फतेहपुर। जाफर गंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी शरीफ की 21 वर्षीय पत्नी तहरून की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका तहरून के मायके वालों ने स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई आले नबी ने बहनोई शरीफ व उसके परिजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतिका थानां क्षेत्र के हबीबपुर गाँव निवासी स्व. नज़ीर ख़ाँ की 21 वर्षीय पुत्री तहरून कि शादी 25 मई 2023 को थानां क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी शरीफ के साथ हुई थी।
मुख्य समाचार
मनचाहा स्कूल पाने का शिक्षकों का टूटा सपना !
कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय शिक्षक तबादला के तहत जिले में आने वाले शिक्षकों को मनचाहा स्कूल नहीं मिल सकेगा। शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन भी ऑनलाइन माध्यम से होगा। जिले में आने वाले 120 शिक्षकों को नई तैनाती पर अपने मनचाहे स्कूल नहीं मिल सकेंगे। तैनाती की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। ऐसे में कई शिक्षकों को घर से नजदीक तबादले की आस थी वो टूट जाएगी। फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षकों को अस्थायी तौर पर स्कूल का आवंटन कर रखा है। अब निदेशालय का पत्र आने पर विभाग स्थायी रूप से स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में जुट गया है।
Read More »हाकिम परगना को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के जल्लापुर सिकंदरा गांव निवासी रामऔतार ने उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जल्लापुर सिकंदरा में उपजाऊ जमीन का मुकदमा विचाराधीन है। जबकि एसडीएम कोर्ट सिकंदरा से मुकदमा कानपुर कमिश्ननरी कोर्ट में विचाराधीन है। वही गांव के सुरेश पुत्र रामजीवन निवासी जल्लापुर सिकंदरा प्रार्थी की जमीन में खाड़ी फसल धान मक्का बाजार तुरिया लूबिया जैसी फसल खड़ी है। किसानों को जब लेखपाल और कानूनगो की टीम खेत की नपाई के लिए आने की सूचना मिलने के पहले एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने 1 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया। वही पर जबकि नियम है कि खेत में फसल ना बोई जाए इसके पहले नाप तोल हो जानी चाहिए। मई जून के महीने में नापतोल की जाती है और कब्जा दिलाया जाता है। गांव के किसान रामऔतार कमलेश सीताराम राजेंद्र रमेश किशन राजू सीमा अंशी रूबी माया हंसी पल्लवी राज आज किसानों की जमीन है। इन किसानों ने विरोध किया की खेत में फसल बोई है। फसल कटने के बाद नाप तोल चटबंदी की जाए और जिसकी जमीन हो उसको कब्जा दिलाया जाए।
Read More »भव्यता के साथ मनाया जाएगा स्वतन्त्रता दिवसः जिलाधिकारी
कानपुर देहात । आगामी स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहै जैन द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आगामी 15 अगस्त 2023 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत काल के रूप में मेरी माटी मेरा देश की तर्ज पर स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, वृक्षारोपण, शहीद स्मारकों पर साफ सफाई व्यवस्था, वृहद ध्वजारोहण अभियान के अंतर्गत समस्त विभागों, शासकीय व अर्धशासकीय भवनों सहित जनपद में स्थापित अन्य प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कराये जाने आदि के संबंध में निर्देशित करते हुये कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां सौपी गई है। उसका निर्वाहन सुनिश्चित करते हुये अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, 14 अगस्त तक कराकर स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण देश भावना से मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
कच्चा मकान गिरने से दम्पति सहित तीन बच्चे घायल
मैथा, कानपुर देहात। गारब गांव के मजरा भक्तिनपुरवा में बुधवार को ईंट गारा व कच्ची छत वाला कमरा एकाएक ढह गया। मलबे में दबकर दंपति व तीन बच्चे गंभीररूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है।
मैथा तहसील के भक्तिनपुरवा गारब गांव में बुधवार को मजदूरी करने वाले विनोद राजपूत का ईंट गारे व मिट्टी की छत वाला एक कमरा वाला घर ढह गया। ढहे मकान के मलबे में विनोद कुमार (42), पत्नी रेनू (38), पुत्री हिमांचल( 8), बिनीती (4), पुत्र विवेक (6) दब गए। गिरे कमरे के मलबे में परिवार को दबा देख ग्रामीण निकालने में जुट गए। सभी को मलबे से बाहर निकाला गया।
सरकारी कार्मिकों को अचल संपत्ति के साथ साथ देना होगा अपनी पत्नियों का ब्यौरा
कानपुर देहात। सरकारी कर्मचारी प्रथम नियुक्ति और इसके बाद प्रत्येक पांच वर्ष पर अपनी अचल संपत्ति का विवरण ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करायेंगे। शासनादेश के अनुसार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन मानव संपदा पोर्टल और डीडीओ पोर्टल के डाटा के आधार पर आहरित किया जाएगा। इतना ही नहीं सभी विभागों एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक- शिक्षिकाओं को वैवाहिक स्थिति तथा विवाहित होने की दशा में विवाह की तिथि, माह व वर्ष मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कराना होगा। अगर किसी शिक्षक या शिक्षिका ने एक से अधिक शादियां की हैं तो सभी का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराना होगा। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में कई शिक्षकों की पत्नियों ने शिकायत की है कि बिना तलाक लिए उनके पतियों ने दूसरी यहां तक की तीसरी शादी तक कर ली है। कुछ मास्साब ऐसे रंगीन मिजाज हैं कि अंतर्जनपदीय ट्रांसफर होने के बाद जहां जाते हैं परिवार बसा लेते हैं। मजे की बात है कि सालों तक परिवार वालों को भनक तक नहीं लगती है। जब मामले खुले तो घरवाले भी हैरान रह गए। ऐसे मामले पूरे प्रदेश भर में हैं।
Read More »मेरी माटी मेरा देश में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के एक दिन पूर्व से ही बच्चे अमृत कलश सज्जा एवं माटी अपने खेतों, बाग -बगीचों , रामगंगा नहर के तट से माटी लेकर माटी को नमन वीर सपूतों का वंदन कर वसुधा वंदन किया पंच प्राण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमे कलश स्थापना माटी गीत गायन भी कराया गया । आज कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में तिरंगा यात्रा में नन्हें मुन्हें बच्चे एवं ग्रामवासी युवकों की मण्डली देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा लेकर शामिल हुए।
Read More »वृक्षारोपण अभियान के तहत 15 अगस्त को 5 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण कराया जाये
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’, ‘हर घर तिरंगा’ व वृक्षारोपण अभियान, ‘विभिषिका दिवस’, ‘स्वतंत्रता दिवस’ कार्यक्रमों की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा कर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि देश के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से 13 से 15 अगस्त, 2023 तक सभी सरकारी-गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, घरों पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराया जाये। गत वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई थी। प्रदेश में 5 करोड़ 25 लाख झंडे फहराकर इस अभियान को सफल बनाया गया था। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ इस अभियान को सफल बनाया जाये।
Read More »जनपद में 13.88 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गुरुवार को अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी। इसके तहत जिले के समस्त निजी एवं सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के लिए दिनांक 31 जुलाई को जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया था कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिय सभी विद्यालयों के शिक्षकों एक बार प्रशिक्षण अवश्य करा दिया जाए।
Read More »सभी नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठानों, सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा लगाकर सेल्फी करें अपलोड: डीएम
⇒जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई पंच प्रण की शपथ
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाने के साथ जनपद में हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की श्रृृंखला प्रारम्भ हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कलैक्ट्रेट के कर्मियों को हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाईं, जिसमें सभी ने एक स्वर में हाथ उठाकर शपथ लेते हुए कहा कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।