कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम तिलसड़ा में पति पत्नी में झगड़ा हो गया तैश में आए पति ने गांव के ही तालाब में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम तिलसडा निवासी दरबारी लाल का पुत्र रमेश आज अपनी पत्नी ममता से किसी बात पर लड़ गया। बात बढ़ने पर तैश में आया रमेश गांव के ही तलाब में जान देने के लिए कूद पड़ा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।
Read More »Jan Saamna Office
पुराने विवाद में महिला को घर में खींच कर पीटा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम रघुनाथपुर में दबंगों ने पुरानी खुन्नस के चलते महिला को घर में खींच लिया और जमकर मारा-पीटा पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी दिलीप की बेवा कांति देवी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह 10 बजे वह पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। बेनी लाल के दरवाजे पंडित पंकज की पत्नी लक्ष्मी देवी ने उसे पकड़कर घर के अंदर खींच ले गई और उसे जमकर मारा-पीटा पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More »नई बिल्डिंग में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
कानपुर/घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में तहसील के नवनिर्मित भवन में संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल पचास शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में एसपी आर ए, सीओ आर के चतुर्वेदी, तहसीलदार अश्विनी कुमार ने भी शिकायते सुनी। पेयजल समस्या को लेकर फरियादी परेशान दिखे कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर से आए आधा दर्जन लोगों ने शिकायत की कि रानी बाजपेई गली में पाइपलाइन अभी तक नहीं पड़ी है। जिससे उन्हें पेयजल की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष महेश चंद ने एसडीएम को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें आंधी पानी से किसानों के नुकसान, तालाबों, पोखरो में जल भरवाने गेहूं क्रय केंद्रों में रिश्वतखोरी की शिकायत की गई है। स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा जन समस्याओं एवं नगरपालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छापने पर उनके घर की पेयजल सप्लाई बाधित करने एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनकी पैतृक भूमि पर जबरदस्ती शौचालय बनाकर प्रताड़ित करने की शिकायत उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा से की गई है। उन्होंने शिकायत की जांच करवा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Read More »शमशान भूमि पर बनी झोपड़ी में लगायी आग जलकर स्वाहा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी एक महिला ने मरघट की जमीन पर बनी एक झोपडी में आग लगाने का आरोप क्षेत्रीय पार्षद पर लगाया। आग लगने से हजारों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। मरघट के पास लगे काफी छोटे पेडा को तोड दिया गया है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी उपमा यादव पत्नी राधारमन जो कि बेहड विकास सेवा समिति का भी संचालन करती है। आज सुबह फोन पर सूचना दी कि बेहड में बने शमशान भूमि की जगह पर झोपडी में कुछ लोगो ने आग लगा दी। जिससे उसमें रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। समिति की सदस्य उपमा ने क्षेत्रीय पार्षद पर दबंगई के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है। जबकि क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव ने बताया कि महिला द्वारा शमशान भूमि पर समाज विरोधी कार्य करती है जो इस का विरोध करता है उस पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाने लगती है। सरकारी जमीन पर गरीबो के लिए आवास बनवाने की योजना बनायी जा रही है। जिससे वह महिला इस का विरोध कर आरोप लगा रही है। आग लगाने की बात साफ तौर से गलत है। जिसने सरकार द्वारा समर लाइट लगवाने का काम किया हो वह भला गलत कार्य क्यों करेगा।
संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र देवखेड़ा रोड पर एक महिला खाना बनाते समय संदिग्घ हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना पचोखरा क्षेत्र देवखेडा रोड निवासी सोनू की 20 वर्षीय पत्नी शशि आज सुबह अपने घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों मे आग लगने से वह बुरी तरह से झुलस गयी। शशि के शरीर से आग की लपटें को उठता देख परिजनों में हडकम्प मच गया। आग से बचाने के बाद महिला को उसके ससुर किताब सिंह द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Read More »नगर निगम टैक्स विभाग में हंगामा
