सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।