नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार 17 अगस्त को भाजपा ने दो महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ और ‘प्रदेश संकल्प पत्र समिति’ की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राजस्थान में दलित समाज से बड़े चेहरे अर्जुन राम मेघवाल अनुभवी नेता हैं। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में 21 लोग शामिल है। ‘प्रदेश संकल्प पत्र समिति’ में भाजपा के 25 नेता शामिल है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को संकल्प पत्र समिति तो पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है।
Read More »मुख्य समाचार
महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 7 विभागों की 34 परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें से 269.43 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। स्वीकृत परियोजनाओं में नगर निगम की 30.61 करोड़ रुपये लागत की 7, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 70.11 करोड़ रुपये की 6, उ0प्र0 जल निगम की 57.05 करोड़ रुपये लागत की 3, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 की 69.95 करोड़ रुपये लागत की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 4.52 करोड़ रुपये लागत की 1, पर्यटन विभाग की 7.77 करोड़ रुपये लागत की 1, वन विभाग की 29.42 करोड़ रुपये लागत की 4 परियोजनायें शामिल हैं। होटल राही इलावर्त में फर्निशिंग व इंटीरियर सजावट आदि कार्यों को पर्यटन विभाग के बजट से कराने के लिए निर्देशित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रयागराज को स्वच्छ, सुन्दर, हरित व सुरक्षित शहर बनाया जाये।
Read More »सिद्ध श्री पीपल वाले महादेव मंदिर पर महाआरती का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। सिद्ध श्री पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर महाआरती का आयोजन किया गया। साथ ही भोलेनाथ का छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर महंत रमेश आनंद गिरी द्वारा अधिक मास का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का यह सौभाग्य है कि अधिक मास श्रावण महीने में पड़ा है। इस महीने में भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है। इसमें भोलेनाथ की अधिक पूजा की जाए और अधिक मास में दान का भी अधिक महत्व है। महाआरती के समय काफी संख्या में मंदिर पर श्रद्धालु मौजूद रहे।
Read More »शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर सी.एल. जैन महाविद्यालय के पूर्व होनहार छात्र अमर शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही शहीद कैप्टन के पिता को सम्मानित किया गया। कंपोजिट विद्यालय रहना नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव, नगर शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनीष शर्मा द्वारा शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के पिता दिनेश चंद्र कुलश्रेष्ठ का सम्मान किया गया। इसकेे बाद रहना की पुलिया स्थित अमर शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ चौक पर पार्षद रामगोपाल, राजेश यादव, पंकज यादव, मनोज शंखवार, दिनेश यादव, श्रीचंद हैंडीक्राफ्ट, संदीप शर्मा, विष्णु पाराशर द्वारा शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
Read More »व्यापार मंडल की घंटाघर छोटा चौराहा बाजार समिति का हुआ गठन
फिरोजाबाद। घंटाघर छोटा चौराहा बाजार समिति की एक बैठक कंचन ज्वैलर्स पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में घंटाघर छोटा चौराहा बाजार समिति का गठन करते हुए प्रभाकर वर्मा कंचन ज्वैलर्स को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार जैन ज्वैलर्स को महामंत्री, पंकज तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि जनपद में नई बाजार कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इससे व्यापार मंडल मजबूत होगा।
Read More »आरएसएस कराएगा सोशल मीडिया कान्क्लेब और फिल्म फेस्टिवल
⇒मथुरा और बरेली में होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
⇒तैयारियों में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता
फिरोजाबाद। भारतीय चित्र साधना और विश्व संवाद केंद्र ब्रजप्रांत के सहयोग से आरएसएस द्वारा मथुरा में ब्रज सोशल मीडिया कान्क्लेब और बरेली में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं। गुरुवार को जलेसर रोड स्थित संघ के चंद्रनगर महानगर कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को मथुरा के हिंदुस्तान कालेज में विश्व संवाद केंद्र द्वारा ब्रज ब्रज सोशल मीडिया कान्क्लेब का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर को बरेली में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, शिनाख्त के बाद पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस
फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी रोड पर एक युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद पंचनामें की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा भीठौला गाँव निवासी सोहले प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मोनू प्रदेश सूरत कमाने गया था। वह तीन वर्ष बाद 14 अगस्त को सूरत से अपने घर आने के लिए निकला था और वह अपने घर नही पहुंचा। कल जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के बिंदकी रॉड पर उसका शव पुलिस को मिला, तो शव के पास मिली आईडी से मृतक के परिजनों को सूचना दी।
Read More »आबकारी व पुलिस ने पकड़ी 62 लीटर कच्ची शराब
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाने क्षेत्र की नई बस्ती में आबकारी व पुलिस ने भोर पहर छापेमारी करते हुए 62 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पति-पत्नी को धर दबोचा, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई। किशनपुर कस्बे के नई बस्ती के रहने वाला मिठाई लाल सोनकर काफी दिनों से शराब बनाने व कच्ची शराब का व्यापार करता था। जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए आबकारी इंस्पेक्टर निधि सिंह को लगी थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर बृहस्पतिवार की भोर पहर किशनपुर पहुंची। जहां किशनपुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के घर से 62 लीटर कच्ची शराब व डेढ़ कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
Read More »21 अगस्त से होगा खेल सप्ताह का आयोजन
कानपुर देहात। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन दिनांक 21 अगस्त से 29 अगस्त तक को स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में किया आ रहा है। इस खेल सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 21 अगस्त 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से किया जा रहा है इस खेल सप्ताह के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं के निम्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के नाम इस प्रकार है-
1.फुटबाल (फुटसल) 3अ3 आयु अण्डर 10.14,17, वर्ग बाल एवं बालिका, दिनांक 21 अगस्त, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक, 2 बैटमिन्टन एकल, वर्ग, अण्डर 7,9,11,13,15,17,बालक एवं बालिका। 3. लेमन रेस, अण्डर 7.9, 11, 13,15,17, बालक एवं बालिका, हॉकी प्रतियोगिता, अण्डर 14 वर्ष तक बालक वर्ग।
मन्दिर के दान पात्र से रुपये व घंटा ले उड़े चोर
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नुनारी बहादुर पुर गांव के पूर्व में पंथामाई का मंदिर है। जिसकी देखरेख महंत अजय पाल कश्यप पुत्र महावीर कश्यप करते हैं। वह गुरुवार की सुबह जब साफ सफाई व पूजा पाठ करने मंदिर गये तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा मिला एवं दान पात्र मंदिर के बाहर पड़ा मिला और घंटा नहीं मिला। जिसकी सूचना मंदिर महंत अजय पाल कश्यप ने ग्राम प्रधान नीता देवी व ग्रामीणों के साथ शिवली कोतवाली में दी है।
Read More »