Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3492)

मुख्य समाचार

शौच को गये व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर में शौच को गये एक युवक कीे संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र बाबूराम बुधवार की तडके अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गया था। उसी दौरान उसकी संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। काफी समय तक वह घर नही लोटा तो परिजनों ने उसको खोजा तो पता चला के खेत पर जाने वाले रास्ते में उसका शव पडा हुआ है।

Read More »

चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धी बैठक कर मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

2017.02.08.4 ssp dio knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। यह सुनिश्चित किया जाये कि विधान सभा चुनाव अवश्य ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं आदर्श चुनाव आचार सहिता का पालन कड़ाई से किया जाये और किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा इसके आदेश की अवेहलना ना की जाये। ईवीएम मशीन जमा होने के बाद भी अधिकारी की डियूटी समाप्त नही होती हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स जैसे सीपीएफ आदि के साथ अच्छा समन्वय रखा जाये ताकि उनके उपयोग से भरपूर सहयोग लिया जाये। जिन मतदेय स्थलों का विधुतिकरण नही हो पाया है तो वहां पर उचित विधुत हेतु जनरेटर की व्यवस्था की जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक जिसमे पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे, को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि हेल्प लाइन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उस में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये जो भी सम्पर्क करता है उनकी शिकायतो का निस्तारण कर कृत कार्यवाही से उसको भी सूचित किया जाये जिससे प्रशासन के सम्बध में एक अच्छा वातावरण बने। कानपुर नगर का हेल्प लाइन नम्बर 0512 2303165 है इस पर चुनाव से सम्बन्धी समस्याओ को निस्तारित कराया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस बल के आगमन से पूर्व ही उनके प्रदर्शन का कार्य सुचारू रूप से कर लिया जाये ताकि उनका भरपूर लाभ प्रशासन उठा सकें अतः सबसे पहले इनका रूट चार्ट स्थानीय स्तर जैसे थानाअध्यक्ष एवं उपजिलाधिकरी के सहयोग से तैयार करा लिया जाये ताकि उनके आते ही कार्य प्रारम्भ हो जाये।

Read More »

स्कूल में चावल की बोरी उठाते समय छात्र का टूटा हाथ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकार बच्चो की शिक्षा को बेहतर बाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय व छात्रों पर करोडो रूपया खर्च कर रही है। लेकिन शिक्षक बच्चो को पढ़ाई के स्थान पर मजदूर बना रखा है। बेहतर शिक्षा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
येसा ही मामला उस समय देखने का मिला। जब थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदई निवासी जीवाराम का 13 वर्षीय पुत्र देवेश शिक्षा पाने के लिए घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाता है। जहां उसको शिक्षा के स्थान पर गेंहू- चावल की बोरियों को उठाया जाता था। जिससे आज उसका हाथ चावल की बोरी उठाते समय गिरने से टूट गया। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

Read More »

टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल की टीम रही विजयी

2017.02.08.3 ssp firozabadफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद के लेबर कालोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल और अदनान 11 की टीम के बीच मैच खेला गया।
लिटिल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 107 रन बनाये। जबाव में खेलने आयी अदनान 11 की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 104 रन पर ढेर हो गयी। जिसमें सुमित यादव ने 25 रन बनाये। चाइनीज ने 15 रन बनाये। जीशान मैन आॅफ द मैच रहे। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुये बीस रन बनाये और चार विकेट भी झटके। ट्राफी मयंक भटनागर ने प्रदान की।

Read More »

सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन

2017.02.08.2 ssp firozabadवार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला फिरोजाबाद सिद्दीकी समाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के करीबी फिरोजाबाद जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामवृक्ष यादव के आग्रह पर समाजवादी व कांग्रेस गठबंधन के लिये चुनाव के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोजाबाद सदर अजीम भाई के हक में समर्थन देकर जिताने का फैसला किया है।
ये जानकारी मीडिया के सक्षम सिद्दीकी जमाअत फिरोजाबाद के अध्यक्ष शेख वकारउद्दीन अहमद ने वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी समाज पहले बहुजन समाज पार्टी से प्रभावित था, मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुये नौशाद अली सिद्दीकी, जमात के सदर डा. वकार उद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी आवेदक फिरोज अलीम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर यामीन अहमद खां, डा. जेड ए खान इस्लाम सिद्दीकी, पप्पू खां साहब, इकबाल एडवोकेट, आसिफ सिद्दीकी के अथक प्रयासों से सिद्दीकी समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के हक में वोट देने का फैसला कर चुका है।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने किया जनसम्पर्क

