Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1058)

Jan Saamna Office

पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने हेतु करें प्रार्थना पत्र जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक एवं आश्रितों को सूचित किया गया है कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पहचान पत्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रिंटिंग कराकर जारी किये जा रहे है जो पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने के इन्छुक हो तो अपना प्रार्थना पत्र एवं शुल्क धनराशी रू. 100/प्रतिकार्ड की दर से कार्यालय में जमा कराकर रजिस्टेªशन करवा सकते है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवाश अधिकारी ले0कर्नल आरपी यादव ने दी है।

Read More »

पर्वों पर विशेष सर्तकता बरती जाये: डीएम

डीएम-एसपी ने बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन माती के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने आगामी पर्वो को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के चलते समीक्षा बैठक तथा निर्देश दिये कि कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित रहे तथ दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा आदि पर्वो पर सजग रहने के साथ ही विशेष सर्तकता भी बरती जाये। डीएम ने सभी सीओ, थानाध्यक्षों आदि को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार आगामी आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा पर्व, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती, गुरू नानक जयंती आदि त्योहारों/पर्वो को सुरक्षित एवं सौहादपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के साथ ही जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक व संवेदनशील तरीके से निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराने का निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निरंतर संयुक्तरूप से भ्रमण करने के निर्देश दिये है और दीपावली के त्योहार में जो पटाखे, आतिशबाजी आदि की दुकानों को जिनको लाइसेंस देना है उनको एक मोहल्ला व गांव से दूर खुले मैदान में लगाने को कहा जाये साथ ही सभी जिन्हे लाइसंेस दिया जाये उनके पास अग्नि को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त साधन भी हो साथ ही जगह ऐसी हो जहां फायर बिग्रेड की गाडी आसानी से पहुंच सके। प्रायः देखा गया है कि जिन लोगों के पास लाइसेंस नही होते वे लोग चोरी छिपे भीड वाली जगहो/ या बाजार में अपने दुकान लगा लेते है जो कि पूर्णतयः गलत है ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।



डीएम व एसपी ने सीओ, थानाध्यक्षों को त्योहारों में सुरक्षित एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर सकुशल सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के समुचित तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में जो भी शिकायते आये उन्हें गंभीरता पूर्वक समस्या का निस्तारण कराये। डीएम ने रनियां एसओ को निर्देश दिये कि रनियां में एक फैक्ट्री के निकट क्रोमियम वेस्ट 63 मीट्रिक टन पडा है साथ ही वहां पर कई फैक्ट्रियां राख आदि डालकर दूषित वातावरणर तैयार कर रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Read More »

जीएसटी को भली भांति जान ले कोई समस्या पर अधिकारियों से करें सम्पर्कः सांसद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभागार में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले जीएसटी के संबंध में व्यापारियों एवं व्यापारकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी को भली भांति जान ले किसी भी प्रकार की जानकारी से यदि अनभिज्ञ हो तो जीएसटी कार्यालय/व्यापार कर विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं, शिकायतों का निराकरण कर उन्होंने कहा कि जीएसटी एक राष्ट्र एक कर एक बाजार के रूप में जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया लाभ परक व महत्वपूर्ण कदम के साथ ही भारत की आर्थिक प्रगति का सूचक है और यह एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है इस नई व्यवस्था से किसी भी व्यापारी सहित किसी को भी कोई परेशानी नही होगी। इसके तहत सभी रिर्टन साफ्ट वेयर से भरें जाने की भी व्यवस्था है। एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो गया है। इससे आमआदमी को जो पूर्व में प्रचलित 17 करो के जंजाल से खत्म होने से मुक्ति जहां मिली है वहीं एक कर व एक बाजार की बेहतर व्यवस्था से वह जुड गया है। इसके अलावा समय समय पर सरकार द्वारा व्यापारियों तथा समाज के अन्य वर्गो से सुझाव लेकर समस्याओं का हल किया जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएसटी के प्रति अधिकाधिक व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी से सरकार और व्यापारियों व आमजनता को क्या लाभ है इसके बारे में समुचित जानकारी दे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उन्होंने जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि अभी तक भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 टैक्स लगाये जाते थे जिससे व्यापारियों और जनता को काफी असुविधा होती थी। जीएसटी के तहत जो टैक्स देय होगा उसी के अनुरूप टैक्स काटा जायेगा।

Read More »

डीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक की

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व समस्त एसडीएम आदि के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में बैठक की समय सारणी जारी करके मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मतदेय स्थलों के आलोक सूची का प्रकाशन 9 अक्टूबर 2017, संशोधन संबंधी प्रस्ताव की प्रति राजनैतिक जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध कराना 9 अक्टूबर, वर्तमान संसद सदसयों विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठको के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाना 23 अक्टूबर नियत है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नों सहित मतदेय स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जाना 9 नवंबर 2017 निर्धारित है।

Read More »

