Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1153)

Jan Saamna Office

लाल इमली चालू कराने एवं पांचवे वेतनमान को लेकर आमरण अनशन

2017.05.01 05 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। मजदूर दिवस पर आज लाल इमली को चालू कराने और 6 महीने का वेतन देने अधिकारियों की तरह पांचवे वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन मान एरियर 2006 से दिये जाने की मांग को लेकर इन्टक प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय के आहवाहन पर मजदूरों ने लेबर गेट पर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है अनशन में प्रमुख नेता राशिद अली, अजय सिंह, अजमेरी वारिसी, श्री राम, अवधराज ने नारे लगाते हुए कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनशन जारी रहेगा चाहे जान क्यों न चली जाए आशीष पांडेय ने अनशन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लाल ईमली को बन्द करने की योजना बना रही ही इसका इंटक प्रबल विरोध करेगी आमरण अनशन कारियों के साथ अनशन पर हीरा सिंह, राम किशोर वर्मा, सर्व देव सिंह, नाथू राम बुन्देला, तीरथ राज मौजूद है।

Read More »

कानपुर मेट्रो का कार्यालय गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन में कार्यरत होगा: मण्डलायुक्त

2017.05.01 03 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मेट्रो के कार्य को शुरू किये जाने के उपरान्त पाॅलीटेक्निक परिसर स्थित वृक्षों को हटाने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया गया। जिसकी अनुमति वन विभाग से ली जा चुकी है, ताकि वहां बनने वाले भवनों में कोई कठिनाई न हो, इसके साथ ही पालिटेक्निक परिसर में पुराने भवनों के ध्वस्तिकरण मूल्यांकन 20 मई तक सम्पन्न कराने के निर्देश पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों को दिये। मेट्रो कार्यालय के लिये गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन को आरम्भ करने का भी निर्णय लिया। उक्त निर्देश मंडलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर मेट्रो की बैठक में उपस्थित अधिकारियों दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कानपुर मेट्रो के रूट नंबर एक जो आई०आई०टी० से नौबस्ता तक जाता है। डिपो के लिये चिन्हित की गई, पालिटेक्निक की 40 एकड़ भूमि में निर्माण कार्य 

Read More »

शहीद कैप्टन की याद में पौधे लगाये गये

2017.05.01 02 ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। आज शहीद कैप्टन आयुष यादव को श्याम नगर में श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजनं वार्ड 78 के प्रमुख समाजसेवी आशुतोष मिश्र जी द्वारा शंकर पार्क सी ब्लाक में किया गया जहां अमर शहीद की याद में इक्यावन पौधे लगाये गये। पौधे लगाने में प्रमुख रूप से दीपक यादव, दीपक यादव, मनीष यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, अतीश पांडे, रामजी वर्मा, शुभम आर्य, विकास कनौजिया, बीनू मिश्रा, गंगा प्रसाद, विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

राज्य के विद्युत मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विद्युत, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन आगामी 3 और 4 मई को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न जारी कार्यक्रमो/योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और विद्युत, कोयला, नवीकरणीय ऊर्जा और खानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करना है। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मंत्री और सचिव तथा उनके अंतर्गत काम करने वाले इन चारों क्षेत्रों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें सबके लिए 24×7 विद्युत कार्यक्रम के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों, शत प्रतिशत परिवारों के विद्युतीकरण संबंधी कार्यनीतियों और कार्य योजना तथा स्मार्ट मीटरिंग विद्युत सुधार, ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा सक्षम कृषि पंप, साइबर सुरक्षा और विद्युत क्षेत्र में डिजिटल भुगतानों को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों के मंत्री नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए दिशा निर्देशों पर विचार करेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिनिधियों द्वारा सम्मेलन प्रस्ताव पारित किया जाएगा और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की टिप्पणियां और फीडबैक प्राप्त की जाएगी।

Read More »

सिल्ट सफाई का कार्य समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से हो सम्पन्न-डीएम

2017.04.29 13 ravijansaamnaनहरों की सिल्ट सफाई कार्ययोजना अनुमोदन बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में नहरों की सिल्ट सफाई की कार्ययोजना के अनुमोदन बैठक अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे कार्ययोजना बनाने से पूर्व सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर नोटशीट पर लाकर शासनादेश के अनुसार प्रक्रिया पूरा कर बैठक में रखें। योजना का क्या उद्देश्य, क्राइटेरिया है यह बात स्पष्ट रूप से उल्लिखित रहे। जनपद की नहरों/ड्रेनों की सिल्ट सफाई हेतु विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों/ड्रेनों की सफाई आवश्यकतानुसार खरीफ व रबी दोनों फसलों में की जाएगी। खरीफ की फसल के पूर्व 15 अपै्रल से 15 जून तक (इस वर्ष 10 मई से) आवश्यकता व स्थानीय रोस्टर को ध्यान में रखते हुए तथा रबी की फसल के पूर्व 15 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक आवश्यकता व स्थानीय रोस्टर को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Read More »