2017.02.08.1 ssp bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीसामऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज जनसंपर्क के दौरान हरसहाय स्कूल में अध्यापकों के साथ मुकालात की तथा उनसे शिक्षा व्यवस्था के बारें में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गुमटी नं. 5 में स्थित गुरु गोविंद सिंह चैक पर सिख समुदाय से मुलाकात उनसे वोट देने की अपील की। साथ ही वार्ड 94 में प्रशांत नर्सिग होम, ब्रहम नगर गुदड बस्ती, वार्ड 65 वनखन्डेश्वर मंदिर, दर्शनपुरवा स्थिति छग्नीं लाल हाता, फजलगंज खोया मंडी, सेन्ट्रल पार्क में उन्होंने जनसंपर्क किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश सोनकर, विजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, शंकर, विक्की छाबड़ा, मो. रईस, रन्जीत भदौरिया, उमाकान्त गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव, सुनील जायसवाल, बृजेश निगम, विजय मधुपिया आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Read More »

पहले की शादी और अब करने लगा मारपीट

2017.02.08.1.1 ssp bjpएसएसपी से मिले पनाह संस्था के पदाधिकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्यार के झांसे में फंसाकर दूसरी शादी करने और फिर पत्नी को प्रताड़ित किये जाने को लेकर पनाह संस्था के पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने इस मामले में गोविन्द नगर एसओ को मामले की पूरी जांच करके मुकदमा लिखने के आदेश कर दिए है। संस्था के मिंटू द्विवेदी ने बताया यह मामला गोविन्द नगर थाने का है। खुद को डाक्टर बताने वाले युवक ने गोविन्द नगर में किराये पर रहने वाली युवती को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद से ही वह पीड़िता को मारने पीटने लगा।
अपने को डाक्टर बताने वाले युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया। वह पीड़िता से काफी समय तक यह बात को छिपाये रहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब पीड़िता को पता चला तो वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना चैकी से भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने पनाह संस्था से संपर्क किया।

Read More »

श्री बालाजी सरकार का 20वां हवन उत्सव 10 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी सरकार का 20वां विशाल हवन उत्सव का आयोजन माघ पूर्णिमा 10 फरवरी मूसानगर स्थित बालाजी धाम पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महाआरती विशाल प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम प्राप्त 10 से 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमंे छोटे महाराज कार्यक्रम के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी श्री बालाजी सरकार सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री कृृष्ण कुमार गुप्ता, मंत्री अजय सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष गिरीश कौशल, संगठन मंत्री विन्द्रा प्रसाद त्रिपाठी, प्रचार मंत्री मोहन शर्मा, लेखा प्रेक्षक रामकिशोर मिश्रा ने दी है। मेले में बाला जी सरकार सेवा समिति द्वारा बताया गया कि 20वें विशाल हवन उत्सव में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भक्तजन आयेंगे।

Read More »

वकीलों ने समाप्त की कलम बन्द हड़ताल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। विगत दिनों साढ़ चैकी क्षेत्र के ग्राम मे अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय उर्फ बबोले की निर्ममतापूर्वक हुये हत्याकाण्ड मे अधिवक्ताओं के बीच एक सप्ताह से चली आ रही कलमबन्द हड़ताल मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार के हत्याकाण्ड के शीघ्र ही खुलासा होने के आश्वासन के साथ वापस ले ली गई। विदित हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व घाटमपुर मे वकालत करने वाले अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय की कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था।

Read More »

गैस सिलेंडर में आग, आधा दर्जन घायल

सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस-लोगों में रोष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के पलिया सलेमपुर में शादी समारोह के बाद आज सुबह दुल्हन के हुये विदाई कार्यक्रम के दौरान घर में रखे छोटे पांच लीटर और बड़े सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। इससे पहले ही पांच किलो का सिलेंडर फट गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये। इसके अलावा दुल्हन के घर का लाखों के सामान का नुकसान होना भी बताया जा रहा है। वहीं घायलों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी एक घंटे लेट आयी।
बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र पलिया सलेमपुर निवासी प्र्रेमवसी वाल्मीकि के यहां उनकी पुत्री प्रीती की शादी थी। रात को आगरा के गोकुलपुर से बारात आयी थी। रात्रिभोज व हुयी शादी की रस्मों के बाद सुबह दुल्हन की विदाई के रीति7रिवाज कार्यक्रम चल रहे थे।

Read More »