चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव से पुलिस ने एक इनामी वांछित को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चकिया मिथिलेश मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ पशु तस्करी में लिप्त वांछित राजेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर मु०अ०सं०240/15धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता थाना चकिया, मु०अ०सं०2/16धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०71/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०12/18धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम थाना चकिया तथा मु०अ०सं०99/19 धारा 3(1)उ०प्र०गैंगेस्टर अधिनियम थाना चकिया में पहले से दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विरेन्द्र सिंह, उ०नि० मिथिलेश तिवारी, हे०का० विजय बहादुर, हे०का० शमशेर बहादुर सिंह तथा का० जिलाजीत सरोज शामिल थे।
Read More »Jan Saamna Office
मतगणना कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
मतगणना केन्द्र के भीतर पान, गुटखा, मोबाइल आदि रहेगा पूर्ण प्रतिबन्धित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत चारों विधान सभा की मतगणना 23 मई को पूर्वान्ह 08 बजे से शुरू किये जाने हेतु मतगणना कार्मिकों के दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आज सम्पन्न हो गया। प्रथम पाली में 152 मतगणना कार्मिकों को पूर्वान्हन 17 मई को सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय पाली में 152 मतगणना कार्मिकों को अपरान्हन 3 बजे से कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार दिनांक 20 मई को प्रथम पाली में 152 व द्वितीय पाली में 152 को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने मतगणना कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना में निष्पक्षता एवं पूरी पारदर्शिता होनी चाहिये। इसलिये सभी मतगणना कार्मिक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो लें, यदि कहीं संशय हो तो पुनः मास्टर ट्रेनर से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
ड्राइविंग लाइसेंस की अद्यतन स्थित हेतु करें हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सभी जानकारी हेतु कार्यदायी संस्था- मे0 स्मार्ट चिप प्राइवेट लि0 द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-152 (टोल फ्री) जारी किया गया है, जिस पर फोन कर आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस की अद्यतन स्थित की सूचना प्राप्त कर सकते है। यह हेल्पलाइन नम्बर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक क्रियाशील रहता है। यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहदेव पाल ने दी है।
Read More »कानपुर प्रेस क्लब की जानिब से तमाम रोजदारो को कराया गया रोजा अफ्तार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से आज तमाम रोजदारो के लिए रोजे का इंतजाम किया गया। जिसमे शहर काजी आलम राजा नूरी साहब तसरीफ लाये कानपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने मोहब्बत के साथ अपने हाथों से रोजे की तैयारी की और हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिसाल पेश की। रोजा खोलने के समय सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठ कर रोजा खोला उसके बाद मगरिब की नमाज़ अदा कि गई। शहर काजी आलम रजा नूरी साहब ने मुल्क में अमन और शान्ति बनी रहे अल्लाह से दुआ की। इसमे शामिल अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष सरस बाजपाई, अभिलास बाजपाई, सुनील साहू, इरफ़ान सिद्दीक़ी, वकील खान, रविकान्त पाण्डे, अख़लाक़ अहमद, चन्दन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, आरिफ खान, रियाज़ खान, फैज खान, कमल मिश्रा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Read More »गांव में लगी आग, घर जलकर हुए राख
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिलीप नगर में अचानक एक गांव में कुछ घरों में आग लग गई देखते देखते आधा दर्जन के करीब घर जलकर राख हो गए जिससे घर में बंधे पशु भी जल गए जिससे किसानों को काफी बड़ा नुकसान हुआ वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया आग के कारण ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
Read More »बाइक की टक्कर से महिला गंभीर घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार दोपहर रोड पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज कराने का झांसा देकर बाइक सवार मौके से भाग निकला। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी जगदीश की पत्नी अनारकली शनिवार दोपहर रिश्तेदारी से वापस घाटमपुर लौटी थी। पुरानी पुलिस चौकी के करीब सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने अनारकली के टक्कर मार दी, राहगीरों ने आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया। लेकिन बाइक सवार ने इलाज कराने का वादा कर घायल महिला अनारकली को चंद्रभाल नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया और मौके से भाग निकला पीड़िता को कोई फायदा ना मिलने पर उसने अन्य नर्सिंग होम में संपर्क किया तथा आरोपी बाइक सवार सुरेंद्र के मोबाइल पर संपर्क किया पीड़िता का कहना है कि आरोपी बाइक चालक अब मोबाइल रिसीव नहीं कर रहा है। जिससे उसे इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More »ट्रांसपोर्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग ₹चार लाख के सामान व नकदी की चोरी कर ली। चोर रात भर आराम से हर कमरे में घूम घूम कर चोरी करते रहे और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमोली के प्रधान अवधेश सिंह परमार का कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास निजी मकान है। तथा शुक्ला पेट्रोल पंप में ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट नाम से कंपनी भी चलाते हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान का परिवार गांव गया हुआ था घर सूना देख कर अज्ञात चोरों ने मकान में लगे सेंटर लॉक व करीब एक दर्जन ताले तोड़कर नगदी व जेवर मिलाकर कुल ₹400000 की चोरी कर ली और फरार हो गए। चोर रात भर आराम से हर कमरे में टहल टहल कर चोरी करते रहे। अलमारी बक्से आदि के ताले तोड़कर और सामान बिखेर कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आज जानकारी होने पर पीड़ित ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कस्बे में हो रही लगातार चोरियों से नागरिकों में दहशत व्याप्त है।
Read More »युवक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन ने एक युवक के खिलाफ थाना टूण्डला में एक शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित ने दिए गये शिकायती पत्र कहा है कि उसे एक युवक द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन पुत्र वेदप्रकाश ने विगत दिन थाना टूण्डला में एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि विगत दो दिन पूर्व मुकेश वकील नामक एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। क्योंकि उसने विगत 20 फरवरी 2019 को जाफरघडी के समीप एक पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ घटतौली की शिकायत उच्च अधिकारियोे से की थी। जिस पर कानूनी कार्यवाही तेज गति से अमल में लायी जा रही है। जिसको देख पम्प चालक घबराया हुआ है। जो अन्य लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकी दिला रहा है।
वोटिंग मशीन की खराबी व गर्मी ने मतदाताओं को किया प्रभावित
दोपहर बाद पोलिंग से मतदाता हुए नदारत
चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले में मतदाताओं को खराब हो रही वोटिंग मशीन तथा तेज धूप से रविवार को प्रभावित होना पड़ा। देर शाम आये अधिकारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि इस जिले में चकिया विधान सभा को छोड़कर 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां आप को बता दें कि चन्दौली जिले की चकिया विधानसभा राबर्ट्सगंज में पड़ने की वजह से नक्सल क्षेत्र होने के नाते इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय में अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा दो घंटे कटौती की गयी थी। मतदान यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही सम्पन्न हो सका। जिसमें आखिरी समय में अधिकारिक सूचना के अनुसार 61.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बताया गया कि जिले की विभिन्न पोलिंगों पर सुबह मतदान शुरू होते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की सूचना लगातार मिलने लगी, जहां अधिकारियों के पहुंचे के बाद समस्याएं दूर हुई। कहीं कहीं दो-दो घंटें मतदान के लिए मतदाताओं को मशीन खराब होने के चलते लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। मतदान के लिए जिले में कई जगह सखी बूथ तथा आदर्श बूथ की भी स्थापना की गयी थी जहां मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध थी। सुरक्षा की व्यवस्था भी हर पोलिंगों पर अच्छी थी। जिले के बड़े अधिकारी भी मामूली गड़बड़ी पर मौके पर पहुंच रहे थे। लेकिन मतदाता जागरूकता अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका।
डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि अधिकारियों ने शुक्रवार शाम माती पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम पर बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण व मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 205 रसूलाबाद व 206 अकबरपुर रनियां एक हाल में दो पार्टीसन में होगी तथा इसी प्रकार 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर एक हाल में दो पार्टीसन में मतगणना होगी। उन्होने कहा कि मतगणना परिसर मंे प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट बनाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु लगाई जा रही टेबलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि मतोें की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबिल तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर हेतु एक टेबिल इस प्रकार कुल 15 टेबिल लगाई जायेंगी।