Sunday, January 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 505)

मुख्य समाचार

प्राथमिकता पर किया जायेगा नून नदी पुनरूद्धार कार्यः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता व जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में अकबरपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रहनियांपुर में नून नदी उद्गम स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नून नदी के उद्गम स्थल पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा हरिशंकरी को रोपित कर पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नून नदी पुनरूद्धार का कार्य एक पुनीत कार्य है। इस कार्य से सम्बन्धित सभी पक्ष अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। नून नदी को उसके पुराने स्वरूप में वापस लाकर हम एक मिसाल प्रदेश के सम्मुख रख सकते है।

Read More »

मैथा तहसील में अधिवक्ताओं ने मनाया विरोध दिवस

मैथा, कानपुर देहात। राज्य विधिक परिषद उप्र के आवाह्न पर सोमवार को मैथा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अधिवक्ताओं की आये दिन हो रही प्रताड़नाओं व हत्याओं के विरोध में लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी की अगुवाई में हाथों में काली पट्टी बांध कर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दिवस मनाया तथा उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है

Read More »

पुरानी पेशन सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपा

कानपुर देहात। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई कानपुर देहात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांग पत्र कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक भोगनीपुर को और राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह, विधायक सिकंदरा से भेंट करके ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बृजमोहन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रसूलाबाद, दीपक कटियार ब्लॉक अध्यक्ष संदलपुर, सुरेंद्र कटियार ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर, अरुण कटियार ब्लॉक मंत्री अकबरपुर, आदित्य राव सुमन ब्लॉक मंत्री अमरौधा

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

कानपुर देहात। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैयां लालपुर मैथा, कानपुर देहात में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षावार चित्रकला, रंगोली, संगीत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्रों को विद्यालय में मुख्य अतिथि राम सिंह उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण कानपुर देहात, रति वर्मा सह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात, मनोज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मैथा व प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत वीर शहीदों को किया याद

सिकंदरा, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यकम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कस्बा सिकंदरा में वीर शहीद जवानों के परिवार जनों का सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने की। समापन के समय शपथ दिलाकर शहीद जवानों की याद में वृक्ष रोपण किया गया।

Read More »

प्रभात फेरियों और तिरंगा रैलियों के माध्यम से डाक विभाग ने लोगों को हर घर तिरंगा के प्रति किया जागरूक

वाराणसी। ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से इस अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त) के लिए तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाकघर से कोई भी व्यक्ति 25 रुपये में झंडा ले सकता है। तिरंगा अभियान में ध्वजों की कोई कमी न रहे और समय से पहले हर घर तक तिरंगा पहुंच जाए, इसके लिए रविवार को अवकाश के दिन भी डाकघर खुले रहे।

Read More »

ब्रह्माकुमारीज ने यूथ डे पर आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताऐं

फिरोजाबाद। यूथ-20 व इंटरनेशनल यूथ डे के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के यूथ विंग के द्वारा ब्रह्माकुमारीज ज्योति भवन, कैला देवी स्थित सेवा केन्द्र पर युवाओं के लिए युवा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती विषय के अंतर्गत सिंगिंग, पोस्टर और डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर सरिता दीदी ने कहा कि युवा के लिए ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे युवा अपने भविष्य को उजागर कर सके और परिवर्तन के साथ-साथ अपने साथियो को बदल सके। इस प्रोग्राम का उद्देश्य जन-जन तक शांति का सन्देश पहुंचना है।

Read More »

देशभक्ति की भावना से बढकर कुछ नहीं: प्रो. प्रमोद सीरौठिया

फिरोजाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करके देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जिससे देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों को बलिदान करने वाले शहीदों को भी नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का लोगों को आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

Read More »

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई 228 वी पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा व ऑल इण्डिया धनगर समाज महासंघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 228 वीं पुण्यतिथि दखल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस दौरान समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि मातेश्वरी ने देश की अखण्डता के लिए विशेष प्रयास किये।

Read More »

महापौर ने चंद्रखेखर व शास्त्री मार्केट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। रविवार को महापौर कामिनी राठौर ने निगम अधिकारियों के संग शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर को मार्केट की छतें जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मिली। जगह-जगह नाली व जाल टूडे पायें गये। वहीं शौचालय की हालत भी खराब मिली। महापौर ने अवर अभियंता विभोर कुमार को नाली आदि सही कराने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविन्द भारती को शौचालय की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से कूड़ादान रखने की अपील की।

Read More »