Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 301)

Jan Saamna Office

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर थूका हुआ गिरफ्तार

कानपुर, अर्पण कश्यप। चमनगंज के झंडे वाला चौराहे पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाही रोहित व होमगार्ड अमित मामले का निस्तारण कर ही रहे थे। तभी इकबाल नामक एक व्यक्ति ने सिपाहियों के ऊपर थूकना शूरू कर दिया। जिसे तत्काल मौके से गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
थाना चमनगंज इंसपेक्टर के अनुसार आरोपित के खिलाफ आपदा प्रंबधन अधिनियम व महामारी अधिनियम व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय के पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पत्र के हवाले से कहा है कि लॉकडाउन के कारण शिक्षकों से ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना हार्ड कॉपी में प्राप्त कर पाना संभव नहीं है अतः विभिन्न माध्यमों से जारी ऑनलाइन शिक्षण, दीक्षा एप रजिस्ट्रेशन, रेडियो, टेलीविजन के कार्यक्रमों की जानकारी एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की सूचना समस्त शिक्षकों के द्वारा कार्यालय स्तर पर तैयार किए गये लिंक पर अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षकों द्वारा निम्नांकित निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं-
कार्यालय द्वारा उपलब्ध लिंक में प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक ही सूचना भरेगा। लिंक पर प्रथम सप्ताह की सूचना 25 अप्रैल से 1 मई तक भरी जायेगी। विद्यालय का समस्त स्टाफ आपस में चर्चा करके सूचनाएं भरेगा।

Read More »

ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की जिज्ञासाएँ और रचनात्मकता घरों की चारदीवारी तक सीमित रह गई हैं। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ‘ऑनलाइन शिक्षण एक अभियान’ के रूप में अपनाकर एवं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अपने फोन को ऑन रखें।

Read More »

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों को बांटा राशन व खजूर

कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रांत के संघ प्रचारक श्रीराम के निर्देशानुसार आज बर्रा क्षेत्र में स्थित हरी मस्जिद व सफेद मस्जिद में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)के पदाधिकारी राजेश कुमार, दिनेश कटियार, अटल प्रसाद सिंह, अनूराग आदि लोगों ने रोजे के दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के परिवारों को रोजा खोलने के लिये खजूर के पैकेट व खाना बनाने के लिये आटा, दाल, नमक व अन्य समाग्री दी। राशन पाकर सभी के चेहेरे खुशी से खिल उठे।
सचल चिकित्सालय प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की रोजेदारों को लाॅकडाउन में खाने व रोजा खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही हम सभी आरएसएस संघ के लोगों ने मिलकर शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को राशन वितरण किया हैं।

Read More »

ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते कानपुर महानगर में ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वॉरियर पोएट्री 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 18 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल 2020 तक चली। प्रतियोगिता का आयोजन अजय द्विवेदी समाजसेवी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे अलग-अलग राज्यों से नए -नए लेखकों, कवियों ने प्रतिभाग किया और अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 27 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विख्यात कवि प्रवीण शुक्ला एवं हिमांशु भरद्वाज रहे। जिन्होंने  प्रतिभाग करने वाले कवियों को बधाई दी और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवीण प्रदीप द्विवेदी, द्वितीय स्थान अनिका राहुल जैन, तीसरा स्थान शिवांगी द्विवेदी, चौथा स्थान रितु प्रज्ञा और पांचवां स्थान आशीष बाजपेई “राम” ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजक अजय द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा भविष्य में इसी प्रकार जागरूकता के चलते अलग-अलग कार्यक्रम होते रहेंगे सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर प्रसन्नता के और आत्मविश्वास के भाव झलक रहे थे। रितु प्रज्ञा ने कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उन्हें बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ। नए कवियों के लिए उत्साहवर्धक मंच है।

Read More »

सैकड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए हैं परेशान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। एक ओर न उनकी फसलें उचित मूल्य में बिच रहीं हैं और न ही पशुपालन करने वाला को दूध के सही दाम मिल रहे हैं। दूसरी ओर आंधी-तूफान व बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ये सब तो छोड़िए किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि भी विभाग की लापरवाही की वजह से कई किसानों को नहीं मिल पा रही है। सिर्फ कागजों में बैठकें व समस्याओं के निस्तारण हो रहें हैं। कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी सैकड़ों किसान ‘पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए 2 साल पहले शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के आवेदनों में कमियों के चलते कई किसानों के खातों में अभी तक राशि नहीं पहुंच रही है। ऐसे में मदद मिलना तो दूर, सुधार के नाम पर उलटे किसानों की जेब से राशि खर्च हो रही है। योजना के तहत इस श्रेणी के किसानों के खातों में सीधे छह हजार रुपए प्रतिवर्ष भेजे जाने हैं। राशि तीन किश्तों में सीधे किसानों के खातों में डाली जानी है।

Read More »

मुकदमा वापस ना लेने पर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी अरविंद सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती 16 जून 2019 को पड़ोसी अनिल द्वारा अभद्रता व अश्लीलता की गई थी जिसका मुकदमा माती न्यायालय में विचाराधीन है इस मुकदमे को वापस लेने के लिए अभियुक्त गण अक्सर उस पर दबाव बनाते हैं।दिनांक 26 अप्रैल 2020 को अपने घर से बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे राकेश अनिल संदीप श्याम सिंह भरत सिंह नेम सिंह छेदा आनंद व लोधा ने उसे घेर कर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाला मना करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने दौड़ी पत्नी व पुत्री को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

पावर प्लांट की ओर से 2000 मास्क भेट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने एवं उनको कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए सोमवार दोपहर  नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सीईओ मोहन रेड्डी के नेतृत्व में जनरल मैनेजर शंकर कुट्टलम ने स्थानीय तहसील कैंपस कार्यालय में एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे को 2000 मास्क भेंट किए। इस मौके पर मौजूद उप महाप्रबंधक एचआर पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में एन यू पी पी एल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रेड्डी द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को 6100 व स्थानीय घाटमपुर प्रशासन को 5000 मास्क वितरण के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीड़ित आम जनता की मदद के लिए कारपोरेशन हर संभव प्रयास कर रहा है।

Read More »

शिविर में स्वेच्छा रक्तदान में दिखाई रूचि

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कहते हैं कि जज्बा दिल में हो तो मंजिल आसान होती है, ऐसा ही जज्बा एक इंडिस्ट्रियल ऐरिया में मैनेजर के रूप में मौजूद युवा ने सपत्नी रक्तदान देकर कर दिखाया। जिला अस्पताल ब्लडबैंक में स्वेछा से रक्तदान करने के लिए लगाए गये शिविर में रक्तदाताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अन्य बीमार लोगों की सहायता के लिए अपनी पहल शुरू करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सोमवार को जिला अस्पताल में स्वेछरक्तदान शिविर का अयोजन किया गयां जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना तथा अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। इसमें गांव सात बरामनी के नगला पंछा हाल निवासी बल्देव नगर कोटा रोड हाथरस के कृष्ण कुमार शर्मा ने सपत्नी रक्तदान किया। और लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि नए रक्त का संचार होकर नई सोच और देश तथा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा पैदा होता है।

Read More »

दूसरे राज्य से आए मजदूरों का किया परीक्षण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।

Read More »