बिजनेस पार्टनर पर लगाया घर से सैफ ले जाने का आरोप थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा में एक ही परिवार के तीन लोगो को जहरखुरानी का शिकार बनाते एक घर में रखी लाखोे की नगदी आभूषण से भरी सैफ लेकर भाग निकले। पीड़ित लोगो ने थाने में एक परिचित व्यक्ति के नाम तहरीर दी है। वही लोगो में चर्चा है कि मामला आपसी रंजिश का है आरोपी उक्त लोगो के बिजनिस पार्टनर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपूठा निवासी 46 वर्षीय तारा शर्मा पत्नी अशोक कुमार, 36 वर्षीय सोनी शर्मा पत्नी डब्बू उसका पुत्र साढें तीन वर्षीय प्रशान्त शर्मा को आज सुबह अचेत हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। उक्त लोगो के साथ आये लोगो ने बताया कि रात्रि में परिचित व्यक्ति विवेक कुमार द्वारा जहरखुरानी कर घर मे रखी सैफ अलमारी को ले गया। जिसमें लाखों की नगदी आभूषणों के साथ जरूरी कागजात बताये गये। वही अलमारी को पास के ही नाले के किनारे पडी मिली बतायी गयी।
Jan Saamna Office
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल महिला की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत काफी दिनों से वार्ड नम्बर तीन में भर्ती घायल महिला की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला को गम्भीर घायल हालत में 28 .08.2017 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अज्ञात महिला का जिला अस्पताल में कई माह से उपचार चल रहा था। आज सुबह अचानक उसकी हालत खराब होने पर उपचार दिया गया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी।
2 अक्टूबर 2018 से पूर्व जनपद को ओडीएफ कराना है: डीएम
ओडीएफ और स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन की संचालित सभी गतिविधियों को सक्रिय रूप से चलाया जायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीपीआरओ, स्वच्छाग्राही आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराने के समुचित कार्यक्रमों को जिसमें समुदाय संचिलत सम्पूर्ण स्वच्छता व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश की संचालित सभी गतिविधियों को अपेक्षित गति दे। जन जन में स्वच्छ भारत मिशन व समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों की गतिविधियों को तेज कर जनपद सहित पूरे प्रदेश को ओडीएफ कराने में आगे आये। खुले में शौच से गंदगी फैलती है और बीमारियां फैलती है और बीमारियां पैदा होने पर सीधा असर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पडता है। लोगों को अपने आदत में परिवर्तन लाने पर जोर दिया जाये। स्वच्छता अभियान को महिला सम्मान का मुद्दा बनाकर साफ सफाई व शौचालय निर्माण के प्रति पूरे जनमानस को जागरूक किये जाने की जरूरत है। पर्वो आदि पर शौचालय निर्माण व उसके उपयोग की जानकारी देने से न चूके। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अपर प्राथमिक आगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों को सुविधा हेतु बेबी फ्रेन्डिली/चाइल्ड फे्रन्डिली बाल मैट्रिक शौचालयों में परिवर्तन कर उनको बताया जाये। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता मार्गदर्शिका भली भांति अध्ययन कर स्वच्छता कार्यक्रमों के परम्परागत दृष्टिकोण और समुदाय सम्पूर्ण स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया जाये अन्यथा खुले में शौच के अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग लिया जाये।
वजन दिवस को जमीनी स्तर तक क्रियान्वयन कराने हुये अधिकारियों को दिये निर्देश
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की निरन्तर मानीटरिंग की जाये एवं कार्यो के प्रति लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही भी की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मानीटरिंग की रिर्पोट प्रस्तुत करें जिसमें अच्छा कार्य करने वालो एवं लापरवाही करने वालों को चिन्हित किया जाये। उन्होंने वजन दिवस को प्राथमकिता के आधार पर इसका क्रियान्वयन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए गावों में वजन दिवस का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोगों इस आयोजन के बारे जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों के द्वारा गोद लिये ग्राम सभा की निरीक्षण रिर्पोट की समीक्षा किये जिसमें पाया गया कि बहुत से अधिकारियों के द्वारा माह अगस्त एवं सितम्बर 2017 का निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण आख्या न देने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। माह अगस्त में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला उद्यान अधिकारी, जिलाव पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के. मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. होलागढ़, अधीक्षक सा.