कानपुर, अर्पण कश्यप। चमनगंज के झंडे वाला चौराहे पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाही रोहित व होमगार्ड अमित मामले का निस्तारण कर ही रहे थे। तभी इकबाल नामक एक व्यक्ति ने सिपाहियों के ऊपर थूकना शूरू कर दिया। जिसे तत्काल मौके से गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
थाना चमनगंज इंसपेक्टर के अनुसार आरोपित के खिलाफ आपदा प्रंबधन अधिनियम व महामारी अधिनियम व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
Jan Saamna Office
परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय के पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश
ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की जिज्ञासाएँ और रचनात्मकता घरों की चारदीवारी तक सीमित रह गई हैं। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ‘ऑनलाइन शिक्षण एक अभियान’ के रूप में अपनाकर एवं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अपने फोन को ऑन रखें।
Read More »आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों को बांटा राशन व खजूर
कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रांत के संघ प्रचारक श्रीराम के निर्देशानुसार आज बर्रा क्षेत्र में स्थित हरी मस्जिद व सफेद मस्जिद में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)के पदाधिकारी राजेश कुमार, दिनेश कटियार, अटल प्रसाद सिंह, अनूराग आदि लोगों ने रोजे के दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के परिवारों को रोजा खोलने के लिये खजूर के पैकेट व खाना बनाने के लिये आटा, दाल, नमक व अन्य समाग्री दी। राशन पाकर सभी के चेहेरे खुशी से खिल उठे।
सचल चिकित्सालय प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की रोजेदारों को लाॅकडाउन में खाने व रोजा खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही हम सभी आरएसएस संघ के लोगों ने मिलकर शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को राशन वितरण किया हैं।
ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित
सैकड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए हैं परेशान
मुकदमा वापस ना लेने पर मारपीट
पावर प्लांट की ओर से 2000 मास्क भेट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने एवं उनको कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए सोमवार दोपहर नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सीईओ मोहन रेड्डी के नेतृत्व में जनरल मैनेजर शंकर कुट्टलम ने स्थानीय तहसील कैंपस कार्यालय में एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे को 2000 मास्क भेंट किए। इस मौके पर मौजूद उप महाप्रबंधक एचआर पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में एन यू पी पी एल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रेड्डी द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को 6100 व स्थानीय घाटमपुर प्रशासन को 5000 मास्क वितरण के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीड़ित आम जनता की मदद के लिए कारपोरेशन हर संभव प्रयास कर रहा है।
Read More »शिविर में स्वेच्छा रक्तदान में दिखाई रूचि
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कहते हैं कि जज्बा दिल में हो तो मंजिल आसान होती है, ऐसा ही जज्बा एक इंडिस्ट्रियल ऐरिया में मैनेजर के रूप में मौजूद युवा ने सपत्नी रक्तदान देकर कर दिखाया। जिला अस्पताल ब्लडबैंक में स्वेछा से रक्तदान करने के लिए लगाए गये शिविर में रक्तदाताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अन्य बीमार लोगों की सहायता के लिए अपनी पहल शुरू करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सोमवार को जिला अस्पताल में स्वेछरक्तदान शिविर का अयोजन किया गयां जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना तथा अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। इसमें गांव सात बरामनी के नगला पंछा हाल निवासी बल्देव नगर कोटा रोड हाथरस के कृष्ण कुमार शर्मा ने सपत्नी रक्तदान किया। और लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि नए रक्त का संचार होकर नई सोच और देश तथा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा पैदा होता है।
दूसरे राज्य से आए मजदूरों का किया परीक्षण
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।