शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से सीएचसी शिवली अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। एंबुलेंस के अंदर सो रहे चालक एवं एमटी बाल बाल बचे। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई।
शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस के चालक अर्जुन सिंह पुत्र निवासी नगला अनूपपुर जिला फर्रुखाबाद तथा एमटी दिनेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी बहादुरपुर जिला कन्नौज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दोनों गुरुवार की रात बाहर खड़ी एंबुलेंस के अंदर सो रहे थे सुबह करीब 4 बजे अचानक मौसम खराब होने के बाद बिजली कड़कने पर वह दोनों उठकर आवास पर सोने चले गए आवास पर पहुंचते ही फिर से अचानक बिजली कड़की और एंबुलेंस पर गिर गई। आकाशी बिजली गिरते ही एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अनूप मौर्य नरेंद्र मोहन एवं फार्मेसिस्ट संतोष कुमार के साथ साथ अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पा रही थी तभी आग लगने की जानकारी मिलते ही शिवली पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई और फायर सर्विस के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।