एलएमआरसी के डायरेक्टर्स ने चारबाग-सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

2017.04.29 11 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(एलएमआरसी) के डायरेक्टर वर्क्स दलजीत सिंह और डायरेक्टर रोलिंग स्टाॅक महेंद्र कुमार ने आज चारबाग व सिंगार मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया तथा इस सेक्शन में चल रहे परियोजना के सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक खंड के अन्तर्गत आने वाले इस सेक्शन (चारबाग/ब्लू लाइन) के एंट्री व एग्जिट में चल रहे सिविल और सिस्टम कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया व स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा कॉन्ट्रैक्टर मेसर्स एल एंड टी को बचे हुए फ्लोरिंग के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के इस मौके पर दोनों डायरेक्टर्स ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर लगे सभी मशीनों व उपकरणों को देखा जोकि सभी सही तरह से काम कर रही हैं।

Read More »

नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव, जम कर की गई नारेबाजी

2017.04.29 08 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तीन दिन से पानी की सप्लाई न आने पर महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव किया जम कर की नारेबाजी। आपको बताते चले कि शिवली कस्बा की महिलाओं ने पानी की सप्लाई न आने से इतना नाराज हुई कि एक जुट होकर नगर पंचायत कार्यालय का आज घेराव करने पहुंच गयी। महिलाओं के साथ साथ बच्चे व लड़कियों ने भी जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रही मीनू सिंह ने बताया कि तीन दिन से एक भी बून्द पानी की सप्लाई नही आयी है जिससे सारे काम काज 

Read More »

आपदा प्रबन्धन के रूप में तैयारी को सुदृढ़ व व्यवस्थित रखा जाये: डीएम

2017.04.29 05 ravijansaamnaगर्मी, लू, हीटवेव के बचाव की जानकारियां आमजन को होना जरूरी, लू या हीटवेव लग जाये तो तत्काल उपचार करायें: आरआर मिश्रा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गर्मी व लू हीटवेव के बचाव की जानकारी के साथ ही आपदा प्रबन्धन की समुचित जानकारी होना जरूरी है। हीटवेव व लू से व्यक्ति ही नही पशु भी प्रभावित होते है अतः इस प्रकार की कार्ययोजना होना चाहिए जिससे व्यक्ति के साथ ही पशु को भी कम से कम हानि हो। लू लग जाने पर तत्काल इलाज की भी व्यवस्था हो। गर्मी से बचाव के लिए शरीर को कर्वड करने के साथ ही नीबू पानी आदि पीते रहना चाहिए किसी भी प्रकार की शरीर में पानी की कमी न हो हलका व स्वस्थ भोजन ले। गर्मी में बासा खाना खाने से बचे। साफ सुथरे काटन वाले कपड़े पहने साथ ही कपड़ों पर जब अधिक पसीना आदि का जमाव हो जाये तब उसको धो ले। गर्मियों में महिलायें प्रायः मुंह ढंक लेती है जो एक तरह का हीट बचाव है, आपदा के दृष्टिकोण से उप्र एक संवेदनशील राज्य है। आपदा से न केवल जन धन से हानि होती बल्कि ये विकास में भी वाधक है। प्राकृतिक आपदायें विकास कार्या को अवरूद्ध कर देती है। लू-प्रकोप, अग्निकाण्ड, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, शीतलहरी, भूकम्प आदि से भी जनधन को भारी क्षति पहुंचती है। बड़ती जनसंख्या, शहरीकरण सहित अन्य सामाजिक आर्थिक परस्थितियां राज्य को आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बनाती है। 

Read More »

मुखबिर की सूचना पर दो ट्रक भैंसे बरामद

2017.04.28 03 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर दो ट्रकों में भरकर कटने जा रही भैंसो को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनो ट्रकों के चालक व खलासी से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के साथ महीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पम्प के नजदीक यादव ढाबा के पास छापा मारकर दो ट्रकों को पकड़ा तलाशी लेने पर एक ट्रक में बीस भैंसे व दूसरे ट्रक में 19 भैंसे बरामद हुई। जिनके चालक खलासी निवासी शाहपुर, मुजफ्फर नगर व रमेश कुमार निवासी लहुरेरा (बाँदा) एवं खलासी सई व शकील को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। चालकों ने बताया कि यह भैंसे महोबा से लादकर उन्नाव जा रहे थे।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने किया कई लूटों का किया खुलासा

2 शातिर दबोचेःरकम, प्रेस लिखी बाइक बरामदःतलाश में जुटी
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घटित हुये लूटकांडों का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है तथा इनसे लूट की रकम, बाइक, हथियार आदि बरामद किये हैं। पुलिस अब इनके साथियों की तलाश कर रही है। कोतवाली में आज उक्त लूटकाण्डों का खुलासा करते हुए सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र गश्त व अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कासगंज रोड पर सकरा पुल के पास एक बाइक पर सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया। उक्त लोग वहां पर किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़े थे।

Read More »