तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन के सामने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले के नौ ब्लाकों में कार्यरत ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छह जून से विकास भवन के सामने अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया।
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी थी। कई बार एक और दो दिवसीय धरने दिए। काली पट्टी बांधकर कार्य किया। भूख हडताल पर भी रहे।
Jan Saamna Office
जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालेे छात्रों में यूपी बोर्ड, सीबीएसई0 बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं में से सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुरातल सरस्वती इण्टर कालेज शिकोहाबाद के कुलदीप यादव, किडस कार्नर के नमन शर्मा, गार्डेनिया इंका की मोनिका यादव, पुरातन सरस्वती इका शिकोहाबाद के आकाश, बीआइंका माधव गंज की छात्रा निकेता शामिल रहे।
Read More »आयुक्त आगरा मण्डल जनपद के विकास खण्ड एका व जसराना के गांव करेंगी निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आयुक्त आगरा मण्डल आगरा 10 जून को जनपद के विकास खण्ड एका के ग्राम भादऊ, मचन, सिंहपुर, आजमपुर सिलौटा, जहानपुर, कैलई तथा विकास खण्ड जसराना के बनवारा, अतुर्रा, न0 शादी, सलेमपुर जसराना, पलिया दोयम, बड़ागाॅव का निरीक्षण करेंगे।
Read More »जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी युवजन सभा-बंटू कठेरिया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी युवजन सभा महानगर की मासिक बैठक आजाद नगर में रवि शंखवार के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें युवजन सभा संगठन को मजबूत करके कार्य करेंगी। साथ ही जनता की समस्या को लेकर सड़को पर उतरने का कार्य करेगी।
महानगर अध्यक्ष बंटू कठेरिया ने कहा कि फूलपुर, गोरखपुर, कैराना, नूरपुर के उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा है। देश की जनता ने भाजपा के झूठ और जुमलेबाजी के खिलाफ शुरूआत कर दी है। जिसका अंत आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाकर करेंगी। देश की जनता समाजवादी सोच को आगे बढ़ाकर गांधी, लोहिया के विचारों को अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करने का काम करेंगी। वहीं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी, साथ ही समस्याओं को हल कराया जायेगा। सपा नेता दिलीप सिंह यादव व राजू यादव ने कहा कि आगामी 2019 के चुनाव में फिरोजाबाद की जनता सांसद अक्षय यादव को जिताकर पुनः संसद में भेजने का कार्य करेगी। बैठक में कुलदीप शंखवार, गुलशन शर्मा, गुडडू, सुनील शंखवार, संदीप शर्मा, विष्णु झां, लाखन चक, अंशुल कुमार, हिमांशु यादव, श्याम माथुर, नरेन्द्र बाल्मीकि, निगम बाल्मीकि, सचिन राठौर, सौरभ प्रजापति आदि मौजूद रहे।
गरीब तबके के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही एनडीए सरकार- रामदास आठवले
हर एक को हर एक के त्योहार में होना चाहिए शामिल
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत समाज के सभी तबके का विकास ही सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल में जो काम कर दिए वो कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किए।
श्री आठवले ने आज कानपुर स्थित सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मण्डल में किए जा रहे विकास कार्य व अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों और दिव्यांगों को मुहैया कराई जा रही सेवाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
ओ लेबल एवं सीसीसी कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ
पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म जमा कराकर ओ लेबल एवं सीसीसी कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण योजना को मूर्त रूप दे अधिकारीः पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
आनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन भरते समय प्रविष्टियों का सही अंकन कराना करें सुनिश्चित: ओमप्रकाश राजभर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट http//backwardwelfare.up.nic.in पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है।
रूरा-मैथा के मध्य गेट की मरम्मत कार्य हेतु 11 व 12 जून को रहेगा बन्द
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1059/14-16 रूरा-मैथा के मध्य गेट नं0 92-सी का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण सड़क यातायात 11 व 12 जून को गेट नं0 92-सी पर सडक यातायात सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं.91-सी एवं 94-सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता कार्य/लाइन उत्तर मध्य रेलवे/कानपुर ने दी है।
Read More »गंगा नदी के घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर स्थायी घाट बनवाये जायेंः मुख्य सचिव
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जायेः मुख्य सचिव
मेला क्षेत्र को विकसित करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनायी जायेः राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से गढ़मुक्तेश्वर का विकास कराने हेतु मेला क्षेत्र को विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को विकसित करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनायी जाये।
नक्सल प्रभावित गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य होप ने उठाया
नशा जुआ छोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो- ’ग्रीन ग्रुप’
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मिर्जाओ के शहर मीरजापुर में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य होप संस्था के युवाओं ने उठाया है, बीएचयू, डीयू, और काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा गठित होप टीम ने नक्सल प्रभावित गांव में जाकर शिक्षा के जमीनी हकीकत की पड़ताल की।
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में होप संस्था द्वारा गठित ग्रीन ग्रुप महिलाओं ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने कमर कस ली है। नक्सल नाम से बदनाम गांव में शिक्षा का स्तर काफी दयनीय है, ’ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने पहले स्वयं शपथ लेकर अपने घर और सगे संबंधी के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने की शपथ ली’ साथ ही साथ ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने अपने गांव में शिक्षा जागरूकता के लिए गांव में मार्च निकाला और घर-घर जाकर लोगों से यह अपील की अपने अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूल भेजें और ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने यह भी आवाहन किया कि सिर्फ बेटों को ही नहीं शिक्षा देनी है बेटियों को भी स्कूल भेजें।
अकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल कर खाक
इलाहाबाद, जन सामना संवाददाता। आज शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे धूमनगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बमरौली उपहार इलाहाबाद में ग्राम प्रधान बमरौली के मकान के पीछे आकाशीय बिजली गिरने से 630 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिससे बमरौली गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। ग्राम प्रधान कमाल हाशमी ने बताया कि आज अलविदा नमाज होने की वजह से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण मुस्लिम भाईयो के सामने बहुत बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गई है। लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई हताहत नही हुआ है। सिर्फ ट्रांसफॉर्मर का ही नुकसान हुआ है। अतः बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि वह मौके पर पहुंच कर इसका त्वरित निराकरण करें जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
Read More »