Monday, February 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1620)

मुख्य समाचार

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे, भाजपा ने गिनाईं चार साल की उपलब्धियां

कानपुर। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बूथों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के लिए किदवई नगर के वेडिंग बेल गेस्ट हाउस में भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्य पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि 70 वर्षों में भी जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पायीं। उसे योगी सरकार ने केवल 4 साल में कर दिखाया। किदवईनगर विधानसभा में चार सालों में कराये गये कार्यों की पुस्तिका का विमोचन होते ही कार्यकर्ताओं की तालियों से हॉल गूँज उठा। विधायक महेश त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं के सामने पिछले चार वर्षों में किदवई नगर विधानसभा में कराए गए, विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने किदवईनगर विधानसभा में लगभग तीन सौ पचास करोड़ रुपये के कराये गए विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानपुर दक्षिण के लोगों की बहुत पुरानी मांग पर पुरानी मौरंग मंडी केशव नगर में 100 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल दक्षिण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। अस्पताल के निर्माण से कानपुर ही नहीं आसपास के जनपदों के लोगों को भी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे निवेदन पर अस्पताल के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है। शीघ्र ही सौ बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

Read More »

कानपुर में मरीजों के लिए शुरू हुई पहली कैंसर ओपीडी

कानपुर। बीएलके सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ने आज कानपुर सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से कानपुर में पहली कैंसर ओपीडी शुरू की। मरीजों को अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने की सुविधा देने के लिए इस अस्पताल द्वारा उठाया गया। यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस ओपीडी केंद्र पर सिर, गला, ब्रेस्ट, फेफड़ा, भोजन नली, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और यूरोलॉजिकल कैंसर से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श और इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। बीएलके सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के प्रमुख ऑन्कोलॉजी सर्जनों डॉ. सुरेंद्र डबास, सीनियर डायरेक्टर और एचओडीए सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एंड रोबोटिक सर्जरी और बीएलके सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के ही कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में यह ओपीडी सेवा शुरू की गई है। दोनों डॉक्टर यहां महीने में एक बार आएंगे और मरीजों को कैंसर केयर संबंधी सभी अत्याधुनिक परामर्श और इलाज के बारे में बताएंगे।इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र डबास ने कहा उत्तर प्रदेश के हालात कुछ अलग हैं, क्योंकि यहां कैंसर को लेकर जागरूकता का स्तर बहुत ही कम है।

Read More »

डाकघर के माध्यम से अब घर बैठे किसी भी बैंक खाते में भेजें नकद राशि – पोस्टमास्टर जनरल

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ‘डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर’ (कैश टू अकाउंट) सुविधा का किया आरम्भ
डाक विभाग ने आरम्भ किया सिर्फ मोबाइल नम्बर से पैसे भेजने की सुविधा, बैंक खाते में तुरंत जमा हो जाएगी राशि
वाराणसी। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच डाक विभाग ने नागरिकों के लिए एक और अनूठी शुरुआत की है। घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा के बारे में शायद ही कभी आपने सोचा होगा। लेकिन अब ये सच होने वाला है। अब किसी भी बैंक खाते में कैश जमा करने की सुविधा डाक विभाग ने देनी शुरू कर दी है। डाकिया के अतिरिक्त डाकघरों के काउंटर पर पहुँच कर भी कैश जमा कराया जा सकता है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाकिया आपके घर पहुँचकर मोबाइल के माध्यम से कुछ प्रकिया पूर्ण करायेगा और कैश डाकिया के हाथ में पहुंचते ही आपके द्वारा बताये गए खाते में क्रेडिट हो जायेगा। इसके लिए नकद भेजने वाले के पास बैंक एकाउंट होना जरूरी नहीं है, सिर्फ मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है।

Read More »

दोस्तो ने की साथी युवक की हत्या पैसा बना कारण

पान मसाले का कारोबार करने में कम पड़ रहे थे पैसे
दोस्त को अगवा कर फिरौती की रकम से करना था कारोबार, हत्या कर सबूत को मिटाया
बहन की होनी थी शादी, घर में कैश होने का लगाया था अनुमान
आरोपी की मॉ व चाचा ने शक होने पर पुलिस को दी थी जानकारी
कानपुर दक्षिण। बर्रा मनोहर नगर निवासी रिटायर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी राम अवतार का छोटा बेटा विनय कुमार उर्फ छोटू(26) चैबेपुर स्थित लोहिया फैक्टरी में नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक विनय शुक्रवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी से घर लौटा था। कुछ देर घर पर रूकने के बाद एक फोन काल आया जिसके बाद विनय अपनी पल्सर बाईक लेकर निकल गया था। देर रात तक विनय के वापसी न आने पर परिजनों ने अपनी नजदीकी चौकी पुलिस से समपर्क किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जॉच शुरू की।
आवारा खडी पल्सर ने पहुचाया मृतक के घर

Read More »

