हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह अब मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को भी आपातकालीन परिस्थिति में राष्ट्रीय एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस सम्बन्ध में संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विकास शील ने सभी राज्यों के प्रधान सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं।
पत्र के माध्यम से संयुक्त सचिव विकास शील ने बताया है कि कुछ राज्यों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने से मना किया जा रहा है। जबकि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की ही तरह मानसिक रोगियों के साथ व्यवहार एवं समतुल्य चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने का प्रावधान है। साथ ही गंभीर परिस्थितियों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रोगियों को शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य किया गया है।
Jan Saamna Office
शिक्षामित्रों का भविष्य करें सुरक्षित व संरक्षित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष व मंडलीय मंत्री ब्रजेश वशिष्ठ ने जिला एवं शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्या को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चित करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उ. प्र. में 1 लाख 65 हजार 157 शिक्षामित्र सन 2000 से कार्यरत हैं। सन 1999 में प्रदेश की बेसिक शिक्षा शिक्षकों के अभाव में रसातल में चली गयी थी। प्रदेश के बच्चों के भविष्य को देखते हुये तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याणसिंह द्वारा अल्प मानदेय 2250 रूपये माहवार में शिक्षामित्रों का चयन किया गया। उ.प्र. के शिक्षामित्रों ने अपनी जी जान लगाकर तथा कडी मेहनत से प्राथमिक शिक्षा को रसातल से धरातल पर पहुंचाने का कार्य किया है।
मधुमेह से छुटकारे को निशुल्क साप्ताहिक मिलन 21 जुलाई को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मधुमेह मुक्त भारत अभियान (आरोग्य भारती व विश्व आयुर्वेद परिषद) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क 212वां साप्ताहिक मिलन 21 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक नारायण बाग, अलीगढ़ रोड, हाथरस तथा श्री ठाकुर जी आश्रम रमणरेती रोड, वृन्दावन पर आयोजित होगा। निदेशक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत ने शिविर में सभी मधुमेह रोगियों से पहुंचने व योग और आयुर्वेद के द्वारा मधुमेह से मुक्ति प्राप्त करने के लिए अपील की है।
Read More »डीएम ने पीओ डूडा का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, कार्य में लापरवाही व अपने दायित्वों के प्रति शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने पीओ डूडा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनका अग्रिम आदेशोें तक वेतन रोक दिया है एवं तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दियें है। जिलाधिकारी के जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से सम्बन्धित निरंतर शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होने जानकारी कराई तो पता चला कि परियोजना अधिकारी 9 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई के समय कार्यालय में नहीं पहुचतें है। जबकि शासन की सर्वांेच्च प्राथमिकता है कि प्रतिदिन 9 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों को सुनकर उनका समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। किंतु पीओ डूडा द्वारा शासन के इन निर्देशों का अनुपालन नही किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक, लापरवाही, उदासीनता एवं उच्चाधिकारियों की अवहेलना का द्योतक मानते हुये, जिलाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की है।
Read More »स्कार्पियों कार ट्रक से टकराई एक की मौत, दो घायल
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सुबह 8 बजे के करीब उस समय चीख पुकार मच गयी जब दिल्ली से गोरखपुर जा रही स्कार्पियों कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया।
अनिल गिरी (32) पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी पीपीगंज गोरखपुर अपनी पत्नी को लेने ससुराल दिल्ली आये हुये थे। वह कपडा के कारोबारी है। वह शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी ज्योति के साथ स्कार्पियों कार से अपने घर गोरखपुर जा रहे थे तभी सुबह के 8 बजे के करीब उनकी गाडी थाना क्षेत्र नसीरपुर के 55 किलोमीटर के समीप पहुॅची ही थी कि अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। घटना के समय कार चालक प्रशान्त त्रिपाठी(26) पुत्र रामसबद निवासी भीठी थायपुर जिला गोरखपुर चला रहे थे। हादसे के बाद कार में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गयी। जिससे कार में बैठे तीन लोग घायल हो गये। कुछ ही देर में आस-पास के लोगो की भीड एकत्रित हो गयी। लोगों ने सूचना यूपीडा के कर्मचारियों को दे दी। सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरों ने चालक को मृत्यु घोषित कर दिया। वही घायलों को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।
