कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत 07 नवंबर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसके अलावा हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक 7 नवंबर को ही ग्राम परौंख में भ्रमण/बैठक करेंगे। हडको एक आवासन एवं शहरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत एक तकनीकी वित्तीय संस्था है। जनपद के डेरापुर तहसील एवं विकास खंड स्थित परौंख ग्राम एवं सीएसआर के संबंध में हडको के अध्यक्ष जायेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जनपद के एसडीएम डेरापुर, पीडी, डीडीओ, सीएमओ, मत्स्य अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे भ्रमण/बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
Read More »Jan Saamna Office
अपना दल (एस) नहीं लड़ेगा स्थानीय निकाय चुनाव
लखनऊ, जन सामना संवाददाता। अपना दल (एस) के नेतृत्व ने तय किया है कि वह निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं लड़ाएगा। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने में अनिर्णय की स्थिति के चलते यह निर्णय लेना पड़ा। दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह फैसला किया है कि अपना दल(एस) निकाय चुनाव में अपने दल के सिम्बल से किसी प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ायेगी। केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में सहयोगी दल के रूप में अपना दल अपनी राजनीतिक भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करता रहेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंन्द्र सिंह के मुताबिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के निकाय में अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव के मैदान में अपना सिम्बल किसी प्रत्याशी को नहीं देगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं की क्या भूमिका होगी? इस पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में जल्द ही तय किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाएगा।
Read More »ढोल नगाड़ों के बीच में हुआ के. के. साहू का नामांकन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कल शुक्रवार को वार्ड 78 सिविल लाइन्स से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार साहू का नामांकन जुलूस उनके निवास स्थान सरसैया घाट से बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस के दौरान के. के .साहू ने अपने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनके अमूल्य वोट मांग कर विजय बनाने की अपील की बुजुर्ग से आशीर्वाद लेकर के. के. साहू अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचे और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान जुलूस में के. के. साहू के साथ कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारणी सदस्य चंदन जायसवाल, अमित साहू, नरेश सिंह चैहान, रमन गुप्ता, अन्नू पंडित, आमिर सोलंकी, अजय पत्रकार, कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकारणी सदस्य इब्ने हसन जैदी, रामसुख यादव, राजीव मिश्रा, विष्णु गुप्ता, अतुल मिश्रा,
Read More »पुलिस अधीक्षक ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक रत्न कान्त पाण्डे ने शिवली कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कस्बे में पैदल गस्त की। वही बाइक सवारों को हेलमेट पहनने पर जोर दिया। हेलमेट पहनने की उपयोगिता बताई और ठेले वालों से मुफ्त में कोई वस्तु तो नही लेता यह भी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा वही पत्रकारों से भी रूबरू हुये और बताया कि जब भी वह कस्बे में आयेंगे वह सभी से रूबरू होंगे। जनता की समस्या जानेंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो सीधे हमसे मिल सकते है।
पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस की सघनता से हाथरस पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी में एक और अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है, मौके से से एक आरोपी के साथ ही 1 देशी बंदूक, 3 तमंचे और भारी मात्रा में असलाह बनाने का सामान बरामद किया गया है।
Read More »मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन
राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाले, मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन
शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ नगर निकाय निर्वाचन में मतदान करने की शपथ पुखरायां में नवनिर्मित एकता गार्डेन का उद्घाटन मतदाता, युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलायी गयी साथ ही जूडो कराटे खेलकूद का भी आयोजन किया गया।
समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये: डीईओ
डीईओ की सार्वजनिक सूचना व आरओ की सार्वजनिक सूचना के बाद घोषित समय सारणी के अनुसार नामांकन संबंधित कार्य नामांकन स्थलों पर हुआ शुरू
कई नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र खरीदे गये व नामांकन की कार्यवाही शुरू की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पदो के निर्वाचन कराये जाने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है।
कलाकार निदेशिका के संबंध में कलाकार प्रमाण पत्र के साथ विवरण दे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम्तल जवाहर भवन लखनऊ द्वारा कलाकार निदेशिका का प्रकाशन किया जाना है, निदेशिका में जनपद के कलाकार अपना विवरण निर्धारित प्रारूप पर अनुभव के प्रमाण पत्रों, फोटो सहित जिलाधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सभी अर्हता पूरी करते हुए दे दे ताकि उसको पूरा कर संस्कृतिक निदेशालय भेजा जा सकें इस संबंध में विस्तृत जानकारी निदेशक संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ, जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर देहात से भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Read More »मैथा तहसील में अदेयता प्रमाण पत्र व वोटर लिस्ट प्रमाणित करने के नाम पर हो रही वसूली
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार व वीरेंद्र, तनु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एसडीएम मैथा राम शिरोमणि के शरण में उनके कर्मचारी प्रत्याशियों से अवैध वसूली कर रहे है अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 500 से 1200 सौ रुपये लिए जा है। वही वोटर लिस्ट प्रमाणित की बात करे तो रजिस्टार कानूनगो बलिराम वोटर लिस्ट प्रमाणित के लिए 50 से 100 रुपये की मांग कर रहे है जो बलिराम को रुपये दे रहा उसका काम महज कुछ मिनटो में किया जा रहा। वही जो साधारण रूप से कराने का प्रयास कर रहा तो उसे चक्कर लगवा रहे अधिकारी। वही प्रत्याशी ने जब एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से इसकी शिकायत की तो उनके जवाब बेतूके नजर आये उसको वहाँ से भगा दिया दुबारा पास न आने की बात कही जब प्रत्यशियों ने उच्चाधिकारी से इस सम्बंध में बात करने की बात की तो उसे देख लेने की धमकी दी। इस संदर्भ में जब संवाददाता ने मैथा एसडीएम से बात की तो वह भड़क उठे और पत्रकार के सवालों के जवाब देने से कतरा गये।
Read More »मंडलायुक्त के पैर छुए ग्राम सचिवों ने
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत मंडलायुक्त ने हाथरस में स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों और पंचायत सचिवों के साथ ही स्वच्छता सहयोगियों को भी सम्मानित किया और साथ ही हाथरस के बागला संयुक्त अस्पताल का भी औचक नीरीक्षण किया। निरीक्षण में काफी खामिया पाई गईं, जिन्हें सुधार के निर्देश दिए। हाथरस के मथुरा रोड पर पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यक्रम का शुभारम्भ अलीगढ के मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और गांधी जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
Read More »