Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 534)

Jan Saamna Office

जमीनी विवाद में चले लाठी-डन्डे चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के फुलवाडी के समीप जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार चार लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के ओमनगर निवासी कालीचरन पुत्र राजाराम, सुरेशचन्द्र पुत्र राजाराम की जमीन दक्षिण क्षेत्र फुलवाडी के समीप है। आज उक्त दोनो भाई अपनी-अपनी पत्नियों परिजनों के साथ जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उसी दौरान पास के ही सुखवीर उसके लडको ने उक्त लोगो को जबरिया अपनी जमीन बताते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उक्त दोनो भाईयों के साथ सुरेशचन्द्र की पत्नी राजकुमारी उसका एक बच्चा घायल हो गया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया।

Read More »

अज्ञात युवक का शव मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप एक युवक का शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल चैकी पर सूचना मिली कि सड़क के किनारे लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पडा हुआ है। मौके पर पहुचे सिपाही ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।

Read More »

बालिकाएं अपने अधिकारियों को समझें, जागरूक होना अतिआवश्यक: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बालिका इण्टर कालेज अकबरपुर प्रांगण में बालिका सुरक्षा जागरूकता कबच कार्यक्रम का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का विधिवित मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया, तदोपरान्त सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं प्रगति कर रही हैं, समाज में महिलाओं को उचित वरीयता दी जानी चाहिए, उनको स्वावलम्बी बनाने हेतु भी हर संभव प्रयास किया जाए। महिलाएं, बालिकाएं अपने अधिकारियों को समझें, इसके लिए उनका जागरूक होना अतिआवश्यक है।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैया होने पर, बना है शैक्षिक वातावरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, साफ-सुथरा, आकर्षक, अच्छा वातावरण का विद्यालय होना जरूरी होता है। बच्चों को उनकी कोमल भावनाओं को पठन-पाठन की ओर आकर्षित करने के लिए विद्यालयों में स्वस्थ शैक्षिक वातावरण स्थापित करना जरूरी है। विद्यालय, बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में सहभागी होते हैं। यद्यपि बच्चों की प्रथम पाठशाला परिवार होती है किन्तु उसके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और विद्यालय महत्वपूर्ण होते हैं। उ0प्र0 सरकार ने विद्यालयों को साफ-सुथरा, सभी अवस्थापना सुविधाओं से युक्त बनाकर स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण देते हुए शिक्षा में काफी सुधार किया है।

Read More »

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने मथुरा में अपनी शाखा का शुभारंभ किया

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपनी शाखा का शुभारंभ किया है। इनवेस्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अब म्युचुअल फंड की सुविधा का लाभ लेफ्ट लोवर ग्राउंड, तेरा टावर के पास अतुल टावर, भूतेश्वर रोड, मथुरा- 281001 में पहुंच कर उठाया जा सकता हैं।
शाखा का उद्घाटन अशोक शर्मा, प्रेजिडेंट (मथुरा एसोसिएशन ‘FAAM’ के वित्तीय सलाहकार), अविनाश कुमार बंसल – सचिव (मथुरा के वित्तीय सलाहकार एसोसिएशन ‘FAAM) दीपक कुमार अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, हरी शंकर, प्रवीण सारस्वत, सुशील तिवारी, सुधीर कुमार शाहनी, धीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, मनोज गौड़ और ‘फाम’ के अन्य सदस्यों ने किया।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. अतिराज सिंह राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड से विभूषित

नई दिल्ली, शंभू पवार। मरू नगरी बीकानेर राजस्थान में यूथ वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्याति नाम साहित्यकार, लेखक, शिक्षाविद डॉ. अतिराज सिंह (बीकानेर) को उनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्यि के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए “राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2019” से विभूषित किया।
होटल सागर पैलेस में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में समारोह के अतिथि श्रीमती राज कंवर राठौर, सौरव राघवेंद्र महाराज एवं अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी कहकशां ने डॉ अतिराज सिंह को अंगवस्त्र, मोक्तिक माला व शील्ड प्रदान कर “राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड 2019” से अलंकृत किया ।

Read More »

समर्थकों ने अभिषेक शुक्ल मण्डल अध्यक्ष का जोर दार स्वागत किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बा निवासी अभिषेक शुक्ल को भारतीय जनता युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने के प्रथम आगमन पर सिद्ध पीठ जागेश्वर महाराज के दर्शन कर बाबा भोले का आशीर्वाद लिया। वही समर्थकों ने मण्डल अध्यक्ष का जोर दार स्वागत किया। मण्डल अध्यक्ष ने सभी साथियों का आभार प्रकट किया वही आश्वशन दिया कि हर समय हर स्थिति में वह कंधा से कंधा मिला कर खड़े है कभी किसी कार्यकर्ता का शोषण नही होने देंगे। वही न्याय की लड़ाई में सदा उनके साथ है वही भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ल ने बताया कि बाबा जागेश्वर महाराज की कृपा है जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है वह निर्वाह करने की शक्ति दे जो हम अपने दायित्वों को निर्वाह कर सके। उसके उपरांत बाबा जागेश्वर का श्रृंगार किया गया। वही मुख्य रूप से प्रखर पांडेय, संदीप सोनकर, महंत राकेश पूरी, दीपक कश्यप, शुभम यादव, हिमांशु यादव, अनिरुद्ध शुक्ल, उमंग अवस्थी, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

मांगें नहीं मानीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच के प्रदेशव्यापी आव्हान पर आज हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के आदेश को अमल में लाते हुए मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए जाएं, खुले में व सड़कों को अवरुद्ध कर पढ़ी जाने वाली नमाज को बंद कराया जाए, अलीगढ़ में हिन्दू विरोधी मानसिकता वाले जिलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए, अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री तथा अन्य जिलों में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जायें।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मांगों को नहीं माना गया तो हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में मंदिरों के सामने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा एवं मंदिरों पर भी तेज आवाज के ध्वनि विस्तारक लगाकर आरती की जाएगी।

Read More »

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन व कैंडल मार्च

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर नारायण प्रसाद पिप्पल की अध्यक्षता एवं सभासद विनोद कर्दम के संचालन में बैठक हुई।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है क्योंकि इस तानाशाही सरकार ने उस परिवार को बहुत ज्यादा दुखी और परेशान किया है। आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी ताकत का जितना गलत इस्तेमाल कर सकती है, उतना गलत इस्तेमाल कर रही है और इसका जीता जागता उदाहरण विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं। जिस विधायक के घर पर एक नाबालिग बेटी रोजगार मांगने जाती है उस बेटी के साथ बलात्कार किया जाता है और जब पीड़िता पुलिस में रिपोर्ट कराती है तो रिपोर्ट नहीं की जाती। कोर्ट की शरण में जाकर पीड़िता को राहत मिलती है और गिरफ्तारी भी जब होती है जब पीड़िता मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जाकर आत्मदाह का प्रयास करती है।

Read More »

विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पौधे लगाये

मेंड/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत द्वारा नगला रूंद मार्ग पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पौधे रोपे गये। इस मार्ग के अलावा समीपवर्ती इलाकों में भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र मौजूद थीं। जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक किशनसिंह नेताजी ने की।
नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के नेतृत्व में हुये वृक्षारोपण कार्यक्रम से हरित मैंडू का सपना साकार करने में मदद मिलेगी। श्री आर्य ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जीव व वन को मिलाकर ही जीवन बना है। वृक्षों का महत्व नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने अधिकाधिक पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एक सामाजिक कार्यकर्ता को बुलाकर नगर पंचायत ने सकारात्मक संदेश दिया है।

Read More »