Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी यूपीएल के संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर नियमित रोजगार की मांगी गारंटी

एनटीपीसी यूपीएल के संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर नियमित रोजगार की मांगी गारंटी

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की सहयोगी संस्था यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ठेकेदार के अधीन न रखा जाए। वह सीधे कंपनी के अधीन काम करना चाहते हैं । यही नहीं कर्मचारियों ने यह भी कहा कि उनके ऊपर छटनी करके नौकरी से निकाल देने की तलवार हमेशा लटकती रहती है। इस व्यवस्था को समाप्त करके उन्हें नियमित रोजगार की गारंटी दी जाए। कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा के साथ परियोजना परिसर में रहने के लिए आवास भी दिया जाए। अपनी इन्हीं मांगों के समर्थन में शनिवार को संविदा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं गए और वह दिन भर परियोजना के मुख्य गेट पर रहकर अपनी मांग रखते रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी परियोजना प्रमुख को भेजा है।इस मौके पर प्रमुख रूप से पवन सिंह, विमल पांडेय, अर्जुन विश्वकर्मा, विकास कुमार, इंद्रजीत चौहान, नवनीत यादव, अनुज यादव, विजेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, गजाधर सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,कमल सिंह यादव, राजा सिंह, बृजेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद थे