पदयात्रा निकालकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। पीड़ित पंकज जायसवाल के समर्थन में व्यपारियों ने सपा नेता नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में एक पदयात्रा निकालकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जानकारी देते हुए सपा नेता नंदलाल ने पीड़ित पंकज जायसवाल एच. 44 फेस 1 तात्याटोपे नगर निवासी है। पीड़ित पंकज जायसवाल ने आरोप लगाते हुए। कहा कि एक कस्टमर विपुल मिश्रा से दुकान का हिसाब बकाया था। जब उनसे हिसाब मांगा तो उन्होंने अपने भाई, पिता, चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर दुकान पर मारा पीटा और गाली गलौज तोड़फोड़ की और धमकी दी दुकान पर अकेला था। उसके बाद थोड़ी देर में बर्रा 8 चैकी पहुंचा तो चैकी इंचार्ज ने वहां पर बैठा लिया और मेरी प्रार्थना नहीं सुनी। मेरे ही खिलाफ रिपोर्ट लिखा कर मुझे बंद करा दिया। पीड़ित को अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Read More »

माँ स्वरूप तुलसी पौधों का वितरण

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में पवन गौड़ की अध्यक्षता में आम जनमानस के मध्य शरद पूर्णिमा के अवसर पर हिन्दू धर्म का स्वरूप माँ तुलसी पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे किदवई नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक समिति के महामंत्री शिवांशू गुप्ता ने हालसी रोड के समस्त व्यापारियों को शरद पूर्णिमा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। किदवई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने बताया की शरद पूर्णिमा की शीतलता को हर व्यापारी वर्ग को समावेशित करना चाहिए। हर व्यापारी के जीवन में उथल पुथल रहता है परंतु जो इस समस्या के निस्तारण पश्चात वही व्यापारी समाज में प्रतिष्ठा का स्वरूप प्रदर्शित होता है। भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने कार्यक्रम को दिशा प्रदान करते हुए बताया की स्वस्थ समाज में ही व्यापारीयों की दिशा सुनिश्चित होती है। क्योंकि स्वस्थ व्यापारी वर्ग से ही देश की प्रगति का विस्तार होता है। 

Read More »

ताले तोड़कर दुकानों में चोरी

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। आज कल चोरियों का तांता लगा हुआ है। चोर देर रात्रि को ताला तोड़कर दुकानों का सामान इधर उधर कर देते हैं इससे व्यापारी खासे परेशान हैं। पुलिस चैकी के पास ही दस कदम की दूरी पर मोहित कुमार की परचून की दुकान है। देर रात्रि को अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर बीस हजार रूपये का सामान निकालकर ले गये। दूसरी ओर बुलन्दशहर स्टैन्ड पर मथुरा मार्केट में राजू सैनी पुत्र गंगा सरन सैनी सड़क पर ठेला लगाकर अपनी गुजर बसर करता है। वह अपना सामान रात्रि को मार्केट की एक दुकान में रात्रि को रख जाता है। मौका देखकर उसकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर समान निकालकर ले गये। चोरों ने दुकानदारी के रखे हुये आठ हजार रूपये भी पर कर दिये।

Read More »

रंगरेलियां मनाते पकडा़ महिला से छेड़छाड़

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। यहां कस्बे में बस स्टैन्ड पर एक दुकान पर दिल्ली की महिला एक युवक के साथ रंगरेलिया मना रही थी। जिसे आसपास के दुकानदारों ने देख लिया। लोगों को आता देख युवक भाग निकला, महिला को लोगों ने पकड़ लिया कुछ उसके साथ भी छेड़छाड़ करने लगे। भीड़ ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आकर उस महिला को हिरासत में ले लिया।

Read More »

जुआरी ने डंडा मारकर मां को मौत के घाट उतारा फरार

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। यहां मोहल्ला गूली पर एक युवक काफी समय से जुआ खेलता था। उसने रूपये के लिये डंडा मारकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यहां मोहल्ला गूली निवासी मुन्ना कुरैशी ने अपने पुत्र फिरोज के विरूद्ध स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बताया जाता है कि उसका पुत्र फिरोज खाई में जुआ खेल रहा था। हारने पर उसने अपनी मां से छः सौ रूपये मांगे रूपये न देने पर उसके सर में फिरोज ने डंडा मार दिया जिससे उसकी मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के कई दिन बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Read More »

निराश्रित व्यक्तियों को आश्रय हेतु तेज़ी से बनाये जा रहे हैं शेल्टर होम

नगरों के निराश्रित व्यक्तियोें के लिये संचालित 05 आश्रय स्थल (शेल्टर होम) में आश्रय पाने वाले गरीब तबके के लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधायें अवश्य उपलब्ध करायी जायें: राजीव कुमार
स्वरोजगार हेतु अनुदानित दिये जाने वाले ऋण के 10 हजार लक्षित लक्ष्य को पात्र शहरी गरीब के व्यक्तिगत एवं समूह को पारदर्शिता के साथ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये: मुख्य सचिव
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 130 शहरों में शहरी गरीब लोगों को सशक्त बनाने हेतु कौशल विकास योजना, स्वरोजगार हेतु अनुदानित ऋण, स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर उनको अपना कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थल दिलाने के कार्य प्राथमिकता से करायें सुनिश्चित: राजीव कुमार
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्यों का अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाये और मलिन बस्तियों में इन-सीटू विकास कर लाभार्थियों की सुविधा के अनुसार नियमानुसार आवास मुहैय्या करायें: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 130 शहरों में शहरी निराश्रित व्यक्तियों को सशक्त बनाने हेतु कौशल विकास योजना, स्वरोजगार हेतु अनुदानित ऋण, स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर उनको अपना कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थल दिलाना एवं शहरी बेघरों को रात्रि विश्राम हेतु आश्रय स्थल (शेल्टर होम) का निर्माण आदि कार्य प्राथमिकता से कराकर वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्षित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। 

Read More »