Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुड़िया पूर्णिमा मेलें से पहले व्यवस्था की जा रहीं दुरुस्त

मुड़िया पूर्णिमा मेलें से पहले व्यवस्था की जा रहीं दुरुस्त

♦ एडीएम ने किया गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
मथुरा: जन सामना संवाददाता। एडीएम प्रशासन ने मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। जल निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत आदि विभागों को समय रहते व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत एडीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। कच्चे परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी डालने में तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के जेई राहुल शर्मा को दिए। जल निगम के अधिकारियों को नाला निर्माण और सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीओ राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ओम हरि वाजपेई, अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा, एक्स ई एन वीरेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी शुभम अग्रवाल, सहायक चिकित्सा अधिकारी सचिन शर्मा, जेई राहुल शर्मा, डीएफओ, एआरएम मदन मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।
टूटी पड़ी नालियां, परिक्रमा मार्ग पर बह रहा गंदा पानी
आन्यौर गिरिराज परिक्रमा मार्ग में नालियां टूटी पड़ी हैं। नालियों का गंदा पानी परिक्रमा मार्ग पर बह रहा है। गिरवर निकुंज के सामने गंदे पानी से उठती दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं। इस नगर पंचायत कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है।
‘‘मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।’’
-विजय शंकर दुबे, एडीएम प्रशासन