सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कहते हैं कि जज्बा दिल में हो तो मंजिल आसान होती है, ऐसा ही जज्बा एक इंडिस्ट्रियल ऐरिया में मैनेजर के रूप में मौजूद युवा ने सपत्नी रक्तदान देकर कर दिखाया। जिला अस्पताल ब्लडबैंक में स्वेछा से रक्तदान करने के लिए लगाए गये शिविर में रक्तदाताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अन्य बीमार लोगों की सहायता के लिए अपनी पहल शुरू करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सोमवार को जिला अस्पताल में स्वेछरक्तदान शिविर का अयोजन किया गयां जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना तथा अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। इसमें गांव सात बरामनी के नगला पंछा हाल निवासी बल्देव नगर कोटा रोड हाथरस के कृष्ण कुमार शर्मा ने सपत्नी रक्तदान किया। और लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि नए रक्त का संचार होकर नई सोच और देश तथा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा पैदा होता है।