Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 570)

Jan Saamna Office

शराब तश्कर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई चौकी के पास कुछ लोगों द्वारा सूचना मिल रही थी कि एक घर में अवैध शराब बेचने का काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 101 अवैध शराब के पाउच 140 लीटर ओपी समेत शराब में उपयोग करने वाला सामान भी बरामद किया है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस अवैध शराब बेचने के मामले में फरार हुए सभी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं हम

हाल ही में जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केअर की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2011 से 2017 तक दुनिया भर में सेल्फी लेते समय 259 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे अधिक 159 मौतें अकेले भारत में हुईं। जब 1876 में पहली बार फोन का आविष्कार हुआ था तब किसने सोचा था कि यह अविष्कार जो आज विज्ञान जगत में सूचना के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है कल मानव समाज की सभ्यता और संस्कारों में क्रांतिकारी बदलाव का कारण भी बनेगा। किसने कल्पना की थी जिस फोन से हम दूर बैठे अपने अपनों की आवाज़ सुनकर एक सुकून महसूस किया करते थे उनके प्रति अपनी फिक्र के जज्बातों पर काबू पाया करते थे एक समय ऐसा भी आएगा जब उनसे बात किए बिना ही बात हो जाएगी। जी हाँ आज का दौर फोन नहीं स्मार्ट फोन का है जिसने एक नई सभ्यता को जन्म दिया है। इसमें फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे अनेक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहाँ बिन बात किए ही बात हो जाती है। आज के इस डिजिटल दौर में हम एक ऐसे रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ लाइक और कमेंट्स से जज्बात बयां होते हैं। दोस्ती और नाराज़गी ऑनलाइन निभाई जाती हैं। यह क्रांति नहीं तो क्या है कि आज ईंटरनेट से चलने वाला स्मार्टफोन बहुत से लोगों के लिए उनका पहला कंप्यूटर बन गया तो किसी के लिए उसकी प्राइवेट टीवी स्क्रीन, किसी के लिए पहला पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर तो किसी के लिए पहला कैमरा। वो लोग जो एक छोटे से कमरे में अनेक लोगों के साथ जीने के लिए विवश हैं उनके लिए उनके स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रीन ही उनकी पर्सनल दुनिया बन गई।

Read More »

दिनदहाड़े खुलेआम महिला से हुई चेन स्नेचिंग

गाजियाबाद, जन सामना ब्यूरो। चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। थाना इंद्रापुरम क्षेत्र में गुरूवार को दिन दहाड़े सेक्टर 17, वसुन्धरा के पास अग्रसेन चौक पर एक महिला दीपिका अपनी स्कूटी से दूध लेने जा रही थी। तभी बाइक सवार लुटेरों ने उनकी चेन लूट ली और फरार हो गए। सरेराह हुई चेन स्नैचिंग की घटना से हड़कंप मच गया।
दीपिका ने बहादूरी दिखाते हुए अपनी स्कूटी से उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार लूटेरों का गाड़ी न0 नोट नहीं कर सकी। उसके बाद दीपिका ने एफआईआर दर्ज कराकर कर कानूनी कार्यवाही की है। अब देखना है पुलिस इस मामले में क्या करती है दीपिका के पती ने बताया पुलिस को जिस स्थान पर घटना घटी वहां के सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल करनी चाहिए जिससे लूटेरों को पकड़ा जा सके।

Read More »

शिक्षण कार्य में शिथिलता किसी भी स्तर पर नहीं की जायेगी बर्दाश्त: डीआईओएस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं0 चन्द्रिकाप्रसाद इण्टर कालेज भुगनियांपुर, कानपुर देहात के सभागार में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य की नवीन सत्र की तैयारियों पर आधारित बैठक आहूत की गयी। बैठक में विभाग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द कुमार द्विवेदी ने मुख्य बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालय के छात्र/छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाओं का शिक्षकों द्वारा निरन्तर मूल्यांकन कर उन्हें प्रधानाचार्याें द्वारा पुनर्वलोकन कराया जाय। विद्यालय में आवागमन रजिस्टर तैयार किया जाय। शिक्षक डायरी तैयार करायी जाय। आदेश पंजिका का रजिस्टर तैयार किया जाय। प्रत्येक कक्षा में कमजोर छात्रों हेतु रजिस्टर तैयार कराया जाय। उपस्थिति पंजिका में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति का सही अंकन किया जाय एवं अनुपस्थित छात्रों हेतु अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।

Read More »

एम.एस.एम.ई दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमियों/हस्तशिलियों की संगोष्ठी का हुआ आयोजन

