Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 55)

मुख्य समाचार

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी हनुमान जलाशय से हनुमान रोड सरक्यूलर रोड चौकी गेट तक डाली गई पाइपलाइन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट से उनके कार्यालय पर मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2019-20 में हनुमान जलाशय रामलीला ग्राउंड से हनुमान रोड सरक्यूलर रोड चौकी गेट तक जल निगम के द्वारा लाखों रुपए धन खर्च करके जिला जल परियोजना के तहत पानी की पाइपलाइन का विस्तार कार्य किया गया था। पाइप लाइन डलने के तुरंत बाद से ही पाइप लाइन टूूटना शुरू हो गयी। नगर निगम के द्वारा सैकड़ो बार पाइपलाइन को मरम्मत कराकर लाखों रुपए पाइपलाइन सुधार कार्य में व्यय किए गए, लेकिन पाइपलाइन सुधार कार्य में कोई गुणवत्ता नहीं मिली। पेयजल के लिए जो डाली गई पाइपलाइन भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई तथा नगर निगम के द्वारा एक नई पाइपलाइन डालने के लिए 25 लाख रुपए का टेंडर करके शुरू कर दिया गया, जो कि गलत है।

Read More »

राजकीय शिक्षक संघ ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नेतृत्व में शिक्षको ने खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अनियमित रूप से पदोन्नति कोटा बढ़ाए जाने एवं विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उ.प्र सरकार के नाम एक ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा है। जिसमें जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाया। ज्ञापन देने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र सिंह, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव यादव, उदयपाल सिंह, डॉ सुधीर कुमार

Read More »

सेल्फ डिफेंस क्लासेस के जरिए बालिकाओं को बनाया जा रहा है वीरांगना

फिरोजाबाद। सेल्फ डिफेंस क्लासेस के जरिए शहर की बच्चियां वीरांगनाएं बन रही हैं। ओम हॉस्पीटल के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं औरा आरिनी फाउंडेशन के साथ संयुक्त तत्वावधान में हॉस्पीटल के स्टाफ व अन्य किशोरियों के लिए सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला प्रांरभ की गई है।
इस अभियान के शुभारंभ करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष और ओम हॉस्पीटल की संस्थापक डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने कहा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। हमारी कोशिश यह है कि महिलाएं और बच्चियां स्वयं भी सशक्त बनें। हम ऐसा वातावरण निर्मित करना चाहते हैं जहां किसी विपरीत परिस्थिति में महिलाएं और बच्चियां खुद अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हों। इसलिए हमने इस अभियान की शुरुआत की है।

Read More »

व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है: पुलिस अधीक्षक

चन्दौली। यातायात जागरूकता माह-2024 का शुभारंभ पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए, पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है साथ ही प्रत्येक माता-पिता एवं अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।

Read More »

दिशा की बैठक में शामिल होने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुबह करीब 10 बजे वह लखनऊ से बछरावां होते हुए अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए निकले। यहां सबसे पहले मार्ग में बछरावां स्थित चुरुवा मंदिर पर रुककर उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचकर शहीद चौक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रायबरेली। वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण के निधन के उपरान्त रायबरेली क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन किया गया। स्वर्गीय पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का निधन हृदय गति रूक जाने से गत 25 अक्टूबर को हो गया था। स्व. कर्ण प्रदेश महामंत्री उपज संगठन की रीढ़ की हड्डी थे। जिससे संगठन के साथ-साथ रायबरेली जनपद में उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। इसी क्रम में रायबरेली के पत्रकार, समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शिव नारायण सोनी द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता रवीन्द्र सिंह ने राधेश्याम लाल कर्ण के निधन पर अपनी संवेदनाये प्रकट की और कहा कि रायबरेली में कर्ण जी के निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपायी आसान नहीं होगी। समाज सेवी राकेश सिंह भदौरिया ने स्व. कर्ण को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेसी नेता दिनेश शुक्ला ने कहा कि स्व. कर्ण एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और प्रायः पत्रकार हितों के बारे में सोचा करते थे। मिंलिद द्विवेदी ने इस अवसर पर स्व. कर्ण को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा पत्रकार हितो में किये गये कार्याे के बारे में बताया और कहा कि स्व. कर्ण ने अपना पूरा जीवन पत्रकारहित को समर्पित कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार उपमेन्द्र सिंह ने स्व. कर्ण के सरल स्वभाव के बारे मे बताया और कहा कि कोई भी पत्रकार अपनी समस्या लेकर पहुॅचता था तो उसका निदान उनके पास हो जाता था।

Read More »

हर वर्ग को जोड़कर पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराएं कार्यकर्ताः ऋषिपाल

फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता सत्यापन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला सत्यापन प्रभारी ऋषि पाल सिंह एमएलसी ने बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने और सक्रिय सदस्यता पर चर्चा करते हुए कहा कि एक बार फिर इस कार्य में भाजपा के पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों व सदस्यता अभियान के संयोजकों अब नई ऊर्जा के साथ लगना है। भाजपा का सक्रिय सदस्य हर वर्ग एवं हर कार्य से जुड़े लोगों को सदस्य बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज सक्रिय सदस्यता अभियान के अंर्तगत भाजपा की सक्रिय सदस्यता हर कार्यकर्ता को देश और समाज के निर्माण के लिए काम करने का अवसर देती है।

Read More »

एसएसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजाबाद। एक नवंबर से यातायात माह शुरू हो गया है। दीपावली के त्योहार के बाद सोमवार को शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अब 30 नवंबर तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जो भी वाहन स्वामी यातायात के नियमों की अनदेखी करते हुए पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन परिसर में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न समााजिक संगठन और शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर दबरई होते हुए मक्खनपुर पहुंची और वहां से वापस सिविल लाइंस पहुंचकर समाप्त हुई।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा मेले में गोकना घाट की व्यवस्था कराए जाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। माँ गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं० जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आगामी तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा महोत्सव पौराणिक मेला का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट तहसील ऊँचाहार, जनपद रायबरेली में दिनांक 14,15 व 16 नवम्बर, 2024 तक लगेगा। जिसमें जिले का दूसरा सबसे बड़ा मेला दक्षिणी वाहिनी माँ गंगा जी महर्षि गोकर्ण जी एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकण तीर्थ गोकना घाट पर लगता है, इसमें तीन दिन में लगभग 10 से 11 लाख श्रद्धालूओं के गंगा स्नान करने व मेला देखने के लिए आने की संभावना रहती है। जिसमें हाइवे मार्ग से नजदीक होने के कारण रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी फतेहपुर, फैजाबाद, लखनऊ आदि जनपदों से लोग आते जाते हैं।

Read More »

यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हाथरस। सोमवार को पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन मे बीएलएस इण्टरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ रोड के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा यातायात माह 2024 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात रामप्रवेश राय व एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष कुमार तथा बीएलएस इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद रहे।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र, छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगो को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी।

Read More »