Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 559)

Jan Saamna Office

अब मिलावट वालों की खैर नहीं- बीएस कुशवाह

शिकोहावाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रविवार को बस स्टैंड के समीप खाने पीने के सामानों के नमूने लिए। जिसमें दूध बेचने वाले दूधियों और फिरोजाबाद से जसराना जा रहे बेसन की सैंपल मोबाइल टीम ने लिये। बताते चलें कि रोजमर्रा के उपयोग में लाए जाने वाला दूध, खाद्य तेल, बेसन इत्यादि में मिलावट मामूली बात है। इसके लिए मोबाइल फूड लैब वाहन रविवार को बस स्टैंड के नजदीक मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के नेतृत्व में पहुंचा। जहां पर उन्होंने सैंपल लिए। उन्होंने दूध व वेसन के सैपल लिये जिसमें सैपल फेल पाये गये। उन्होने बताया कि
बेसन के सैंपल में जानलेवा केमिकल का मिश्रण मिला है। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी सामान की जांच कर दुकानदारों को हानिकारक पदार्थों का प्रयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह मोबाइल टीम आई है। दुकानदार केमिकल का प्रयोग करते है। लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि केमिकल कितना हानिकारक हो सकता है। जांच के बाद रिपोर्ट भी तत्काल बताई गई। इस मौके पर मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के अलावा रवि भान सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

जमीनी विवाद में चले लाठी-डन्डे चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र गांव नगला दया में पुरानी जमीनी रंजिश को लेक दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चलने से चार लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों का डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव नगला दया निवासी पदमसिंह पुत्र महावीरसिंह, महावीरसिंह पुत्र स्व0 लालकिशोर का विवाद पुरानी रंजिश को लेकर पडोस के ही सभाराम पुत्र स्व0 मानसिंह, मानिक चन्द्र पुत्र सभाराम से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में लाठी- डन्डे चलने से उक्त चारों लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को डाक्टरी परीक्षण कराया।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा पुल के समीप सड़क हादसें में 28 वर्षीय राहुल पुत्र सत्यप्रकाश की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि राहुल 18 दिन पूर्व गुजरात प्राईवेट कम्पनी में कार्य करने के लिए गया था। विगत दिन घर लोटा था रात्रि में बाइक द्वारा कही जा रहा था। रात्रि में रेलवे ओबर ब्रज के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुची।

Read More »

खैरगढ़ पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी को उसके दो दोस्तों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी टाटा सूमो गाडी भी बरामद कर ली है।
थाना खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयेन्द्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि विगत 27 जून 2019 को सिरसागंज क्षे सूरजपुर दुगमई के पास नहर में एक बोरे में एक शव मिला था। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गाव बबाईन निवासी 45 वर्षीय भूरीसिंह पुत्र तोताराम के रूप में की गयी। मृतक के ससुर राजवीरसिंह ने भूरी सिंह की गुमशुदी थाने में पंजीकृत करायी थी। पुलिस उक्त मामले की विवेचना कर रही थी पुलिस ने संदेह होने पर मृतक की पत्नी अनीता उसके दो दोस्त धर्मवीर उसके साले रूपकिशोर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करने लगी। उक्त अभियुक्तों ने घटना का इकवाल किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी पूर्व में ही जेल भेजी जा चुकी है। हत्यारे धर्मवीर पुत्र सुभाष यादव बबाईन खैरगढ़, रोशन पुत्र कौशलेन्द्र निवासी मरसल गंज थाना नारखी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिनके पास से हत्या में प्रयोग की गयी टाटा सूमो गाडी भी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि. वीरपालसंिह, रामकृष्ण यादव, पंकज मिश्रा, का. रमाकान्त, दीपक कुमार आदि रहे।

Read More »

क्रातिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा नगर निगम में वर्षों से फांक रही धूल

जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमा को लगवाने का नहीं किया प्रसास
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक कैम्प कार्यालय मुहल्ला दखल कोटला रोड पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय एवं संचालन जिलाध्यक्ष ठा. मोहन सिंह चौहान ने किया। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले क्रातिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा नगर निगम में वर्षो से धूल फांक रही है। शासन-प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधियों ने अभी तक क्रांतिकारी मंगल सिंह की प्रतिमा को लगवाने का प्रयास नहीं किया गया। बैठक में हिर्देश शर्मा, सौरव लहरी, ठा. मनोज सिंह, एसके भटनागर, विनोद दीक्षित, अशोक शर्मा, दिव्यकांत शर्मा, शांतनू शर्मा, अशोक गर्ग, आलोक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