बागला कालेज में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

हाथरस।  सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज, हाथरस में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता सप्ताह के द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृखंला में आज पोस्टर एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम सड़क सुरक्षा रही। जिसमें 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में डा. सुनन्दा महाजन, डा. सी.एस. रावल एवं डा. मो. दानिश रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्णा भारद्वाज, बी.एससी. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सुधा, बी.काॅम. प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान अंशू, एम.ए. प्रथम वर्ष हिन्दी ने प्राप्त किया।
इसी कड़ी में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णायक मण्डल के रूप में डा. दीपा ग्रोवर, डा. शालिनी अग्रवाल एवं डा. प्रीति वर्मा, वाणिज्य रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका वार्ष्णेय, रेशम ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान हुलसी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. कृष्णानन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए साहित्यिक के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डा. संदीप बंसल, डा. राजेश कुमार वाणिज्य, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. एम.पी. सिंह, डा. वीरेश कुमार, डा. रमा शर्मा, डा. विमलेश, डा. संतोष कुमार, डा. पी. चौधरी, डा. पिकी रानी, श्री अरूण गुप्ता, राजीव अग्रवाल,  कुलप्रकाश शर्मा,  ईशांत शर्मा,  चन्द्र प्रकाश सिंह,  संतोष कुमार, योगेश कुमार,  के.के. शर्मा,  बृजकिशोर, हेमन्त गौतम आदि उपस्थित रहे।

Read More »

झूठे 4 साल विकास पर सपा का भाजपा पर पलटवार

इटावा । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा 4 साल में किए गए ,विकास कार्यों को लेकर जनपद में तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।वहीं इटावा में भी कार्यक्रम किए गए इस कार्यक्रम पर सपा के जिला अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा और भाजपा के 4 साल के विकास कार्यों को झूठा बताया। इटावा जिले में आज जिलाध्यक्ष सपा गोपाल यादव ने प्रेस कर कहा कि भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा एक किताब का विमोचन किया गया। इस किताब में सपा सरकार में किये हुए कार्यों को भाजपा ने अपना बताया गया है।

Read More »

एमएसएमई सीएफटीआई डिस्ट्रिक्ट कांक्लेव योजना का उदघाटन

कानपुर। भारत सरकार की संस्था एमएसएमई सीएफटीआई आगरा तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के तत्वाधान में कानपुर में एससी.एसटी लाभार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव योजना का उद्घाटन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि वीके वर्मा,निदेशक एमएसएमई विकास संस्थानएसोनाली जिंदल सहायक आयुक्त जिला उद्योग ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वीके वर्मा का सीएफटीआई कानपुर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी ने तथा सहायक आयुक्त सोनाली जिंदल का अनंत कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि ओ.पी पांडे निदेशक के एल सी काम्प्लेक्स उन्नाव का विकास दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया। इसी श्रंखला में राजेश यादव सहायक निदेशक, प्रेरणा वर्मा निदेशक,सभी अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी ने सभी अतिथियों को एससी.एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव तथा सीएफटीआई द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की ।इसी श्रृंखला में वीके वर्मा ने सभी को एमएसएमई के भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सहायक आयुक्त सोनाली जिंदल ने जिला उद्योग केंद्र की ओडीओपी योजना एवं एससी . एसटी कॉन्क्लेव के बारे में सभी आगंतुकों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात के एल सी के कार्यकारी निदेशक ओ पी पांडे ने लेदर सेक्टर में कानपुर के योगदान को उद्यमियों के बीच आगे बढ़ने के अवसरों से सभी को परिचित कराया।

Read More »

सरकार के 4 वर्षों के विकास कार्यो की विकास पुस्तिका का विमोचन

कानपुर नगर। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम विकास भवन प्रांगण में चल रहा है । जिसमें महापौर, विधायक घाटमपुर, विधायक बिल्हौर, विधायक गोविंद नगर, एमएलसी अरुण पाठक, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर उपस्थित है । कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काट कर जनप्रतिनिधियों ने किया। ततपश्चात प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जनपद कानपुर नगर के 4 वर्षों के विकास कार्यो की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Read More »

लखनऊ: जायसवाल युवा क्लब के उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जायसवाल युवा क्लब की दो दिवसीय प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अयोजित होने वाली इस उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में जहां संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं संगठन द्वारा निकट भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनीं। लखनऊ में आयोजित हुई यह अहम बैठक प्रदेश कार्यालय पर कोर कमेटी के सदस्यों क्रमशः आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल राजन  गोरखपुर राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल अयोध्या राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया ईशान राम जौनपुर तथा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल जायसवाल लखनऊ की उपस्थिति में सकुशल आयोजित हुई। जिसमें प्रथम दिवस पर प्रदेश में हुई अब तक की नियुक्तियों, घोषणाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा तथा उन पर क्रमवार विचार किया गया एवं छूटी हुई घोषणाओं पर गहनता से विचार किया गया तथा अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी।

Read More »

सड़क हादसे कम करने कि तैयारी, पुलिसकर्मियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे, बल्कि हादसे का कारण तलाशकर उनका समाधान किया जाएगा। डी0आई0ओ0 सुनीत कुमार बाजपेई और ए0डी0आई0ओ0 अंजन कुमार गोस्वामी के निर्देशन में रोलआऊट मैनेजरअमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।जिसमे समस्त पुलिस थानों की पुलिस को शामिल किया गया है।दुर्धटना होने पर पुलिसकर्मी मौके पर दुर्घटना से संबंधित फोटो और वीडियो के साथ अन्य जानकारी ऐप मे अपलोड करेंगे।

Read More »