Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 354)

Jan Saamna Office

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा, आशा संगिनी एवं ए0एन0एम0 का दस्तक अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अकबरपुर ब्लाक में डा0 आई0एच0 खान तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा तथा संदलपुर में वैभव कटियार, रसूलाबाद में डा0 लोकेश शर्मा द्वारा तथा सरवनखेडा में डा0 रवि प्रकाश एवं अमरौधा में डा0 आदित्य सचान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संचारी रोगों तथा कोरोना वायरस के विषय में संवेदीकरण कराया गया। इसमें बी0सी0पी0एम0, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आशा, ए0एन0एम0 तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा डेरापुर में चूहा एवं छछूंदर रोकथाम से होने वाली बीमारियों के संबंध में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से 108 एंबुलेंस जलकर खाक

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से सीएचसी शिवली अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। एंबुलेंस के अंदर सो रहे चालक एवं एमटी बाल बाल बचे। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई।
शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस के चालक अर्जुन सिंह पुत्र निवासी नगला अनूपपुर जिला फर्रुखाबाद तथा एमटी दिनेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी बहादुरपुर जिला कन्नौज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दोनों गुरुवार की रात बाहर खड़ी एंबुलेंस के अंदर सो रहे थे सुबह करीब 4 बजे अचानक मौसम खराब होने के बाद बिजली कड़कने पर वह दोनों उठकर आवास पर सोने चले गए आवास पर पहुंचते ही फिर से अचानक बिजली कड़की और एंबुलेंस पर गिर गई। आकाशी बिजली गिरते ही एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अनूप मौर्य नरेंद्र मोहन एवं फार्मेसिस्ट संतोष कुमार के साथ साथ अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पा रही थी तभी आग लगने की जानकारी मिलते ही शिवली पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई और फायर सर्विस के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

Read More »

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का हुआ निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक अधिकारी, अपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। वही सीडीपीओ नियामताबाद द्वारा विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने और अपने अधिनस्थ को बैठक में भेजने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

Read More »

व्यापारी और किसान बनवाएंगे अखिलेश सरकार: अभिमन्यु

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के चुनाव में अभिमन्यु गुप्ता को फिर से आम सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।साथ ही संजय बिस्वारी को संगठन का प्रदेश प्रमुख महासचिव चुना गया। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर किदवई नगर में आयोजित संगठन से जुड़े व्यापारियों, दुकानदारों, उद्यमियों व किसानों ने आम सहमति के आधार पर निर्णय लिए। साथ ही तत्काल अंतराष्ट्रीय मूल्यों के अनुसार पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में लाकर सही रेट पे बेचने की मांग भी एक सुर से उठाई गई। ह्ररप्रीत भाटिया लवली, अभिलाष द्विवेदी, पारस गुप्ता, मनोज सोनी को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। शब्बीर अंसारी, हरिओम शर्मा व मो शाहरुख खलीफा को प्रदेश महासचिव चुना गया।

Read More »

एनएलआर की टीम पहुंची नौगढ़, रोगियों से की मुलाकात

चन्दौली, दीपनारायण यादव। एन एल आर इंडिया की टीम ने नौगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुबराडीह गाँव के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय नगर का दौरा किया तथा स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणो को आगामी पेप प्लस प्लस कार्यक्रम के बारे में बताया तथा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के साथ कुष्ठ रोगियों के घर जाकर मुलाकात किया। जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पेप प्लस प्लस  एक विश्वस्तरीय परियोजना है जो कि विश्व के तीन सबसे कुष्ठ रोग प्रभावित देशो भारत इंडोनेशिया और ब्राजील में चले गी। भारत में उत्तर प्रदेश के दो जिलो चन्दौली और फतेहपुर को पेप प्लस प्लस परियोजना के लिए चयन किया गया है। आने वाले दिनो मे कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजो के निकट संपर्कियो को दवा खिलायी जाए गी जिससे उनमे कुष्ठ रोग की संभावना को रोका जा सके और साथ मे कुष्ठ रोग के बारे में प्रचार प्रसार भी किया जाए गा ताकि लोगो मे कुष्ठ के प्रति धारणा बदल सके और सामाजिक बदलाव आ सके।

Read More »

सरकारी खडंजा तोड़ा, पुलिस से अभद्रता

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजगढी में शरारती तत्वों ने सरकारी खडजा तोड दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से शिकातय की। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ अभद्रता की गई। पुलिस ने एक व्यक्ति ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजगढी के माजरा मदारगढ्डा निवासी सकूर खां अपने आवंटन से होकर आने जाने के लिए रास्ता निकाल रहे थें जिसे लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया कि वह भी उनके बनाए रास्ते पर होकर निकलेंगे। और मुख्य मार्ग में पानी छोड दिया। जिससे कोई वहां होकर निकल न सके। इस बात की शिकायत जब शरारती तत्वों ने विरोध किया। और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची जहां पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हो गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आए। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति कोतवाली में बैठा था। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थीं।

Read More »

पिछड़ा वर्ग का होली मिलन 15 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासंघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह 15 मार्च को दोपहर 1 बजे से तरफरा रोड स्थित कुशवाहा सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के अलावा विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विहिप उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, प्रेमरघु हास्पीटल के चेयरमैन डा. पी. पी. कुशवाहा, मुरसान चेयरमैन रजनीश कुशवाहा, मैंडू चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य होंगे। जबकि अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष सियाराम प्रजापति करेंगे। महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष गेंदालाल आर्य, महामंत्री यादवेन्द्र सिंह बघेल व कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार नागर ने सभी से समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Read More »

सिंधिया के आने से भाजपा और मजबूत-माहेश्वरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में बहुत मजबूत हो चुकी है और अब कांग्रेस का अंतिम समय चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में ही कह दिया था कि हमको कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है और यह बात धीरे-धीरे सत्य साबित हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता विजयराजे सिंधिया भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष भी रही है। मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगभग 4 वर्ष संयुक्त राष्ट्र के लिए काम किया। सिंधिया के पैर मध्य प्रदेश की राजनीति में इस तरीके से फैले हुए हैं कि उनकी मध्य प्रदेश के चुनावों में एक अति महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सिंधिया लगभग 40 से 50 सीटों पर प्रभाव डालने वाले व्यक्ति हैं। जिनकी छवि बेदाग और बहुत ही अच्छी है।

Read More »

डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीटः6 घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रूहेरी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
आज गांव रूहेरी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों में से रामवीर व सतीश पुत्रगण नत्थी लाल, महेश पुत्र जगदीश, सोनू पुत्र मेवाराम, लक्ष्मी पत्नी मुकेश कुमार निवासीगण रूहेरी मारपीट में घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायलों का जिला बागला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

Read More »

मुठभेड़ में पुलिस अभिरक्षा से फरार 2 बदमाश दबोचे

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना सादाबाद क्षेत्र के नौगांव बंबा पर कुछ लोग कोई घटना की फिराक में घूम रहे हैं। जैसे ही वहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया तो पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को बिना नंबर एक मोटर संख्या मथुरा की ओर से आती दिखाई दी। जिन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए पुलिस को घेराबंदी तोड़कर भागने लगे। नौगांव बंबा से करीब 100 मीटर दूर पर बदमाशों ने मोटरसाइकिल डालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करदी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश मुकेश उर्फ छोटू पुत्र शंकरलाल निवासी समुद्रपुर थाना सादाबाद तथा राजकुमार शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी थाना सहपऊ को गिरफ्तार किया है।

Read More »