रायबरेली। जिले के ऊंचाहार नगर पंचायत में संचालित एचडीएफसी बैंक और यूको बैंक की शाखाओं की एटीएम सेवाएं लंबे समय से बाधित चल रही हैं, जिससे आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। करीब 32 हजार की आबादी वाले इस नगर में एटीएम सेवा के बाधित रहने से खाताधारकों और अन्य उपभोक्ताओं को जन सुविधा केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जहां अतिरिक्त सहायता शुल्क भी देना पड़ता है।
एचडीएफसी बैंक की शाखा नगर के मध्य ऊंचाहार चौराहे और पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का एटीएम लंबे समय से रात्रि के समय बंद कर दिया जाता है, जिससे रात के समय पैसों की आवश्यकता पड़ने पर लोगों को परेशानी होती है।
वहीं नगर के दूसरे छोर पर अरखा फ्यूल स्टेशन के पास स्थित यूको बैंक की शाखा का एटीएम, जो पहले दिन-रात चालू रहता था, अब पिछले कुछ महीनों से दोनों समयों में बाधित है। एटीएम सेवा में रुकावट के कारण स्थानीय लोग खासकर आपातकालीन परिस्थितियों में परेशानी का सामना कर रहे हैं। इन दोनों बैंकों की एटीएम सेवाएं किन कारणों से प्रभावित हैं, इसको लेकर बैंक प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। नगरवासियों का कहना है कि रात के समय जब जन सुविधा केंद्र भी बंद हो जाते हैं, तब एटीएम ही एकमात्र सहारा होता है। ऐसे में बैंक प्रबंधन को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करते हुए एटीएम सेवाएं बहाल करनी चाहिए। स्थानीय नागरिकों और उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बैंक अधिकारी इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करें ताकि आमजन को सुगम और निर्बाध बैंकिंग सेवाएं मिल सकें।