Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3497)

मुख्य समाचार

कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया।

zooकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज दोपहर को कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोल्डी मसाले के मालिक बसन्तलाल गोएन्का, जू फ्रेड्स बालकृष्ण शर्मा, प्रफुल्ल महरौत्रा, आशीष मिश्रा, डब्लू0डब्लू0एफ0 अधिकारी तथा प्राणि उद्यान के समस्त स्टाफ ने मिलकर प्राणि उद्यान का 44वाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल के बच्ची कु0 इस्मिता, अल्तमस नूर एवं राहुल कुश्वाहा के द्वारा केक काटा गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 250 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें जी0पी0 पब्लिक स्कूल, कल्यानपुर कानपुर, कैम्बराइज हाई स्कूल, सिविल लाइन कानपुर आदि स्कूल सम्मिलित थे। केवल प्रसाद उपनिदेशक ने प्राणि उद्यान के विषय पर जानकारी दी। डाॅ यू0सी0 श्रीवास्तव ने प्राणि उद्यान के इतिहास पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। डाॅ0 आर0के0 सिंह ने प्राणि उद्यान की उपलब्धियाॅ तथा डब्लू0डब्लू0एफ0 के अधिकारी सीताराम टैगोर ने जलीय जीव संरक्षण, जू में स्थित झील, पक्षियों आदि पर जानकारी दी। अन्त में निदेशक प्राणि उद्यान कानपुर ने जू स्थापना दिवस के अवसर पर जू के प्राकृतिक वन में स्थापना, बड़े झील उनके आसपास 80 से ज्यादा प्रजाति की पक्षियाॅ आदि के बारे में बताया। 4 फरवरी 1974 से आज तक मुख्य व प्रसिद्ध वन्य जीवों विशेषकर चिम्पांजी ’’छज्जू’’, वनमानुष ’’मंगल’’, अफ्रीकन लायन, सफेद बाघ, पाण्डा आदि एवं जू की विशेष संरचनाएॅ जैसे लेकव्यू बिल्डिंग, डायनासोर स्ट्रक्चर, लकड़ी की पुलिया, शेर का बाड़ा मछलीघर तथा हरे भरे कैम्पस पर विचार व्यक्त किये। कानपुर जू की वार्षिक पत्रिका Annual Year Book का भी आज विमोचन किया गया।

Read More »

सपा-बसपा सरकारों के उत्पीड़न से निजात को बनवायें बीजेपी सरकार

photo-5भाजपा अपने संकल्प पत्र का करेगी पूर्णतया पालन-केशवप्रसाद मौर्य
कई सपाईयों ने सैकड़ों साथियों संग की पार्टी की सदस्यता ग्रहण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी डा. मुकेश वर्मा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा मटसैना थाने के पास हुई। जिसमें मुख्य अतिथि और स्टार प्रचारक के रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।

Read More »

अखिलेश यादव ने की प्रत्याशियों को जिताने की अपील

photo-2फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभायें कर लोगों से सपा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। मुख्यमंत्री ने शिकोहाबाद विधानसभा के नसीरपुर में सबसे पहले जनसभा को संबोधित करते हुये पार्टी की विकासकारी नीतियों का बखान जनता के सामने किया। तो वहीं सपा के पांचों विस के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके बाद मक्खनपुर चैराहा पर जनसभा को सम्बोधित करते हुये पार्टी प्रत्याशी को बोट देने की बात की।

Read More »

बसपा शासन में रही कानून व्यवस्था सुदृढ़-खालिद नसीर

photo-4फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सदर सीट से बसपा प्रत्याशी खालिद नसीर ने मुरली नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसपा शासन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रही हैं। 

Read More »

मतदाता जागरूकता-काव्य गोष्ठी-नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

एसआरके काॅलेज में मतदान करने पर दिया गया जोर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विधान सभा निर्वाचन 2017 में मत प्रतिशत में वृद्वि हेतु समस्त विधान सभाओं में संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में एसआरके पीजी कालेज फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता गोष्ठी, काव्य गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। एसआरके कालेज के प्रवक्ता श्री गुप्ता द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्व पर जोर देते हुए कालेज के विद्यार्थियों को 11 फरवरी 2017 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया गया। नागरिक कल्याण समिति के संयोजक सतेन्द्र सोली द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के अन्तर्गत मतदान करने के कर्तव्य को निभाने का वचन लिया। नोडल अधिकारी स्वीप आरके पाठक, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, फिरेाजाबाद द्वारा समस्त प्रतिभागियों से मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र कुमार द्वारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर मतदान हेतु समस्त प्रतिभागियों को जागरूक किया एवं काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए अपने साथियों एवं पड़ोसियों के साथ बूथ तक पहुॅचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने को अपील की गई। सीएल जैन कालेज की छात्राओं क्रमशः कु. आरती जैन, नीति ओझा, अनन्या यादव, संस्कृति कश्यप, हिन्दी कश्यप, शिप्रा अग्रवाल, शिवानी, सुनीता सिंह, श्रद्वा पचैरी, रीतु यादव, रिची सिंह, आकांक्षा एवं एमजी कालेज की छात्रा फरह, शुमायला द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

Read More »

6 फरवरी को पुन: मतदान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हुए द्विवार्षिक निर्वाचन में बैलट पेपर त्रुटिपूर्ण हो जाने के कारण मतदान को वायड कर दिया गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर 6 फरवरी को पुनः मतदान कराने के निर्देश दिये गये है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दिये है।

Read More »

विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में गुरूवार को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सचान (उपाध्यक्ष महाविद्यालय समिति) एवं संचालन राजकुमार सचान होरी व रामकिशोर तिवारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि राजेश राज व विशिष्ठ अतिथि सुभाष बाजपेई का काॅलेज परिवार द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति अध्यक्ष डाॅ0 प्रेम सिंह, प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद, महेश सचान, रामदत्त, डाॅ0 रमेश, डाॅ0 कैलाश, प्राचार्य डाॅ0 जी0पी0 वर्मा एवं विभिन्न स्कूलों से आये प्रबन्धक, प्राचार्य मौजूद रहे।

Read More »

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये भीतरगाँव स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खदरी निवासी जीतेन्द्र पासवान (30) गुरूवार देर शाम साइकिल द्वारा भीतरगाँव जा रहा था। रास्ते में अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला, घायल युवक को इलाज के लिये भीतरगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राहगीरो व परिवार के लोगो ने भर्ती करवाया।

Read More »

विश्वविद्यालय की नीतियों से महाविद्यालयों में आक्रोश

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के उत्पीड़न के खिलाफ उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित संगठन मे बिगुल फूंक दिया है। अगर जल्दी ही उत्पीड़न की कार्यवाही रोकी नही गई तो संगठन आर-पार की लड़ाई के लिये मजबूर होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार अपराह्न स्थानीय जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय सभागार में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबन्धको की मीटिंग उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित संगठन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की संख्या लगभग 95 प्रतिशत है, जो शासन द्वारा नियमानुसार शिक्षा के प्रसार-प्रचार जागरूकता का सत्त प्रयास करते है। 

Read More »

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा: डीएम

2017.02.03 02 ravijansaamnaनिर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें में सहयोग दे: प्रेक्षक-डीएम
प्रत्याशियों ने नोट किया कन्ट्रोल हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 05111-271078, व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद प्रेक्षक राजा भईया प्रजापति, 206 अकबरपुर रनियां में एनके खाखा, 207- विधानसभा सिकन्दरा के प्रेक्षक मधु के.गर्ग व 208- भोगनीपुर विधानसभा के प्रेक्षक विपिन माझी तथा पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। 

Read More »