नौकरी को गये युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
परिजनों ने हत्या को आरोप लगाते हुए काटा हंगामा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवंत-नंदपुर रोड पर एक युवक का शव पेड पर लटका देख ग्रामीणों के होश उड गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवंत-नंदपुर रोड पर आज सुबह एक पेड पर युवक का शव लटका देखा। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड से उतारा तो उसके पास मिले पते के आधार पर शव की शिनाख्त थाना फरिहा के गांव भकार निवासी 20 वर्षीय अलीशेर पुत्र वसीर के रूप में किसी गयी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि युवक एक माह पूर्व नौकरी करने के लिए घर से गया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात राजेश कुमार ने परिजनों को कार्यवाही का अश्वासन देने के बाद मामले को शान्त कराया। पुलिस घटना की जाॅच पडताल कर रही है।
वर्न वार्ड में महिला ने तोडा दम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत 10 दिन से जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में उपचार करा रही एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया।
जनपद एटा के सकरौली थाना क्षेत्र जसनी खेडा निवासी 22 वर्षीय सरिता पत्नी विनोद कुमार को विगत नौ जुलाई 2019 को जली हालत में उपचार के लिए परिजन सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुंचे। जहां महिला को उपचार के लिए वर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि महिला खाना बनाते समय कपडो में संदिग्ध हालत में आग लगने से झुलसने की बात कही। विगत रात्रि में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया।
नशे की हालत में युवक जीआरपी क्षेत्र में मिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला ने एक युवक को अचेत हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक नशे का शौकिन बताया गया है। दिल्ली से अपने घर के लिए आ रहा था। संभवतः जहर खुरानी का शिकार प्रतीत हो रहा है।
बताते चले कि रेलवे स्टेशन टूण्डला कन्ट्रोल रूम के समीप एक युवक अचेत हालत में लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान राजकुमार द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। होश आने पर युवक ने अपना नाम जनपद एटा के गांव जेथरा निवासी 25 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह बताया जो कि परीचैक दिल्ली से एटा के लिए कार में सवार हुआ था। रास्ते में रूमाल सुंघा का दिया। जिससे उसके पास रखा मोबाइल सामान ले गये। होश आने पर उसने अपने को अस्पताल में पाया। पुलिसकर्मी द्वारा बताया गया कि परिजनों ने बताया कि युवक नशे का शौकिन है जो आये दिन शराब पीता रहता है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल के लिए घर से चल दिये थे।
आवास विकास कालोनी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर वासिंदे
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के आवास विकास कालोनी में लोगों को भीषण गर्मी में भी घरो के सामने जलभराव से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया है।
नगर के आवास विकास कालोनी 2बी के लोगों का कहना है कि उपेक्षा के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आवास विकास कालोनी मोती वाली फैक्ट्री के पास जलभराव होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गन्दे पानी के जलभराव की समस्या विकराल हो चुकी है। गन्दे पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप फैला है। कई वार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस मौके पर अनीस राजपूत, पप्पू, राहुल, मुकेश कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे।
अंधविश्वास पर जिन्दा है, निम्बू और मिर्चे का धंधा
कानपुर, महेंद्र कुमार। सदियों से ही देश में जादू टोना, झाड़फूंक जैसे अंधविश्वास चलते आ रहे है। चार दिन में परेशानियों से छुटकारा, गारंटी से वशीकरण, ऐसे विज्ञापन से भरी आपको कई दीवारों नजर आएँगी जो अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। इन सब के बीच एक ऐसा धंधा भी है जो अंधविश्वास पर टिका होने के बावजूद अंधविश्वास नहीं लगता, ये धंदा है घरों और दुकानों में निम्बू मिर्च लटकाने का। इंसान आज कितना भी अपने आपको मॉडर्न मानने लगे पर कंही न कंही वो भी इस अंधविश्वास में फंसे नजर आते है और इसका अंदाजा दुकानों में और घरों लटकने वाले निम्बू – मिर्चे को देखकर ही लगाया जा सकता है।
Read More »