योजना के तहत 70 लाभार्थियों को चेक, टूल किट एवं प्रमाण पत्र किये गये वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एम.एस.एम.ई दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमियों/हस्तशिलियों की संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में अनु0जाति/जन जाति सब ट्रायबल, पिछडा वर्ग प्रशिक्षण योजना के तहत 70 लाभार्थियों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा चेक, टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्य मंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा स्टार्ट-अप इण्डिया योजना, आदि योजनायें चल रही है जिससे कि नवयुवकों को उद्यम क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि चल रहीं योजना से हर बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को बनाये।

Read More »

जनपद में 8 व 10 जुलाई को सामूहिक विवाह होंगे सम्पन्न, आवेदक शीघ्र करें आवेदन

दो लाख के नीचे आय वाले पात्र लाभार्थियों को सामूहिक विवाह योजना से किया जायेगा लाभाविंत: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना सामूहिक शादी विवाह एवं शादी अनुदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के नवीन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि भी सम्मलित हुए।
सामूहिक शादी विवाह योजना की समीक्षा में समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियों, विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सामूहिक विवाह करने वाली सभी कन्याओं की शादी पर सरकार 51,000 रुपए खर्च करती है।

Read More »

वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर ही पाल्यों को दे प्रवेश: डीआईओएस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात की वेबसाइट www.dioskd.com पर उपलब्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची देखकर ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपने पाल्यों को प्रवेश करायें किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश न करायें, जिससे पाल्यों के भविष्य पर अन्यथा कोई प्रभाव न पडे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि उक्त वेबसाइट पर इस कार्यालय द्वारा समय पर निर्गत माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं, पत्रों, सूचनाओं को प्रसारित कराया जा रहा है जिनको उक्त वेबसाइट पर देखा/डाउनलोड किया जा सकता है।

Read More »

प्रजननशील मछलियों के शिकार 1 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गत वर्षो की भांति माह 1 जुलाई से 31 अगस्त तक की मछलियों विशेषकर प्रजननशील मछलियों (कतला, रोहू, नैन, महासिर एवं करौंच आदि) का शिकार, ट्रान्सपोर्टेशन एवं विक्रय आदि हेतु प्रतिबन्धित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त कार्य में संलिप्त पाया जायेगा उसके विरूद्ध उत्तर प्रदेश मत्स्य अधिनियम 1948 की धारा-3 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के सक्रिय मत्स्य पालकों से अपील की है कि मत्स्य विभाग की हैचरी से उन्नतशील प्रजातियों के रोग रोधी मत्स्य फ्राई/मत्स्य अंगुलिकाएं प्राप्त करने हेतु कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण कानपुर देहात में यथाशीघ्र धनराशि जमा कराये ताकि समयानुसार मत्स्य फ्राई(जीरा) की आपूर्ति की जा सके। उक्त के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। यदि इसके अतिरिक्त कोई मत्स्य विके्रता/मत्स्य पालक प्रतिबंधित मछली यथा थाई लैण्डमांगुर बिगहेड व पयासी आदि बेचता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता धारा 270 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि यूपी फिशरीज एक्ट 1948 की धारा 6 के अन्तर्गत प्राधिकृत मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा पुलिस उप निरीक्षक को बिना वारंट के उक्त कृत्य करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के अधिकार प्रदत्त है।

Read More »

केडीए ने 3 करोड़ की जमीन मुक्त कराई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अकबरपुर कछार में 1000 वर्ग मीटर अपनी जमीन मुक्त कराई। केडीए सचिव के निर्देश पर ग्राम बैरी अकबरपुर कछार में अराजी सं.457 में 800 वर्ग मीटर और 916 में 200 वर्ग मीटर जमीन केडीए ने अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ है।
इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार आत्मस्वरूप श्रीवास्तव, अवर अभियंता संजय गौतम, प्रवर्तन एंव राजस्व विभाग सहित क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।

Read More »

पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से लापता प्रेमी जोड़े का शव नीम के पेड़ पर लटके हुये मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी प्रेमी जोड़े की आत्महत्या या हॉरर किलिंग मामले की जाँच में जुटे। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला गौसगंज से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला गौसगंज स्थित जी.एस. इंटर कॉलेज के पास एक नीम के पेड़ पर घर से लापता प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुये मिले है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गौसगंज के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के मोनू और जेबा का एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 26 जून दिन बुधवार की शाम से दोनों अचानक से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाशा लेकिन दोनों का कही कोई सुराग नहीं लगा।

Read More »