शिकोहाबाद। औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को यूपीडा की पांच सदस्यीय टीम यूपीडा एसडीएम संजय चावला के साथ धनपुरा पहुंची। यहां पर एसडीएम विवेक मिश्रा के साथ राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंची। यूपीडा टीम ने अधिग्रहीत होने वाली भूमि का भौतिक सत्यापन किया। वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए किसान विरोध कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर यूपीडा के अधिकािरयों ने प्रशासन द्वारा चिंहित भूमि का भौतिक सत्यापन किया। लखनऊ से आए यूपीडा के एसडीएम एसडीएम संजय चावला ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप नसीरपुर कट के निकट गांव धनपुरा, सुजावलपुर, लाछपुर और ब्रह्माबाद सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग के मानचित्र से भूमि का मिलान कराया गया। कई जगह हाईटेंशन तार आने के कारण आवश्यकतानुसार भूमि कम पाई गई थी। इसके बाद प्रशासन ने दोवारा से भूमि का चिंहाकन किया। इसी भूमि का सत्यापन करने के लिए लखनऊ से टीम सोमवार को धनपुरा पहुंची।
Read More »मुख्य समाचार
बाइक सवार युवक को स्कूली बस ने रौंदा, मौत
शिकोहाबाद। सिलिंडर भरवाकर घर बाइक से लौट रहे युवक को अज्ञात स्कूली बस ने रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल आई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। खैरगढ़ के गांव फरीद बरौली निवासी 22 वर्षीय अंगद पुत्र गणेश अपनी बाइक पर गांव के ही राजू उर्फ विनोद कुमार पुत्र श्रीकिशन के साथ सिलिंडर भरवा कर घर लौट रहा था। जब उसकी बाइक कटेना मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस को लेकर भाग गया।
Read More »लखनऊ से आई टीम ने सफाई कर्मचारियों को दिये सेफ्टी टैंक की सफाई के टिप्स
शिकोहाबाद। सीवर लाइन और सैफ्टी टैंक की सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को लखनऊ से आई टीम ने बचाव के टिप्श दिये। टीम ने कर्मचारियों को बताया कि किस तरह आप सफाई करें, जिससे आपको किसी प्रकार का जोखिम न उठाना पड़े। टीम ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। इससे सफाई कार्य के दौरान होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए। सफाई करते समय क्या उपाय किये जाएं, जिससे कम से कम जोखिम उठाना पड़े। इसके लिए टीम ने पालिका परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। लखनऊ से आई टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों को जरूरी बातें बताईं। इस दौरान उन्हें सफाई कार्य करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कौन से उपाय करने चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर टीम इन बिंदुओं का ध्यान रखेगी।
Read More »प्रकाश पर्व के आयोजन में संगत ने लगाए सतनाम वाहेगुरु के जयकारे
रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। ऊर्जा विहार पूजा समिति एवं श्री गुरु गोबिंद सिक्ख स्टडी सर्किल रायबरेली के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित शगुन हॉल में गुरु नानक देव के पावन प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुखमणि साहिब का पाठ व कीर्तन आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर मत्थे लगाकर पाठ के लिए दरबार में स्थापित किया और कीर्तन मंडली सहित पाठी साहब को शॉल ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत संगत ने लंगर प्रसाद पाया।
Read More »पिता की लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
बिंदकी, फतेहपुर। दीपावली के मौके पर अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर युवक को न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार की सुबह करीब 10ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा तथा सिपाही रामकुमार अरविंद एवं विकास ने नगर के नई बस्ती में छापेमारी की कारवाई किया। इच्छाप्यारी की कार्रवाई में पुलिस ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस के साथ आरोपी युवक रौनक को गिरफ्तार कर लिया।
श्री कृष्ण जन्म स्थान पर 6 दिसंबर को दीपदान और अभिषेक की घोषणा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। छह दिसम्बर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े 53 लोगों को प्रशासन की ओर से पाबंद किया गया है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने सोमवार को छह दिसम्बर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। छह दिसम्बर को लेकर कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दीप दान और गर्भगृह में अभिषेक करने जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। पाबंद किये गये लोगों को सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तलब किया गया था। प्रशासन द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप 6-12-23 के नाम से बनाया गया है। जिस में हवन, दीपदान और अभिषेक करने की घोषणा करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। राजश्री चौधरी, चक्रपाणि महाराज, संजय हरियाणा, विजय बंटा, दिनेश शर्मा, छाया गौतम, आशुतोष पांडेय, आचार्य बद्रीश और मनीष ठाकुर आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि छह दिसम्बर को जहां तक मथुरा की बात है कोई अलग चीज नहीं होने दी जाएगी।
Read More »योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा है लाभान्वित
चंदौली। योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत मुस्तफापुर, तड़िया विकास खण्ड चकिया के ग्राम पंचायत पचफेड़िया, नेवाजगंज, विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत बसारिकपुर, बसंतपुर, नियामताबाद के ग्राम पंचायत सतपोखरी, दुलहीपुर व विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लक्षिनपुर, बरवाडीह, परसहवां, बजरडीहा में लोगो को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।
Read More »हमारे दिव्यांग कर्मियों ने अपनी क्षमताएं विकसित कर अपनी पहचान बनाई हैः परियोजना प्रमुख
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने दिव्यांग कर्मियों से बातचीत की और उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की व सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्री छाबड़ा ने कहा कि मुझे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे दिव्यांग कर्मियों की क्षमताएं ही उनकी पहचान हैं। आप सभी ने स्वयं अपनी क्षमता को विकसित कर अपनी पहचान बनाई है।
मिशन मोदी पीएम अगेन मुहिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नगर में हुआ भव्य स्वागत
कानपुर। नगर में प्रथम आगमन पर मिशन मोदी पीएम अगेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका जी का नगर में जोरदार स्वागत किया गया। साकेत नगर स्थित होटल में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजू परिहार एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे सभी 110 वार्डों एवं ग्राम पंचायत में संगठन का विस्तार कर मिशन के उद्देश्य की पूर्ति करना है।
Read More »कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस मध्य प्रदेश की लड़ाई कैसे हार गई
नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज राज्य में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला उनके पक्ष में थे, श्री नाथ ने कहा कि वे “इस बात पर गौर करेंगे कि हम मतदाताओं से संवाद क्यों नहीं कर सके”।
आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चुनाव होने से बहुत पहले ही कांग्रेस सलवाद संचार की लड़ाई में भाजपा से हार गई थी। पार्टी ने कुछ विरोध प्रदर्शन किए और रैलियों और सार्वजनिक बैठकों की संख्या में भाजपा से बहुत पीछे रह गई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित अपने शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में भाजपा की 634 रैलियों में से, कांग्रेस ने कुल 350 रैलियां कीं (लगभग आधी)।