सोमवार को घाटमपुर व बरीपाल उपकेंद्र की बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर खिंच रहे हैं विद्युत वायर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड दितीय गोविंद नगर कानपुर द्वारा जारी एक सूचना के तहत सोमवार को घाटमपुर एवं बरीपाल विद्युत उपकेंद्र को जारी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि जहांगीराबाद स्थित रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 132 के वी स्टील टावरों के बीच वायर खींचने के चलते सोमवार को घाटमपुर क्षेत्र व बरीपाल क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 15 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।

Read More »

विद्यालयों को गोद लें उपराष्ट्रपति ने निजी अस्पतालों से अपील की

गैर-संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन का आह्वान किया
डॉक्टरों, अभिनेताओं और मीडिया से पेशेवर सामाजिक उतरादायित्व का निर्वहन किये जाने की इच्छा जताई
चेन्नई में 400-बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एमजीएम हेल्थकेयर का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग संस्थानों और चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों से अपने-अपने पड़ोस में स्कूलों को गोद लेने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर छात्रों को परामर्श देने का आह्वान किया है।
श्री नायडू ने कैंसर, हृदय विकार और मधुमेह सहित गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के बढ़ते प्रकोप का उल्लेख करते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली में बदलाव से एनसीडी बढ़ रहे हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि निजी अस्पतालों और अन्य संस्थानों सहित चिकित्सा समूह से जुड़े लोगों, स्कूलों और कॉलेजों से संपर्क करें और जीवनशैली संबंधी बीमारियों के खतरों के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करें।

Read More »

लायन्स क्लब कानपुर द्वारा विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल श्याम नगर में लायन्स क्लब कानपुर आस्था के सदस्यों द्वारा स्वयं सेवा करके विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए एवं उनकी देखभाल करने एवम पर्यावरण संरक्षण करने का भी संकल्प लिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोन चेयर पर्शन ला0 वाई.एस.गर्ग द्वारा क्लब अध्यक्ष ला0 अविनाश गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला0 अजित वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एडमिनिस्ट्रेटर ला0 एच.एस.कलसी, वरिष्ठ लायन व कोषाध्यक्ष ला0 आर. पी.ओमर, ला0 उपेंद्र निगम, ला0 ज्योति वर्मा, ला0 राजकुमार, ला0 रितु गर्ग, अर्चना वर्मा उपस्थित रहे अंत मे स्कूल के प्रबंधक एवम स्वामी आर.एन.शर्मा द्वारा समस्त उपस्थित लायन्स का आभार एवं धन्यवाद दिया गया। इसके साथ विद्यालय के समस्त बच्चो की आई स्क्रेनिग कुशल व योग्य Drs से करवाने का भी क्लब द्वारा संकल्प लिया गया।

Read More »

पनाह NGO ने बांटी शिक्षण सामग्री

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पनाह NGO ने बांटी शिक्षण सामग्री समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण ई-3 सेक्टर, आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि जुलाई माह में विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है। कई जरूरतमंद बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न होने के कारण विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है। इससे पूर्व धरीपुरवा बस्ती, नौबस्ता के जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था। पनाह संस्था द्वारा करीब 150 बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला, अनुराधा तिवारी, अनीता सक्सेना, अजय शर्मा, शशांक द्विवेदी, ऋषि आर्य, नीलेश तिवारी, आकाश मिश्रा, प्रियांशू अवस्थी आदि उपस्थित थे।

Read More »

4-लेन डेरा बाबा नानक – करतारपुर गलियारा राजमार्ग पर पचास प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गुरदासपुर-अमृतसर हाईवे से डेरा बाबा नानक को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जोड़ने वाले चार-लेन राजमार्ग पर निर्माण कार्य पूरे जोरों पर चल रहा है। 4.19 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
भारत सरकार ने 22.11.2018 को करतारपुर साहिब कॉरिडोर परियोजना के विकास को मंजूरी दी और 26.11.2018 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई।
परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 14.01.2019 को शुरू की गई और 21.05.2019 को संपन्न हुई। अब तक परियोजना का 50% काम पूरा हो चुका है और राजमार्ग 30 सितंबर 2019 तक पूरा हो जाएगा। भारत की ओर पुल का सबस्ट्रक्चर निर्माण कार्य यानि की पाइलिंग, पाइल कैप को पूरा किया गया है। गियर्स कास्टिंग के काम के साथ-साथ पियर्स और पियर्स कैप कास्टिंग का काम चल रहा है।

Read More »