्रयास जिला जेल में महिला बन्दियों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा तथा आईडीएफ के सहयोग से जिला कारागार फिरोजाबाद में महिला बन्दियों को कंपकंपाती ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरण जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान एवं जेलर पीके त्रिपाठी, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह तथा संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा वितरण किये गये। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। आज संस्था द्वारा महिला बन्दियों को कम्बल वितरण किये गये है। यह अत्यंत सराहनीय है।

Read More »

चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकडे़ दो शातिर वाहन चोर

कई चोरी की वारदातों को कबूला-एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डा मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) महेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना जसराना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लूटपाट करने वाले वाहन चोर गिरोह के दो शातिर लुटेरों को चोरी की मोटर साइकिल सहित दबोच लिया। पकडे गये लूटरों ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है । उक्त घटना की जानकारी एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकडे गये अभियुक्त अन्य जनपदो से भी लूट के वाहनो को खपत करते थे।

Read More »

एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की वारदात से हड़कम्प

पेमेश्वर गेट पर सीसीटीवी आॅफिस से लाखों की चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र में विगत रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर चोरो ने धाबा बोलते हुए लाखो का सामान साफ कर गये। पीड़ित लोगो ने थाने में घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना भी किया। थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी दिनेशचन्द्र गुप्ता सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करते थे। विगत रात्रि में उनके नये मकान में बने आॅफिस का अज्ञात चोरो ने ताला तोड कर उसके रखे तीन लेपटाॅप, सीसीटीवी कैमरे साथ ही उनको आॅपरेट करने वाले उपकरणों के साथ एक मोबाइल भी चोरी कर ले गये।

Read More »

जहरखुरानी कर लोगों को लूटा अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए नगदी सामान लूट ले गये। एक व्यक्ति को समाचार लिखे जाने तक होश नही आ सका है। थाना नारखी क्षेत्र कपावली के समीप एक व्यक्ति अचेत हालत में लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया, भीड के ही बीच से किसी ने उसका शिनाख्त दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी 35 वर्षीय हरिओम पुत्र रामकुमार के रूप में की गयी। जो कि दिल्ली से विगत रात्रि अपनी ससुराल नारखी के गांव बदनपुर निवासी नाथूराम ससुर के घर आ रहा था। अर्ध होश की हालत में हरिओम ने बताया कि उसके पास लगभग पांच हजार की नगदी मोबाइल सामान ले गये है। वही दूसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र मुख्यालय चैकी के समीप 35 वर्षीय सत्यवी नामक व्यक्ति को भी अचेत हालत में इलाका पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह भी जहर खुरानी का शिकार बताया गया।

Read More »

शहर में निकाली गयी साॅई पालकी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में पैमेश्वरगेट स्थित साॅई मन्दिर समिति द्वारा शहर में भव्य साॅई पालकी का आयोजन किया गया। पालकी स्टेशन रोड हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पैमेश्वर गेट साॅई मन्दिर पर सम्पन्न हुई। पेमेश्वर गेट साॅई मन्दिर समिति के तत्वाधान में नगर के स्टेशन रोड एमजीकालेज के समीप बने हनुमान मन्दिर से पूर्जा अर्चना के बाद प्रारम्भ हुई। साॅई पालकी का शुभारम्भ शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा आरती उतारकर किया गया। इस मौके पर समिति के दर्जनों भक्तों के साथ भाजपा के नेता मौजूद रहे। साॅई पालकी यात्रा स्टेशन रोड विकेकानन्द चैक छिग्गामल का बाग सिनेमा चैराहा, घण्टाघर बोहरान गली, उवर्शी टाकीज चैराहा रेवती देवी बालिका विद्यालय मार्ग होते हुए पेमेश्वर नाथ महादेव मन्दिर स्थित साॅई मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा का जगह-जगह जोशीला स्वागत के साथ पालकी का आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।

Read More »

जाजुमई के तालाब में नगर से पहुंचा मगरमच्छ हड़कम्प

वन विभाग के लोग पकड़ कर उसको नहर की ओर ले गये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई में नहर से निकले मगरमच्छ से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इलाका पुलिस के साथ वन विभाग के लोगो के मौके पर पहुच कर उसको पकड कर नहर की ओर ले गये। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई तालाव में आज सुबह ग्रामीणों एक बडे मगरमच्छ को देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गय। घटना की जानकारी होने पर थाना जसराना पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, वही वन विभाग के लोगो को भी ग्रीमाणों ने नहर से तालाव में मगरमच्छ की आने की जानकारी दी। ग्रामीणों के किसी तरह से उसको पकड कर रस्सों से बाॅघ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस वन विभाग के लोग मगरमच्छ को पकड वानें के बाद नहर की ओर ले गये। वन विभाग के लोगो ने ग्रामीणों को बताया कि इसको गहरे पानी में ले जाकर छोड दिया जायेगा।

Read More »

व्यक्ति ने लगाया प्रधानपति पर फायरिंग करने का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर में एक व्यक्ति ने प्रधानपति पर फायरिंग कर बाल-बाल बचने की बात कही है। प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के रूप में तैनात है जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर निवासी 48 वर्षीय शंकर लाल पुत्र दुर्जनसिंह ने गांव के ही प्रधानपति नन्दकिशोर पुत्र ईश्वरीलाल पर फायरिंग करने की बात कही साथ ही खुद का बाल-बाल बचने की बात कहते हुए शिकायत थाने में की है। पीड़ित की माने तो प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के पद पर तैनात है। जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

दो करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहा जेबी सुपर मार्ट

समाचार पत्रों, किताबों व सूचना साहित्य की भी रहेगी एक गैलरी
जे बी सुपर मार्ट व सुपर मार्केट का उद्घाटन होगा 14 फरवरी को
मार्केट का सिम्बल आकर्षक व संदेश परक है जो सभी को लुभायेंगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात भी आधुनिक की दौड सुविधाओं की दौड में आगे बढने की और अग्रसर है प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी क्रम में गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट का निर्माण हो रहा है जोकि लगभग 2 करोड रूपये की लागत का 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार हो रहा है।

Read More »

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च हुई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु अब बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक समय सीमा बढ़ा दी गयी है। जिन अनुज्ञप्तियों के शस्त्र जो जनपद कानपुर देहात से स्वीकृत है एनडीएएल पर अंकित नही हो सका है वे अपने समस्त प्रपत्र के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लिपिक आदि से निर्धारित समय सीमा के अन्दर सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन/प्रभारी अधिकारी शस्त्र शिव शंकर गुप्ता ने दी है।

Read More »