नव संवत्सर 2074 के अवसर पर दी बधाई, नए संकल्प व इरादों के साथ सम्पादित करें शासकीय कार्य: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। उन्होंने आहवान किया कि वे शासकीय कार्यो का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। चैत्र नववर्ष प्रतिपदा विकास कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इसके अलावा साफ सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नए उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति एक रचनात्मक सोच पैदा करता है।
Jan Saamna Office
चंदन टीका लगाकर मनाया गया वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम
कानपुर कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे कई समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों जिसमें सर्वश्री अतुल दुबे, श्याम ओमर, राघव मिश्रा, गोपाल सैनी, अनूप त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, जगदीश गुप्ता, उपदेश पाण्डेय, संजय राजपूत, हनुमान गुप्ता, धर्मेन्द्र दुबे, अभिषेक गुप्ता, राघव सिंह, आशुतोष चैधरी, जीतू दुबे, जितेन्द्र उर्फ बंटी, राजन सहित ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व बासन्तीय नवरात्रि पर रास्ते पर गुजरने वाले राहगीरों, मित्रजनों आदि उपस्थितजनों को चंदन टीका लगाकर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।
Read More »पल्स पोलियो जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 30 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में दो अप्रैल से लेकर चार अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जनपदस्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक 30 मार्च को 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हैं। यह जानकारी सीएमओ ने दी है।
Read More »एसडीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज सुबह एसडीएम सुखबीर सिंह ने तहसील कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे कोई भी कर्मचारी पान वगुटखा खाकर कार्यालय में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्रम में प्रातः दस बजे बैठकर जनता की समस्याएं सुने एवं जनता का कार्य सम्पादित करे। कार्यालय में गन्दगी पाई गई तो सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी व कर्मचारी खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छता का सन्देश दें। अगर कोई भी मसाला व गुटखा खाकर कार्यालय आया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत सिंह आर.के. सूर्यप्रकाश, कानूनगो आस्था पाण्डेय, राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, लेखपाल आर.आई. अमीन लिपिक आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »स्वच्छ ग्राम सभा चुने जाने पर उत्सव का माहौल
प्रधानसंघ अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह परिहार सम्मानित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित किये जाने पर ग्रामीणों ने गाॅव में मिष्ठान बाॅंट कर व बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित समारोह में जिले की कृल 590 ग्राम सभाओं में से 55 ग्राम सभा को शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त गाॅव, अच्छे शौचालयों का निर्माण एवं सफाई व्यवस्था उत्तम होने के चलते इन गाॅवों के प्रधानों को सम्मानित किया गया है। जिसके लिये मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त इफ्तिखारूद्दीन व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
संदिग्ध हालत में मिली युवती
पुलिस ने कराया डाक्टरी परीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने संदिग्घ हालत में विगत रात्रि में एक युवती मिलने पर पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण कराया गया। उक्त घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर क्षेत्र के बघेल कालौनी निवासी 20 वर्षीय एक युवती को पुलिस ने बरामद करने के बाद उसका जिला अस्पताल में रात्रि में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने चिकित्सक को पेट में दर्द होने की बात कही। चिकित्सक मामले को संदिग्ध बता रहे थे। पुलिस की माने तो रात्रि में अकेले में एक युवकी अर्ध अचेत हालत में मिली। जिसको डाक्टरी परीक्षण व उपचार कराया गया।
शराब तस्कर धरे, भारी मात्रा में शराब बरामद
हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत शराब की मैनपुरी में होनी थी सप्लाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस द्वारा विगत रात्रि में अंग्रेजी शराब के दो तस्कारों सहित तीन लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिनके पास से लगभग 2000 लीटर शराब हरियाण मार्का पकडे जाने की पुलिस ने बात कही। जो कि जनपद मैनपुरी के किसी राजनेता के यहां दी जानी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद में हरियाण से अवैध शराब लाकर सप्लाई की जा रही है।
मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
विषाक्त सेवन से महिला की मौत
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ऊतरा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिला मथुरा के गांव मदनपुर निवासी मृतका के पिता अतर सिंह ने बताया कि उन्होंने पनी पुत्री रेखा की शादी गांव ऊतरा के देवराज के पुत्र बौबी से करीब तीन वर्ष पूर्व यथा संभव दान दहेज देकर की थी।
महिला सिपाही के पति पर बलात्कार का आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला यहां थाना सासनी क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है। पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने अपने पति के द्वारा एक आम महिला का बलात्कार करा दिया और मुंह खोलने पर धमकी भी दे डाली।
Read More »ऊर्जा मंत्री शर्मा का किया स्वागत विद्युत समस्या जतायी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डा. राजीव सिंह के नेतृत्व में उ.प्र. सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनके आवास मथुरा जाकर भाजपाईयों ने मुलाकात कर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जनपद में विद्युत कटौती की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिस पर ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। शहरों में कम से कम 24 घण्टे तथा ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की जायेगी। इस दौरान उनके साथ विकास संघ जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, आशीष कुलश्रेष्ठ, कोशलेन्द्र सिंह, दीपक चैधरी आदि थे।
Read More »