ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को सीएचसी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हाल ही में सेवा मुक्त हुए रामानंद, राम किशोर, मानवेंद्र मोहन, गायत्री बाजपेई, सुनीता शुक्ला, विजय लक्ष्मी, शांति सिंह, मरियम्मा वर्गिश और आशा पांडेय को फूल माला पहनाकर को इस समारोह में विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ विभाग में काम करना बड़े सौभाग्य की बात होती है। यह एकमात्र ऐसा विभाग है, जहां हम लोग काम करते हुए अनगिनत लोगों को जीवन देते हैं। समाज में स्वस्थ जीवन के लिए लगातार काम करते हुए दायित्वों का निर्वाहन करना बड़े पुण्य का काम होता है। आज सेवा से मुक्त हुए कर्मचारियों ने जिस तरह स्वस्थ समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, उनसे अपेक्षा की जाती है कि आगे भी वह स्वस्थ जीवन के लिए निजी तौर पर भी प्रयास करते रहेंगे।
Read More »मुख्य समाचार
ऊंचाहार में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में काम करने गया श्रमिक संदिग्ध अवस्था में लापता
रायबरेली। क्षेत्र के गांव मवई निवासिनी महिला आशा देवी ने बताया है कि क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में काम करने गया उसका श्रमिक पुत्र संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। श्रमिक की मां ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव मवई निवासिनी महिला आशा देवी का पुत्र शिवशंकर गंगा एक्सप्रेस वे में चल रहे काम में मजदूरी करता है। दो दिन पूर्व वह सुबह घर से काम करने गया था, किंतु शाम को वह वापस घर नहीं लौटा। देर रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे। उसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उसकी तलाश शुरू की। दो दिन तक सारी रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।
Read More »भाकियू चढूनी का बिजली घर पर प्रदर्शन
मथुरा। भाकियू चढूनी के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। अघोषित विद्युत कटौती, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार के विरोध में सुबह से ही सैकड़ों किसान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में बिजली घर पर पहुंच कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा कि बिजली न मिलने फसलें सूख रही हैं। मात्र चार पांच घंटे बिजली मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के वोल्टेज कम आते हैँ, जो बिजली आती है उसमें भी बार बार ट्रिपिंग रहती है। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है। मंडल उपाध्यक्ष हीरो काका, बिल्ला सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किसानों को डरा धमकाकर अवैध धन उगाही की जाती है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा हर साल किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
Read More »छात्र-छात्राओं ने मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने का लिया संकल्प
रायबरेली। ब्लॉक रोंहनिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित श्याम सुन्दर विद्यापीठ इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओं ने मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया और छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के निर्देश पर जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय स्तर पर चयनित मतदाता जागरूकता प्रभारी प्रिया सिंह ने सभी छात्राओं, एनसीसी कैडेट, अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। लोकतंत्र का अधिकार मतदान करने से ही पता चलता है।
Read More »ईवीएम मशीनों की बारीकी से की जाएं जांच: डीएम
» जिला निर्वाचन कार्यालय पर विधानसभा वार चल रहे कमिश्निंग के कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पर विधानसभा वार चल रहे कमिश्निंग के कार्य का निरीक्षण किया। पांचो विधानसभाओं का अलग-अलग पंडाल बनाकर संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा ईवीएम मशीनों की एक-एक कर जांच कर बूथवार बैलट पेपर लगाकर तैयार की जा रही। इसी प्रकार से अलग तहसील क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गई रिजर्व मशीनों को भी तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी तरह अपनी स्वयं की देखरेख में आज शाम तक पूरा कराएं और मंगलवार को सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति निर्वाचन कार्यालय पर मॉकपोल कराया जाए। जिसे सभी को अलग-अलग वोट डालकर व उनका मिलान करा कर दिखाया जाए।
भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जनसहयोग
फिरोजाबाद। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं के संग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क एक बार फिर से कमल खिलाने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह ने सबसे पहले लेबर कॉलौनी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने लेबर कॉलोनी, दातोजी खुर्द, दातोजी कला, नगला विष्णु के अलावा जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ से जनसंर्पक कर जनसमर्थन मांगा। साथ ही कहा कि देश में फिर से मोदी सरकार बनाने के संकल्प को पूर्ण करे। इस दौरान विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, विधानसभा संयोजक सत्यवीर गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, शिवमोहन श्रोर्तिय, राधेश्याम यादव, आनन्द अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »माता-पिता बने अपने बच्चों के हीरोः नवनीत सिकेरा
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं संस्थान के संस्थापक स्व. मनोहर सिंह बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया। विद्यालय के प्रारंभिक वर्ष 2011 से जुड़े अभिभावकों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 280 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही फैंसी ड्रेस, राखी मेकिंग, मुकुट मेकिंग, दिया मेकिंग, थाल सजा, मेहंदी रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Read More »लोकसभा चुनावः रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में खरीदे गए 12 नामांकन पत्र
रायबरेली। आज 01 प्रत्याशी द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ऊंचाहार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आज 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए रोहिताश सारस्वत पुत्र नरेन्द्र सारस्वत निवासी 19/227 टाउन पुलिस चौकी के पीछे चन्द्र महल वार्ड नं0 33 करौली राजस्थान के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज कुल 12 नामांकन पत्र खरीदे गए।
Read More »इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगाः अखिलेश यादव
सिकंदराराऊ। बीजेपी को यूपी में सात वर्ष और 10 साल दिल्ली के मिलाकर 17 साल का हिसाब जनता को देना होगा। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी नहीं की। आए दिन यूपी में पेपर लीक हो रहे हैं। जब नौकरी देनी ही नहीं है तो पेपर लीक तो होंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। नौजवानों के लिए 30 लाख भर्ती निकाली जाएगी। बहनों के लिए रोजगार की व्यवस्था होगी। भाजपा सरकार राशन में खराब अनाज दे रही है और किसान महंगाई से परेशान हैं। भाजपा की सरकार फिर से बनी तो पुलिस की नौकरी भी 3 साल की रह जाएगी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हाथरस सीट पर मतदान होना है। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी जसवीर बाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने हाथरस की सिकंदराराऊ विधानसभा में पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि अब जनता मन की बात नहीं सुनना चाहती।
Read More »स्वीप में लंबे समय से कार्य करने वाली राजकीय महाविद्यालय की एन.एस.एस टीम को किया सम्मानित
मथुरा। स्वीप में लंबे समय से कार्य करने वाली राजकीय महाविद्यालय मांट की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम जिसने विद्यालय प्राचार्य प्रो. मीनाक्षी वाजपेई के निर्देशन तथा डॉ. दीन दयाल के नेतृत्व में पांचो तहसीलों में कार्य किया था, उस टीम को मांट तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मीनाक्षी बाजपेई ने राजकीय महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण के दौरान सम्मानित किया। स्वीप के अंतर्गत कार्य करने वाले प्रमाण पत्रों को विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। मांट तहसीलदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीन दयाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम को राष्ट्रीय हित में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ ने पूरी टीम को बधाई दी।
Read More »