Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 130)

मुख्य समाचार

विधायक व डीएम ने जनपद के 25 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से जनपद के 49 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली के बचत भवन सभागार में विधायक सलोन अशोक कुमार व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा जनपद के 25 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

Read More »

वनाधिकार कानून को लागू करने के लिए आखिरी सांस तक लड़ने का निर्णय

चकिया, चन्दौली। क्षेत्र के मलहर गांव में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में पूर्व प्रधान नानूराम की अध्यक्षता में किसानों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शंभू नाथ सिंह ने कहा कि वन अधिकार कानून मुख्य रूप से वर्षों से वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए बनाया गया कानून है, लेकिन इसका पालन लोगों को उजाड़ने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। क्योंकि 99% दावे वगैर विचार किए मनमाने तरीके से उपखंड स्तरीय समिति के द्वारा निरस्त कर दिया गया। बैठक में उमा, रामविलास, बुद्धिराम, रविंदर, कमलेश, मंगल, गगलू राम ने अपने विचार व्यक्त किये और सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि वन अधिकार कानून को लागू करने के लिए आखिरी सांस तक हम लड़ेंगे।

Read More »

भीषण सड़क हादसे में 18 की मौत, 20 घायल

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। आज बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ। डबल डेकर बस एक टैंकर से टकरा गई। टकराने के बाद हाईवे पर बस कई बार पलटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, डबल डेकर बस यूपी-95 टी 4720 बिहार के शिवगढ़ से राजधानी दिल्ली जा रही थी। जैसे ही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची तो दूध से भरे टैंकर में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लाशों का अंबार लग गया। सड़क पर लाश ही लाश दिखाई दे रहीं थीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई।

Read More »

हरित अभियान के तहत उत्तर प्रदेश ने हाइब्रिड वाहनों को पंजीकरण शुल्क से मुक्त किया

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। राज्य में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने मजबूत हाइब्रिड कारों पर पंजीकरण कर की पूरी छूट की घोषणा की है। इस कदम से मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL), होंडा कार्स इंडिया (HCIL) और टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर (TKM) जैसी कंपनियों को लाभ होने की संभावना है, जिसमें ग्राहकों को 3.50 लाख रू0 तक का लाभ हो सकता है।
उदाहरण के लिए, मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और इनविक्टो या टोयोटा हाइडर और इनोवा हाइक्रॉस या यहां तक ​​कि होंडा की सिटी ईरूएचईवी, जो सभी मजबूत हाइब्रिड वाहन हैं, इस ऑफर के अंतर्गत आते हैं।
राज्य में मजबूत हाइब्रिड वाहनों की बिक्री में मदद मिलेगी, हालांकि अभी खरीदारों की संख्या कम है। ऐसे वाहनों के अधिकांश खरीदारों के पास पहले से ही एक वाहन है, और पहली बार खरीदने वालों की संख्या अभी बहुत कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम से ऑटो सेक्टर को मदद मिलेगी।

Read More »

पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया आवास विकास क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

हाथरस। नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने आगरा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में पहुंच कर सफाई व्यवस्था का औचक निरिक्षण किया तथा मौके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों तथा क्षेत्रीय जनता से भी वार्ता की। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर को साफ़ स्वच्छ बनाने हेतु नगर पलिका हाथरस द्रढ़ संकल्पित हैं इस कार्य में किसी भी स्तर से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता से प्राप्त शिकायतों का अविलम्ब निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता हैं साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि कूड़ा सड़को और नालों में न फेंके और डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने हेतु आने वाले वहां में ही कूड़ा डाले।

Read More »

चयनित लेखपालों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

हाथरस। जिला प्रोटोकॉल तथा सम्पर्क अधिकारी ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ.प्र. लखनऊ के माध्यम से अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे के मध्य लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित एक समारोह में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ उ.प्र. सरकार के द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है। उक्त के क्रम में जनपद में भी 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे के मध्य लाइव टेलीकॉस्ट एवं तदोपरान्त नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजन किया जा रहा है। अतः जनपद के जनप्रतिनिधिगण उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये हैं।

Read More »

शराब माफिया सुखवीर सिंह सुक्का की 59 लाख की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद। योगी राज में पुलिस माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। माफियाओं की संपत्ति को जब्त करते समय प्रशासन ढोल बजाकर लोगों को इसकी जानकारी दे रहा है। गैगस्टर माफियाओं पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर उन पर सिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं। गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को मंगलवार को प्रशासन ने जब्तीकरण की कार्यवाही की।

Read More »

आईडिया बॉक्स स्थापित करके उसमें से सर्वश्रेष्ठ पाँच विचारों का कराएं नामांकन

फिरोजाबाद। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा सत्र 2024-25 के इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की पोर्टल की साइट विद्यार्थियों के नामांकन के लिए खुल चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यगणों एवं प्रधानाध्यापकों से अपील की है कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन से पूर्व अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 10 विद्यार्थियों के लिए आईडिया बॉक्स स्थापित करके उनमें से पाँच सर्वश्रेष्ठ विचारों का चयन करें। इस योजना के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।

Read More »

नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडार करने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा निर्देशों के अनुपालन में निगम की स्पेशल टीम एण्टी एस.यूपी. टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की गई है।
मंगलवार को जेडएसओ संदीप भागर्व, एण्टी एसयूपी टीम लीडर प्रकाश सिंह के निर्देशन में नगर निगम की स्पेशल एण्टी एस.यू.पी और जीएसटी विभाग की टीम के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर जलेसर रोड स्थित हरिओम के प्रतिष्ठान से दस हजार रू., सांती रोड से अजय के प्रतिष्ठान से दस हजार रू. का जुर्माना बसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथिन सामग्री जब्त की गई है।

Read More »

मेडिकल कॉलेज में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज में मंगलवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर वार्ड बॉय कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। अपनी मांग को पूरा कराने को लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शिकायती पत्र भी सौंपा था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के आश्वासन के बाद बार्ड बॉय का धरना समाप्त हो गया।
वार्ड बॉय कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान उन्होंने पूरे जी जान के साथ काम किया। अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दीं। विगत पांच साल से उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है। इस महंगाई के दौर में इतने पैसों में उनका खर्च नहीं चल पा रहा है। जिसकी वजह से वह परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब से उनकी नौकरी लगी है, तब से वेतन नहीं बढ़ाया गया है।

Read More »