फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों लाइन लांस कम किये जाने एवं विद्युत चोरी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं को नए कनैक्शन हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विद्युत राजस्व एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने की योजना के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में स्थित इंटर कॉलेज, आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को सर्वे हेतु ऐसे परिवार जहाँ संयोजन नहीं है, उनको चिन्हीकरण करते हुये संयोजन लेने हेतु प्रेरित किया जाये। सर्वे के उपरान्त नये संयोजन हेतु 100 रू. इन्सेटिव के रूप में सम्बन्धित अधिशासी अभियंता द्वारा दिया जायेगा। विद्युत से सम्बन्धित आरसी की वसूली सुनिश्चित की जाये। 50 प्रतिशत से अधिक हाई लाइन लॉस वाले फीडरों पर बिजलेन्स की मदद से विद्युत चोरी रोकने हेतु कार्य किये जायें। हाई लाइन लॉस फीडरों के अवर अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इस माह में लाइन लॉस मानक के अनुरूप लायें। बैठक में दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी, संगीता सक्सेना, मुख्य अभियंता (वितरण), आगरा क्षेत्र प्रथम, आगरा, एनपी सिंह अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण), आनन्द प्रकाश, अधीक्षण अभियंता (शहरी), समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता, मौजूद रहे।