कानपुर देहात। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में कानपुर देहात में लर्निंग लैब काया कल्प के रूप में चयनित 11 आंगन बाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रुप में विकसित किए जाने के क्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में उक्त 11 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों, संबन्धित ग्राम प्रधानों मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ का एक साथ एकदिवसीय कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जायें। जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके।
Read More »मुख्य समाचार
इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पाँचवीं वर्षगांठ, 1-15 सितम्बर तक विशेष जन सुरक्षा अभियान
वाराणसी। डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पाँच वर्षों के अपने सफर में ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को प्रोत्साहित करते हुए तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुँचाया जा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 5वीं वर्षगांठ पर क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने आईपीपीबी के चीफ मैनेजर बृज किशोर संग केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
Read More »रक्षाबंधन पर्व पर 14 शहरों में कुल 2,43,271 महिला यात्रियों द्वारा निःशुल्क नगरीय बस यात्रा सुविधा का लिया गया लाभ
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में उ0प्र0 समर्पित परिवहन निधि नियमावली, 2013 के अंतर्गत गठित निधि प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को आवागमन में सुविधा दिये जाने के दृष्टिगत निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गयी। यह सुविधा प्रदेश के प्रमुख शहरोें यथा-लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन में एस.पी.वी. के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में दिनांक 29.08.2023 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 31.08.2023 की रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध कराई गई।
Read More »एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सासनी। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वकीलों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में दि बार एसोसियेशन सासनी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम लवगीत कौर को सौंपकर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि ऐसे प्रकरणों में दोषी लोगों को विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृत अधिवक्ता के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता राशि दी जाए। हापुड़ में जो अधिवक्ता लाठी चार्ज में चोटिल हुए हैं, उनके इलाज के लिए सहायता राशि दी जाए।
Read More »रोडबेज बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव जरैया मोड पर ट्रक और रोडबेज बस की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालकों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। कुछ लोगों ने अपना उपचार निजी चिकित्सकों से कराया है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार रोडबेज बस यूपी 78 एफएन 7156 आगरा की ओर से अलीगढ की ओर जा रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां सफर कर रही थी। उधर ट्रक संख्या एनएल 01 एन 4422 अलीगढ की ओर से आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों वाहन सासनी के गांव जरैया मोड पर पहुंचे तो आमने सामने से भिड गये। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।
Read More »तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
फिरोजाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ल किया गया था। जिसको विरोध में जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं अधिवक्ताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को जनपद के अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया। हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं पर जमकर लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा व्याप्त है। लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि हापुड़ बार एसोसिएशन ने उनसे समर्थन मांगा है। उनका समर्थन करते हुए जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे।
Read More »आगरा मेडीकल कॉलेज से भागे दोनों घायलों की तलाश में जुटी पुलिस
फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव रजौरा में गोली लगने से दो युवक घायल होने और इलाज के दौरान आगरा के अस्पताल से भाग जाने पर पुलिस दोनो युवकों की तलाश कर रही है। घर के लोग ताला लगाकर कहीं जा चुके है। पुलिस की जांच में आया है कि घायलों ने पुलिस का गुमराह किया है। एक्सरे रिपोर्ट में शरीर में गोली लगने की पुष्टी नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस दोनो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मामले की तह तक जाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक गांव रजौरा निवसी रामलखन पुत्र कालीचरण, रवी पुत्र दलवीर सिंह निवासी रजौरा ने संजू, सुभाष, अजय, अजेश पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनो मेडीकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया।
Read More »पीडी जैन बाजार कमेटी के अध्यक्ष बने जितेन्द्र व महामंत्री विकास
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल ने पीडी जैन, कोटला चुंगी बाजार समिति का गठन करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की है। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के सानिध्य में पी.डी. जैन कोटला चुंगी बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमें जितेंद्र जैन कल्लू (मामा होटल) को अध्यक्ष, विकाश जैन को महामंत्री, पवन वर्मा को कोषध्यक्ष मनोनित किया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा नगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव, युवा प्रभारी सुभम राजपूत ने कहा कि संगठन व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाता रहेंगा और उनके उत्पीडन से बचाव भी करायेंगा।
Read More »शिक्षकों का अगस्त माह का वेतन आहार किये जाने की मांग
⇒शिक्षक संघ ने कार्यवाहक डीआईओएस से मुलाकात कर, रखी शिक्षकों की समस्या
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक मुदिता पांडे से मिला और शिक्षकों का अगस्त माह के वेतन दिलाने की मांग की। कार्यवाह डीआईओएस ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक अस्वस्थ चल रही है। उनसे संबंधित अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही या उनके आगमन पर ही वेतन संभव होगा। जल्द ही वेतन दिलाया जायेगा। प्रतिदिन मंडल में जिला मंत्री राजीव शर्मा, पंकज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
छत से गिरकर युवक की हुई मौत
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में एक युवा रात को अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी वह नींद में उठा और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छत से गिरने की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी स्व. सुंदर लाल का 45 वर्षीय पुत्र राम शिरोमणि उर्फ टिररू बीती रात अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी रात लगभग 12ः00 बजे वह नींद में उठा और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
Read More »