स्वा.के. करछना, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंकरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. मेजा, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. चाका, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौंधियारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. सैदाबाद, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी चाका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरांव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उरूवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ तथा सितम्बर माह में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,
उपायुक्त मनरेगा (श्रम एवं रोजगार), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौड़िहार, अधीक्षक सा.स्वा.के.मऊआइमा, अधीक्षक सा.स्वा.के. बहरिया, अधीक्षक सा.स्वा.के. फूलपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. शंगरगढ, अधीक्षक सा.स्वा.के. धनुपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. प्रतापपुर, अधीक्षक सा.स्वा.के. रामनगर, अधीक्षक सा.स्वा.के. कौधिंयारा, अधीक्षक सा.स्वा.के. जसरा, अधीक्षक सा.स्वा.के. माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़, खण्ड विकास अधिकारी बहरिया, खण्ड विकास अधिकारी सैदाबाद, खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा, खण्ड विकास अधिकारी धनुपुर, खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर, खण्ड विकास अधिकारी करछना, खण्ड विकास अधिकारी माण्डा, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा, खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ के द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नही की गयी है।
हाथरस पेट्रोल पम्प पर लूट, हत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है ऐसा लगता है की पुलिस नाम की कोई चीज ही ही नही है अपराधियों के लिए, तभी तो लूट और हत्या की वारदातें हाथरस जिले में कम होने का नाम नही ले रही हैं। रात को पेट्रोल पम्प सेल्समेन की गोली मार कर हुई हत्या तो कम से कम यही दर्शाती है की अपराधियों के बीच से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। आपको बता दे की देर रात कोतवाली हाथरस गेट इलाके के बरेली मथुरा राजमार्ग पर स्तिथ पूर्व विधायक सपा देवेंद्र अग्रवाल के भतीजे राजकुमार की पेट्रोल पम्प पर वैगन आर कार सवार कुछ युवक आते है और पेट्रोल भरवाते है। जब सेल्समैन पेट्रोल का पैसा मांगता है तो युवक सेल्समैन को पीटने लगते है और इतना मारते है की उसको मरा समझ कर छोड़ देते है। इतने पर भी युवकों का गुस्सा कम नही होता और केबिन में सो रहे संजीव और कमल पर गोलियों की बारिस कर देते है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और तीनो को जिला हॉस्पिटल ले जाती है जहाँ डाक्टर संजीव उन्हें मृत घोषित कर देते है और कमल और राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रैफर कर देते है। घटनास्थल पर एसपी हाथरस मौका मुआयना करने जाते है और एसपी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=TqDH_Huaxyg&feature=youtu.be
Read More »सरकारी दावों के बीच एक ऐसा विद्यालय भी है जर्जर विद्यालय खानाबदोश बच्चे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैसे तो योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पढाई का समुचित माहौल बनाने के लिए करोङ़ो रुपया पानी की तरह बहा रही है ताकि प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य सुधर सके। हर साल करोङ़ो रूपये का बजट शिक्षा में सुधार के नाम पर ठिकाने लग जाता है। हाथरस में शिक्षाधिकारियों के सरकारी दावों के बीच शहर में एक ऐसा विद्यालय भी है जिसका भवन जर्जर है और वहाँ पढ़ने वाले बच्चे खानाबदोश की तरह पढ़ने को मजबूर है। जी हाँ यहाँ स्कूल की बिल्डिंग तो है पर किसी भी लायक नही है स्कूल के बच्चे खुले में इधर उधर पढाई करने को मजबूर है।
Read More »स्वच्छता ही सेवा अभियान के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर
