समाचार पत्रों, किताबों व सूचना साहित्य की भी रहेगी एक गैलरी
जे बी सुपर मार्ट व सुपर मार्केट का उद्घाटन होगा 14 फरवरी को
मार्केट का सिम्बल आकर्षक व संदेश परक है जो सभी को लुभायेंगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात भी आधुनिक की दौड सुविधाओं की दौड में आगे बढने की और अग्रसर है प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी क्रम में गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट का निर्माण हो रहा है जोकि लगभग 2 करोड रूपये की लागत का 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार हो रहा है। समाचार पत्रों, किताबों व सूचना साहित्य की भी रहेगी एक गैलरी, जे बी सुपर मार्ट व सुपर मार्केट का उद्घाटन होगा 14 फरवरी को। महानगरों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता जैसी आधुनिक सुविधाओं व जनता की भावनाओं के अनुरूप माल में वस्तुएंे ब्रिकी के लिए रहेंगी। जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट माल के प्रबन्धक अमोल सिंह चैहान व भूपेन्द्र सिंह जोकि नबीपुर के आगे मंगटा ग्राम के निवासी है ने सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को अपने जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट काल का अवलोकन कराते हुए बताया कि इस माल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा जिसमें फूड कार्नर, रेडीमेट कार्नर, दैनिक रूटीन की सागसब्जी, दाल भाजी, इलेक्ट्रानिक वस्तु कार्नर, महिलाओं के लिए विशेष स्टाल, स्नेक कार्नर, व्यूटी कार्नर, रेस्टोरेन्ट कार्नर, दैनिक रूटीन की वस्तुओं वाले कार्नर, बच्चों के लिए दैनिक रूटीन के सामान कार्नर, गेम्स कार्नर, साड़ी, पुरूष एवं जेट्स बियर कलेक्शन, बर्तन, क्राकरी, इलेक्ट्रानिक सामान, साग सब्जी, आंटा, तेल, बच्चों के खिलौने, जूते, चप्पल व समय समय पर मौसम के अनुसार कार्नरों को तैयार करना, पार्किंग की व्यवस्था आदि के साथ ही दैनिक समाचार पत्रों, पत्रिकाओं व सूचना सरकारी पुस्तक का एक कार्नर निःशुल्क रहेगा जिससे जनसामान्य के पढने के साथ ही उच्च स्तरीय पुस्तक पाठकों के लिए पुस्तकें आदि भी मिलती रहेंगी। अमोल सिंह चैहान ने बताया कि मनोरंजन विभाग से सम्पर्क कर जेबी सुपर मार्ट में आने वाले उपभोक्ताओं के पसंद की नई-नई चीजों का समावेश के साथ ही वेव लघु सिनेमा भी तैयार कराने की योजना है। जिसका अधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। गजनेर रोड नबीपुर में नवनिर्मित जेबी सुपर मार्ट, सुपर मार्केेट है मार्केट का कार्य प्रगति पर है। इसका भव्य उद्घाटन 14 फरवरी को किया जायेगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री व राज्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि सहित जनपद के गणमान्यजनों, व वरिष्ठ अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि सहित जनसामान्य को भी आमंत्रित किया जायेगा। मार्केट का सिम्बल आकर्षक व संदेश परक है जो सभी को लुभायेंगा।