आरोप-टैक्स विभाग में छकौड़ी लाल ने मांगे थे पांच हजार रूपये
मारपीट दो लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र नगर निगम में एक कर्मचारी द्वारा टैक्स जमा करने आये एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वाले कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण उपचार कराया।
मासूम बच्ची को पकड़ने वाले युवक को पुलिस के किया हवाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरी गेट मोहम्मदी मस्जिद के समीप एक मासूम बच्ची को बुरी नियत से एक युवक ने दबोच लिया। रहा चलते लोगो ने बच्ची को देख शोर किया तो आरोपी बच्ची को छोड भाग रहा था। जिसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरीगेट मोहम्मदी मस्जिद के समीप सात वर्षीय एक बच्ची अपने दरबाजे पर खेल रही थी। उसी दौरान पडोस के ही एक अमन नामक युवक ने उसको बुरी नियत से उठाकर चल दिया। उसी समय मौके से गुजर रहे दो लोगो ने शोर करते हुए आरोपी को भाग कर दबोच लिया। जिसको क्षेत्रीय लोगो ने लडकी को आरोपी को पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
दिनदहाडे़ महिला के गले से सोने की चैन तोड़ी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर में दिन दहाडे एक महिला से सोने की चैन लूट कर लुटेरे भाग निकले। पीड़ित महिला आर्य नगर में कपडे सिलवाने के लिए आयी थी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के चौकी गेट निवासी कृष्णकांत वशिष्ठ की पत्नी रूचि वशिष्ठ आर्य नगर में दर्जी की दुकान में कपडे सिलवाने के लिए आयी थी। उसी दौरान नगर विधायक मनीष असीजा के गेट के समीप बाइक सवार दो लोगो ने महिला के गले में हाथ मारते हुए सोने की चैन लूट कर भाग निकले। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगो की भीड लग गयी। उससे पूर्व लूटेरे बाइक लेकर हाईवे की ओर निकल चुके थे। महिला रोती हुई अपने घर की ओर निकल गयी। इस संबंध में महिला ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
Read More »रमजान में इंतजामात केे लिये डी.एम. से मिले शहर काजी
कहा-पेयजल की काफी कमी-टंकियों से दी जाने वाली सप्लाई अवधि बढ़वायें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रमजान-उल-मुबारक का महीना शुरू होने वाला है शहर में बे-शुमार अव्यवस्थाऐ व्याप्त हैंद्य पेयजल, साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत होना बेहद जरूरी है। जगह-जगह नालियों का गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है इन तमाम समस्याओ के समाधान के लिये शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने डी एम नेहा शर्मा से उनके आवास कार्यालय पर मुलाकात कर मेमोरन्डम सौंपा।
समाधान दिवस में आयीं 154 शिकायतें, नौ का निस्तारण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समाधान दिवस में 154 शिकायतों में से 09 का मौके पर ही निस्तारण किया गया । ज्यादातर अवैध कब्जे, दबंगई आदि की शिकायतें आयीं। वहीं 12 विकलांग प्रमाण- पत्र भी बनाये गये। समाधान दिवस में अधिकारीयों के अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा भी मौजूद रहे ।
शिकोहाबाद तहसील परिसर में आज मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें वीरेंद्र निवासी नगला राधे ने आवास दिलाने, मधुवाला पत्नी सुखवीर निवासी बैरई ने दबंगों द्वारा बकरी बाँधने से मना करने, प्रमोद कुमार निवासी कासुआमई ने राशन कार्ड बनने , करतार सिंह निवासी- गढ़ुमा ने चकरोड को कब्जामुक्त कराने की शिकायत की। वहीँ जावेद पुत्र अब्दुल निवासी मुहम्मद माह, रमेश चन्द्र निवासी फतेहपुर कटैना ने अवैध कब्जे करने की, महताब सिंह निवासी सागर कालोनी ने पार्क में सौंदर्यीकरण कराने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा भी कई लोगों ने अवैध कब्जे, राशन डीलर की शिकायतें की। इस अवसर पर विधायक डॉ मुकेश वर्मा, एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, सीएमओ डॉ एस के दीक्षित, एसडीएम अम्बरीश कुमार बिन्द, तहसीलदार दीपक चन्द्र, बीडीओ प्रभात मिश्रा, एबीएसए विनोद पाण्डेय आदि थे।