स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में 3.5 लाख शौचालयों का निर्माण कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया प्रथम स्थानव्यक्तिगत शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश दूसरे एवं राजस्थान तीसरे स्थान पर पछाड़ाप्रदेश के 06 जनपद-शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा प्रदेश के 13,092 ग्राम घोषित हुये ओ0डी0एफ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के 06 जनपद शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा 13,092 ग्राम (खुले में शौचमुक्त) ओ0डी0एफ0 घोषित हुये। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की तुलनात्मक प्रगति में 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। देश के 34 राज्यों में 11009798 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में उत्तर प्रदेश में 14,88,948, मध्य प्रदेश में 14,36,642 एवं राजस्थान में 12,42,374 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराकर भी उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदों को ओ0डी0एफ0 किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु जनपदवार सर्वे कराकर निर्माण श्रमिकों के लिये शौचालयों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने प्रदेश के गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों के 1605 ग्रामों में 3 लाख 98 हजार शौचालयों का निर्माण कराकर वर्तमान वर्ष में ओ0डी0एफ0 कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के अन्य ग्रामों एवं नगर निकायों को भी ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु आवास विकास, श्रम, ग्राम्य विकास एवं सम्बन्धित विभाग भी अपनी संचालित योजनाओं के अन्तर्गत चिन्हित आवश्यक स्थानों पर शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करायें।
विमल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानून व्यवस्था को ध्वस्त और फेल बताते हुए उप्र उद्योग व्यापार संगठन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिवंगत विमल गुप्ता के लिए आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे पुलिस को मामला खोलने के लिए रविवार तक का समय देते हुए रविवार के बाद मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी गई और सड़क पे उतर के आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। चमनगंज भन्नानापुरवा में विमल गुप्ता की हत्या के विरोध में सड़क पे घटना स्थल के पास आयोजित शोक सभा मे 44 से ज्यादा व्यापार संगठनों ने विचार रखे और तय किया की पुलिस को रविवार 15 अक्टूबर तक का समय देकर इंतजार किया जाए और अगर सफलता नहीं मिलती है तो सीबीआई से जांच की मांग के साथ सोमवार से सड़क पे उतर के वृहद प्रदर्शन कर काली दीपावली मनाई जाए। दिवंगत व्यापारी के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी सबने रखी। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि ऐसी घटनाऐं अगर नहीं रुकीं तो कानपुर में उद्योग व्यापार बंद हो जाएंगे।विजय कपूर ने कहा की विमल गुप्ता जैसे व्यापारी की हत्या इंसानियत की हत्या है। पीआईए के अध्यक्ष मनोज बंका ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा पे सरकार ध्यान दे और नीति बनाए।
व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने सभी व्यापार संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने सीबीआई जांच की मांग रखते हुए खून से पत्र लिख कर विरोध प्रकट करने की बात कही। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि प्रशासन को जगाए रखने के लिए आंदोलन जारी रखना पड़ेगा। हरप्रकाश अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी कांग्रेस व्यापारियों के संघर्ष में उनके साथ है।
दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर सामग्री का स्टाल लगाया गया
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर दीपक, मोमबत्ती एवं अन्य सजावट की सामग्री का स्टाल कानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में संस्था की सचिव मनप्रीत कौर के निर्देशन में लगाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर नगर के जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने सभी स्टाफ एवं आम जनता से दिव्यांगों के उत्पाद खरीदने की अपील भी की एवं उन्होंने घरेलू उत्पादों को खरीदने के सकारात्मक परिणाम को भी जनता को बताया। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से ज्योति गुप्ता, अंशु वर्मा, अमित कौर, सूरज, मानसी, अवंतिका, रिषी एवं ज्यांशु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read More »केशव प्रसाद मौर्य कल कानपुर नगर के भ्रमण पर
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल 11 अक्टूबर को सायं 6ः00 बजे कानपुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 7:30 बजे कानपुर नगर पहुंचेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य 12 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे गोविन्द नगर नन्दलाल चौराहे पर दैनिक जागरण मिशन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त सायं 5:20 बजे जूही कला नौबस्ता कानपुर नगर स्थित धनवन्तरि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य सायं 5:40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।